वर्मी कम्पोस्ट या केचुआ खाद का बिज़नेस कैसे करें?

वर्मी कम्पोस्ट या केचुआ खाद का बिज़नेस कैसे करें?: आज खेती से जुड़े बिजनेस सबसे ज्यादा चल रहे हैं, क्योंकि एक तो उनमें लागत कम आती है और दूसरा खेती से जुड़े बिजनेस की डिमांड बढ़ने लगी है। वर्मी कंपोस्ट, केंचुआ खाद के बिजनेस में भी कई लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं और केंचुआ खाद के इस्तेमाल से खेती की पैदावार में बहुत बढ़ोतरी हुई है। इसलिए आज केंचुआ खाद की मांग बहुत बढ़ी है। आप भी केंचुआ खाद के इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और घर बैठे लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं।

आज के लेख में हम आपको केंचुआ खाद के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। जिसमें हम आपको बताएंगे कि वर्मी कंपोस्ट खाद क्या है, इसके उपयोग क्या है, क्या इसका स्कोप है? क्या डिमांड है। इसको बनाने के लिए जरूरी इंतजाम क्या क्या लगेंगे? क्या बनाने की विधि है? कितनी लागत आएगी, कितनी कमाई आएगी? तो इस तरह से हम आपको इस एक वीडियो में वर्मी कंपोस्ट की एटूजेड पूरी जानकारी देने वाले हैं। 

वर्मी कम्पोस्ट या केचुआ खाद क्या है?

तो वर्मी कंपोस्ट जिसे हिन्दी में दोस्तो केंचुआ खाद के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रकार का जैविक खाद उर्वरक है जो कि केंचुओं और अन्य प्रकार के कीटों के द्वारा जैविक अपशिष्ट पदार्थों को विघटित करके बनाया जाता है। मतलब केंचुआ क्या करते हैं कि पत्तियां वगैरह को खाते हैं। फिर वो जो निकालते हैं वही वर्मी कंपोस्ट या केचुआ खाद के नाम से जाना जाता है। और दोस्तो यह फसल के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें कई प्रकार के सोच पोषक तत्व जैसे कि नाइट्रोजन होता है, कैल्शियम होता है, पोटाश होता है, फास्फोरस होता है जैसे आवश्यक तत्व बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते हैं।

इसलिए जो केमिकल वाला उर्वरक होता है उसकी तुलना में आजकल वर्मी कंपोस्ट ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है क्योंकि इसमें पोषक तत्व बहुत ज्यादा होते हैं, जो हमारे खेतों के लिए। साथ में खेतों में खड़ी फसल के लिए बहुत अच्छे और लाभदायक होते हैं। तो वर्मी कंपोस्ट का उपयोग खेतों में उपज बढ़ाने, खेतों की उपजाऊ क्षमता बढाने के लिए किया जाता है और यही इसका मेन उपयोग है।

वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस का स्कोप और डिमांड कितना है?

दोस्तों आज पूरे भारत में ऑर्गेनिक खेती की धूम मची। हर कोई ऑर्गेनिक खेती करना चाहता है और आज इंसान शुद्ध और बिना किसी केमिकल के उपाय फल, फसल, सब्जी, फल, अनाज आदि खाना चाहता है। इसलिए वर्मी कंपोस्ट के मार्केट में बहुत ज्यादा स्कोप और डिमांड है। आप वर्मी कंपोस्ट बनाकर इस बिजनेस को बेझिझक चालू कर सकते हैं। 

वर्मी कंपोस्ट बिजनेस के लिए जरूरी इंतजाम क्या क्या होंगे। 

तो दोस्तों पहला इंतजाम है जगह जगह अगर छायादार जगह हो तो इससे वर्मी कंपोस्ट बनाने में काफी अच्छी हेल्प मिलती है। साथ में ही वह जगह नाम हो दूसरी आपको जरूरत पड़ेगी पानी की। दोस्तों इसके अलावा आपको खेत की जरूरत पड़ेगी और सुविधानुसार 3 से 4 मीटर का भी गड्ढा बना सकते हैं। यहां पर प्लास्टिक का बॉक्स बना सकते हैं। लकड़ी का बॉक्स भी बना सकते हैं। साथ में प्लास्टिक का बॉक्स मार्केट से भी खरीद सकते हैं। एमेजॉन से खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। साथ में अब अगला आपको प्रोडक्ट जिसकी जरूरत पड़ेगी वह गोबर की खाद।

