कम पैसों में शुरू करने वाले पांच सबसे बेहतर बिजनेस आइडिया।

कम पैसों में शुरू करने वाले पांच सबसे बेहतर बिजनेस आइडिया।: दोस्तों आपको भी पता है कि आप एक जॉब करके आप अमीर नहीं बन सकते हैं ऐसे में कई लोगों के मन में बिजनेस करने का ख्याल आता है लेकिन पैसों की कमी होने के कारण उनका ख्याल दिमाग में ही रह जाता है। अगर आपके साथ भी यही प्रॉब्लम है तो इसका निवारण हम आपको इस लेख में जरूर बताएंगे।

दोस्तों बहुत लोगों को कम जानकारी होने के कारण कई बिजनेस आइडिया के बारे में नहीं पता होता है। ऐसे में हम इस लेख में आपको 5 कम पैसों में शुरू करने वाले बिजनेस के बारे में बताएं हैं। आपको इनमें से किसी भी एक बिजनेस को करने के लिए मात्र कुछ पैसों की जरूरत पड़ेगी और आपको इससे अधिक मुनाफा होगा। तो आइए जानते हैं कम पैसों में शुरू करने वाले पांच सबसे बेहतर बिजनेस आइडिया के बारे में।

डेरी का बिजनेस

हम सबके घरों में डेयरी प्रोडक्ट्स आते हैं जैसे दूध, दही, पनीर, घी एक्सट्रा। ये चीजें हम किसी ना किसी डेयरी से ही लेकर आते हैं। जब आप ये प्रोडक्ट लेने डेयरी में जाते हैं तो माइंड में ये बात जरूर आती होगी कि बिजनेस है तो अच्छा। तो आप अगर ये डेयरी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम इसमें होने वाले इन्वेस्टमेंट की नॉलेज आपको दे रहे हैं। डेयरी का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा नहीं 50000 से 80000 रुपए की नीड होती है।

आप इस बिजनेस को चाहे तो घर से शुरू कर सकते हो, लेकिन कोई शॉप लेना ज्यादा अच्छा होगा। डेयरी का बिजनेस कभी न बंद होने वाला बिजनेस है और इसके प्रोडक्ट्स का यूज हर घर में होता है। आप अपनी कॉलोनी में भी एक छोटी सी शॉप लेकर ये बिजनेस शुरू कर सकते हो। इससे आपको पर मंथ 25000 से 30000 तक की कमाई हो जाएगी। अगर आप डेयरी प्रोडक्ट्स की होम डिलीवरी करने लगते हो तो आपका ये प्रॉफिट बढ़कर ₹50,000 पर मन तक हो सकता है। 

फैंसी चूडिय़ों का बिजनेस

चूड़ियां इंडियन वुमन्स के मेकअप का सबसे खास पार्ट है। आपने खुद नोटिस किया होगा कि अच्छी और बढ़िया दिखने वाली चूड़िया खरीदने के लिए लेडीज कितनी दूर दूर तक शॉपिंग करने जाती हैं। चूड़ी पहनना हमारे कल्चर का भी पार्ट है इसलिए इसकी सेल अच्छी है और हर सीजन में ये बिकती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास ₹1 लाख होने चाहिए। इतने इन्वेस्टमेंट में इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आप पर मंथ 25000 से 30000 तक कमा सकते हो। चूड़ियों को बनाने के बाद आप डायरेक्ट इसे दुकान में सेल कर सकते हो या फिर ऑनलाइन तरीके से आप डायरेक्ट इसे कस्टमर्स तक पहुंचा सकते हो। 

पापड़ बनाने का बिजनेस 

पापड़ हमारे खाने का इंपॉर्टेंट पार्ट है। हर कोई इसे खाना पसंद करता है और ये घरों में यूज होने वाली चीज है। यानि कि मार्केट में इसकी डिमांड अच्छी खासी है। जितनी इसकी डिमांड है उसके अकॉर्डिंग पापड़ बनाने का बिजनेस काफी प्रॉफिट देने वाला बिजनेस है। अगर आप स्मॉल स्केल पर इस बिजनेस को स्टार्ट करते हो तो आपको ₹50,000 इनवेस्ट करने होंगे।

