एटीएम लगवाकर बिज़नेस कैसे करें?

एटीएम लगवाकर बिज़नेस कैसे करें?: आज कल एक बिजनेस बहुत मुनाफा दे रहा है। उस बिजनेस का नाम है एटीएम लगवाने का बिजनेस। अगर आपके पास घर में खाली जगह है तो आप अपने घर के बाहर एटीएम लगाकर प्रति महीने अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं। हर कोई अपने घर के बाहर या खाली पड़ी जमीन पर एटीएम लगवाना तो चाहते हैं लेकिन जानकारी के आभाव में बस मन की बात मन में ही रख लेते हैं। लेकिन आज के लेख को पढ़ कर आपको एटीएम लगवाने की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। तो आप अगर एटीएम लगवाने की पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो आपको यह लेख पूरा तक ज़रूर पढ़ना चाहिए।

आज के लेख में हम आपको एटीएम लगवाने की पूरी जानकारी देंगे जिसमें हम बताएंगे जरूरी इंतजाम क्या क्या लगेंगे, ऑनलाइन कैसे आवेदन करें, कौन सी कंपनी है। अगर आप एटीएम लगवाना चाहते तो उसकी शर्तें क्या है? कुल एटीएम लगवाने में लागत कितनी आएगी, कमाई कितनी आएगी। साथ में ही हम आपको बताएंगे एटीएम लगाने में सावधानी क्या रखना चाहिए। तो इस तरीके से पूरी जानकारी आपको हम इस लेख में देने वाले हैं। 

एटीएम लगवाने के लिए जरूरी इंतजाम क्या क्या करने पड़ेंगे। 

दोस्तों पहली इंतजाम तो यही है कि आपके घर के बाहर या फिर आपका जहां पर भी जगह है वह खाली होनी चाहिए और उसमें एक दुकान होना चाहिए तो वह 60 से 80 स्क्वायर फीट में आप एटीएम लगवा सकते हैं। वह जगह कितनी लगेगी इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कौन सी कंपनी का एटीएम लगवा रहे हैं। तो पहला जरूरी इंतजाम तो आपकी जगह ही है और दुकान है उसमें। 

एटीएम लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

तो दोस्तों भारत में एटीएम लगाने वाली मुख्य कंपनी की अगर बात करें तो टाटा इंडिका है, मुथुट है, पेटीएम बन और प्रमुख जो बैंक रहते हैं उनके द्वारा लगाया जाता है और अगर वह एटीएम लगवाना चाहते हैं तो कई बैंक न्यूज पेपर में इश्तेहार देते हैं। न्यूज पेपर में देते हैं एडवरटाइजमेंट तो वहां से आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

तो अगर आप एटीएम लगाना चाहते हैं तो आपको इन कंपनी के ऐड या फिर इनके आसपास के जो भी बैंक हैं आपके वहां से संपर्क करना होगा। आप ऑनलाइन फॉर्म भरकर उसके साथ आपकी दुकान का वीडियो बनाकर उसके फोटो आपको देने होंगे या फिर किसी जो पर्टिकुलर बैंक है वहां से भी आप संपर्क कर सकते हैं। 

एटीएम लगवाने के लिए जरूरी शर्तें क्या क्या होती है।

तो जगह का चुनाव कंपनी और बैंक द्वारा किया जाता है क्योंकि वह प्राइम लोकेशन पर जगह का चुनाव करते हैं या फिर आपके आसपास कोई सा एटीएम नहीं होना चाहिए। 24 घंटे बिजली का कनेक्शन होना चाहिए और दूसरा एटीएम जो भी उसके आसपास दूरी 100 से 200 मीटर तक। कई बैंक यह निर्धारित करते हैं कि आपके आसपास कोई दूसरा एटीएम नहीं होना चाहिए। समय का एग्रीमेंट द्वारा बैंक और कंपनी के द्वारा किया जाता है कि हम इतने साल के लिए एटीएम लगवा रहे हैं। आदि शर्तें हो सकती है जोकि आप उस कंपनी के साथ एग्रीमेंट करेंगे। तब आपको सब कुछ बता दिया जाएगा। 

एटीएम से पैसे कमाने के तरीके।

तो दो तरीके होते हैं दोस्तों या तो आप अपनी दुकान पर किराए पर लगा दें वहां से पैसे कमा सकते हैं। दूसरा तरीका यह होता है कि आप आपने एटीएम लगवाया है तो कितने ट्रांजेक्शन हो रहे हैं। उस हिसाब से आपको पैसे दिया जाता है। कई लोग जैसे कि 100 ट्रांजेक्शन पर आपको 40,000 या 30,000 दे दिया जाता है तो इस तरीके से दो तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं। 