इसके अलावा दो तो सूखे कार्बनिक पत्ते, खेतों से निकला हुआ घास, कचरा यह सब भी आपको लगने वाले हैं। अगर आप गड्ढे बनाकर केंचुआ खाद बना रहे हैं तो छोटे छोटे कंकर, पत्थर, गड्ढे को थोड़ा थोड़ा भरने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं। उसके ऊपर थोड़ी सी मिट्टी या बालू का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। भरने के लिए और उसके ऊपर आप गोबर या पत्ती वगैरह डाल सकते हैं। तो इस तरीके से इतने सारे इंतजाम अगर आप कर लेंगे जो कि आप आसानी के साथ आपके घर से, आपके खेत से, आपके गांव से मिल जाएगा तो यह सब आपको इंतजाम करने पड़ेंगे। 

वर्मी कंपोस्ट किस तरीके से बनाया जाता है। 

तो दोस्तों केचुआ खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको गड्ढा या प्लास्टिक का बॉक्स या लकड़ी का बॉक्स है जिसमें आपको पानी की निकासी की व्यवस्था भी नीचे करनी होगी। उस बॉक्स को लेते हैं उस बॉक्स में अगर आप नीचे अगर कंकड़ पत्थर यह सब मिट्टी वगैरह डालना चाहे तो थोड़ा सा आप डाल सकते हैं कुछ चेंज में। इसके बाद आपको उसमें पानी से भर सकते हैं। दोस्तों फिर उसमें गोबर डालेंगे। दोस्तों जो भी आप केंचुआ लाए वह केंचुआ डाल देंगे और उसके ऊपर से आप दो तो सूखे पत्ते डाल देते हैं।

आप क्या करना आपको डेली हर रोज थोड़ा थोड़ा पानी डालना है जिससे कि नमी की मात्रा बनी रहे और यह प्रक्रिया आपको हर एक महीने तक चलती रहनी चाहिए। हर सप्ताह आपको थोड़ा थोड़ा पानी डालना है। धीरे धीरे दोस्तों आप देखेंगे कि आपका वर्मी कंपोस्ट तैयार होता जाएगा और लगभग 40 से 45 दिनों के बाद आपका खाद पूरी तरीके से तैयार हो जाएगा जो कि आपके खेतों में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध। साथ में आप उनकी पैकेजिंग करके मार्केट में भी बेच सकते हो। तो इस तरीके से आप कि आपका वर्मी कंपोस्ट बन जाएगा। 

वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस में लागत कितनी आएगी? 

आप इसको छोटे लेवल पर शुरुआत करना चाहते हैं तो आप बहुत छोटे स्तर पर कर सकते हैं। अपने घर से शुरुआत कर सकते हैं। तो इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जिन चीजों की भी जरूरत होती है वह आसानी के साथ मिल जाती है और बहुत ही कम लागत में मिल जाती है। इसलिए वर्मी कंपोस्ट बिजनेस को आप कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं। तो अगर देखा जाए तो आप वर्मी कंपोस्ट का अगर प्रति किलो भी आप बनाते हैं। दोस्तों वर्मी कंपोस्ट तो 3 से 4 रुपए की लागत आती है जो कि मार्केट में उपलब्ध खादों की तुलना में बहुत ही कम है। 

वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस में कितना कमाई कर सकते हैं। 

आखिर अगर आप वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो अगर आप इसकी कमाई की बात करें तो मार्केट में वर्मी कंपोस्ट काफी डिमांड है। इसलिए अच्छी कीमत पर बिकता है और आज मार्केट में वर्मी कंपोस्ट की कीमत ₹8 से ₹20 प्रति किलो है। इस हिसाब से अगर आप एक टन भी जब वर्मी कंपोस्ट ज्यादा डेली तैयार करते हैं तो प्रति दिन का लगभग ₹8000 से ₹20,000 तक की कमाई कर सकते हैं। तो इतना ज्यादा बेनिफिट आप इस वर्मी कंपोस्ट के बिजनेस में कमा सकते हैं।

FAQ:

वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस आप आसानी से 20,000 से 30,000 तक खोल सकते हैं।

वर्मी कंपोस्ट बिजनेस में कितना कमा सकते हैं?

वर्मी कंपोस्ट बिजनेस में अब प्रतिदिन 5000 से 6000 कमा सकते हैं।

1 किलो वर्मी कंपोस्ट की कीमत कितनी है?

 1 किलो वर्मी कंपोस्ट की कीमत ₹10 से ₹20 के बीच में है।

निष्कर्ष:

दोस्तों इस लेख में हम आपको यह बताएं हैं कि वर्मी कंपोस्ट यहां की दुआ खाद का बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों आपको बता देती है बहुत ही कम लागत में शुरू करने वाला बिजनेस है जो कि आप अपने घर में रहकर भी शुरू कर सकते हैं। गांव में भी यह बिजनेस अधिक चलता है। अगर आप अपने घर से कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस बिजनेस के बारे में एक बार जरूर सोचें। आशा करता हूं कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।