इसके बाद आप घर में पापड़ बनाकर मार्केट में अपने आसपास की ग्रॉसरी स्टोर में सप्लाई कर सकते हो। लिज्जत पापड़ का नाम तो आपने सुना ही होगा। वो भी ऐसे स्मॉल स्केल पर शुरू किया गया एक बिजनेस था, जो आज बढ़िया प्रॉफिट बना रहा है। इस बिजनेस में आपको 30 से 40% तक का डायरेक्ट प्रॉफिट होता है। यानी आप हर महीने 25000 से 30000 रुपए तक आसानी से आर्म कर सकते हैं। 

मूर्ति बनाने का बिजनेस 

हम सब के घरों में भगवानों की मूर्तियां रखी हुई होती हैं। अलग अलग भगवानों की अलग अलग मूर्तियां रखकर हम पूजा करते हैं। ऐसे में ये मूर्ति का बिजनेस हमारे कंट्री में खूब चलता है और लोग इससे अच्छा प्रॉफिट कमाते हैं। ये एक सर्विस बेस्ट बिजनेस है इसलिए इसमें लॉस होने के ज्यादा चांसेज नहीं हैं। इस बिजनेस को आप ₹5,000 तक के स्मॉल इन्वेस्टमेंट के साथ स्टार्ट कर सकते हो।

अगर आप दिन में 20 मूर्तियां बनाते हो और एक मूर्ति में आप ₹100 भी बचा रहे हो तो आपकी डेली इनकम ₹2,000 होती है। अगर सेल कोई खास नहीं भी हुई तो इस बिजनेस में आप पर मंथ 40000 से 50000 तक ईजिली कमा सकते हो। मूर्तियां बेचने के लिए आप अपने सिटी के शॉप्स से कांटैक्ट कर सकते हो और इसके अलावा ऑनलाइन भी सेलिंग की जा सकती है। यानि यह एक प्रॉफिट वाला बिजनेस है। 

टिफिन सर्विस का बिजनेस। 

जब हम घर से बाहर स्टडी या जॉब के लिए जाते हैं तो घर के खाने को बहुत मिस करते हैं। बेस्ट क्वालिटी का फूड हमारी फर्स्ट प्रायोरिटी में होता है। ऐसे में हम देखते हैं अपने आसपास कोई टिफिन सेंटर और वहां से खाना मंगाने लग जाते हैं। टिफिन सर्विसेज अपने आप में बहुत बड़ा बिजनेस है। स्मॉल इनवेस्टमेंट के साथ स्टार्ट होने वाला यह बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है। ये बिजनेस आप अपने घर में भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको 20000 से 25000 रुपये इन्वेस्टमेंट करने होंगे।

इस बिजनेस में आपके रेगुलर कस्टमर व स्टूडेंट होते हैं, जो बाहर रहकर स्टडी कर रहे होते हैं। टिफिन में अलग अलग मेन्यू, बढ़ियां टेस्ट और हाईजीन मेंटेन करके आप स्टूडेंट्स को अट्रैक्ट कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको मार्केटिंग से ज्यादा फूड क्वालिटी पर ध्यान देना होगा। अगर आपकी फूड क्वॉलिटी अच्छी हुई तो इसकी मार्केटिंग खुद ब खुद हो जाएगी। इस बिजनेस से आप पर मंथ 15000 से 20000 रुपये तक ईजिली और कर सकते हो।

FAQ:

फैंसी चूड़ियों का बिजनेस खोलने में कितना पैसा लग सकता है?

अगर आप छोटे स्तर पर फैंसी चूड़ियों का बिजनेस करते हैं तो आपको तकरीबन ₹50000 लग सकता है।

पापड़ बनाने का बिजनेस में कितना परसेंट का फायदा होता है?

पापड़ बनाने का बिजनेस में आपको 30 से 40 परसेंट का डायरेक्ट फायदा होता है।

मूर्ति बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे लगते है?

मूर्ति बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मात्र ₹5000 की जरूरत पड़ती है।

निष्कर्ष:

ये कुछ ऐसे 5 बिजनेस आइडिया है जिसे आप कम पैसों में शुरू कर सकते हैं। यह स्मॉल स्केल पर शुरू किए जा सकते हैं। इन आइडियाज की हेल्प से आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो। ये वो बिजनेस है जिनमें आपका कोई ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं होगा और बढ़िया अर्निंग भी हो जाएगी। तो आप हमें कमेंट करके बताये कि कौन सा बिजनेस आपका पसंदीदा है और आप किस बिजनेस आइडिया को जल्द से जल्द शुरू करने वाले हो। लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे जरूर शेयर करे। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत धन्यबाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।