एटीएम लगाने में कुल कितनी इन्वेस्टमेंट होगा।

तो आपको अपने घर या फिर खाली पड़ी जो भी जमीन है वहां पर एक कंपनी के हिसाब से दुकान बनानी होगी। जिसका खर्चा आप देख सकते हैं। आपके हिसाब से 2 से 3 लाख रुपए हो सकता है तो यही खर्च आएगा। दोस्तों इसके अलावा खर्च अगर आपको देखना है तो कंपनी खुद एग्रीमेंट में लिखती है कि आपका यह खर्च होगा और हम यह देंगे तो इस तरीके से आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी। 

एटीएम लगवाने में कुल कितना प्रॉफिट होगा।

तो अगर आप दुकान किराए पर देते हैं पहले इस पर बात कर लेते हैं तो 10000 से 50000 रुपए प्रति महीने तक आपको किराया मिल जाएगा। आप आपकी दुकान दे देते हैं। एटीएम कंपनी खुद लगाकर चली जाएगी। आप उसका किराया लेते रहिए। यह कई बड़ी बड़ी सिटीज में 40,000 या 50,000 की लोकेशन पर डिपेंड करता है।

आप कौन सी लोकेशन पर लगवा रहे हैं? दूसरा तरीका है प्रति ट्रांजेक्शन पर पैसा। जैसे कि प्रति अगर आप हंड्रेड ट्रांजेक्शन करते हैं तो कोई कंपनी 40,000 देती है। मानकर चलिए कि 10 ट्रांजेक्शन हो रहे हैं तो 30,000 देती है प्रति महीने। तो इस तरीके से पढ़े। अगर आपके 100 ट्रांजेक्शन हो रहे हैं तो प्रति महीने आप 40,000 तक की कमाई कर सकते हैं। 

एटीएम लगाने से पहले सावधानियां।

दोस्तों आजकल लोग आपसे फ्रॉड ज्यादा करते हैं। आपसे पैसे डलवाकर फिर फोन भी नहीं उठाते हैं। इसलिए आप सबसे पहले जिस भी कंपनी से आपको बात चल रही है। जिस भी कंपनी का आप एटीएम लगवाना चाहते हैं, उनसे पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उनके मालिक के पास आप विजिट कर सकते हैं।

उन्होंने कहां कहां पर एटीएम लगवाएं, वहां पर भी आप जा सकते हैं तो कंपनी के साथ जो भी एग्रीमेंट है उसको ध्यान से पढ़ें। जहां पर भी एटीएम है वह पूरी जानकारी प्राप्त करें। उसके बाद ही इस बिजनेस को स्टार्ट करें। तो पूरी जानकारी लेकर अगर आप स्टार्ट करेंगे जैसे कि मार्केट का स्कोप क्या है, डिमांड क्या कंपनी का प्रोफाइल का है। जगह का चुनाव तो आप कभी भी इस बिजनेस में धोखा नहीं खाएंगे।

FAQ:

एटीएम लगवा कर बिजनेस शुरू करने में कितना प्रॉफिट होगा?

एटीएम लगवा कर बिजनेस शुरू करके आप महीने का 10000 से 50000 कमा सकते हैं।

एटीएम लगाने में कुल कितना इन्वेस्टमेंट होता है?

आपको कंपनी के अनुसार एक दुकान भरवाने होगी जिसके लिए 2 से 3 लाख लग सकता है।

एटीएम खोलने के लिए कितना जगह चाहिए?

एटीएम खोलने के लिए 60 से 80 स्क्वायर फीट की जगह चाहिए।

निष्कर्ष:

इस तरीके से हमने आपको एटीएम लगवा कर किस तरीके से पैसे कमाएं इस बिजनेस की पूरी जानकारी दी है। दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस का तरीका है जिसे आपको बस एक बार शुरू करना है और इसके बाद यह आपको खुद से ही पैसा देता रहेगा। लोगों के पास इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है जिसके कारण वह यह चीज नहीं कर सकते हैं, ऐसे में हमने इसकी पूरी जानकारी दी है जिसके मदद से आप यह बिजनेस आराम से शुरू कर सकते हैं। स्नेह के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।