रीपर बाइंडर मशीन खरीद कर बिज़नेस कैसे करें?

रीपर बाइंडर मशीन खरीद कर बिज़नेस कैसे करें?: भारत देश कृषि के क्षेत्र में आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है क्योंकि यह समय की बचत कर रहा है। साथ में श्रमिकों की भी बहुत कमी आ रही है। तो आज एक ऐसी मशीन के बारे में मैं बताना चाहता हूँ जिस मशीन को लेकर आप ₹12,000 प्रतिदिन कमा सकते हैं। एक ऐसी मशीन के बारे में मैं आपको बताने वाला हूं जो आपकी फसल को काट भी देगी, प्लस गट्ठा भी बना देगी और बहुत ही कम डीजल खाती है साथ ही बहुत ही कम समय लेती है।

आज अगर देखा जाए तो मौसम की मार जब पड़ती है तो हम लोगों के समय का महत्व पता चलता है कि अगर समय रहते हमारी फसल नहीं काटी तो मौसम का कितना इफेक्ट पड़ता है और साथ में ही यह मशीन से अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। मतलब स्वयं भी अपने घर के लिए मशीन आप ले सकते हैं या फिर इस मशीन के साथ आप बिजनेस भी कर सकते हैं। दोस्तों हम बात क्कर रहे रीपर बाइंडर मशीन के बारे में जो कि आपकी गेहूं या दूसरी फसल को काटकर गत्ता भी आसानी के साथ बना देती है। अगर आप

रीपर बाइंडर है क्या? 

जो सतह रहती है, समतल रहती है जो फसल की वहां से पाँच सेंटीमीटर ऊपर से काटता है, इससे क्या होता है कि भूसा जो टूटा रहते हैं। अगर आपने देखा वह हार्वेस्टर जो काटता है वह नीचे से काटकर 30 सेंटीमीटर ऊपर से काटता है जिसके कारण क्या रहता टूटे रह जाते हैं। जिसके कारण आपका भूसा भी कम बनता है। साथ में उसको खत्म करने के लिए उस नरवाई को जलाते हैं जिससे आपके जो खेत है उसके पोषक तत्व और जो जितने भी उसमें जीव जंतु रहते हैं वह सब मर जाते हैं और वह कहीं ना कहीं आपके खेत की उपजाऊपन को भी कम कर देते हैं।

तो इसलिए हार्वेस्टर से अगर आप कटवाते हैं तो कहीं ना कहीं आपको बहुत सारे आदर्श जॉब भी काम भी करने पड़ जाते हैं। लेकिन यह रीपर बाइंडर की हेल्प से आप आसानी के साथ काट सकते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि इसको एक ऑपरेटर की हेल्प से आप चला सकते हैं और ज्यादा कुछ ऐसा चलाने के लिए भी आपको कुछ ट्रेनिंग लेने की जरूरत नहीं है। आसानी के साथ यह काट देता है और साथ में गत्ते भी बना देता है। उसके बाद आप थ्रेसिंग करके इसकी कटाई कर सकते हैं। मशीन की बात करें तो रीपर एक बीघा लगभग एक घंटे में आपको काट देता है।

मतलब एक बीघा में फसल खड़ी है तो उसको एक घंटे में लगभग काट देता है। अगर इसमें कितना डीजल खाता है तो एक घंटे में लगभग एक लीटर डीजल भी खाता है। और सबसे अच्छी बात यह है कि कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो कंपनियां क्या कर रही है कि आप रीपर बाइंडर की तरह तो इस्तेमाल कर ही सकते हैं, साथ में इससे जो आपकी खड़ी फसल है, जिसको आपने लगाया और एक दो महीने बाद आपको उसमें स्प्रे करना है तो स्प्रे करने के काम में भी। यह जो रीपर बाइंडर है यह उपयोग में आ सकता है। 

रीपर बाइंडर कैसे खरीदें?

इसको दो तरीके से आप खरीद सकते हैं। पहले आप खरीद सकते हैं सब्सिडी लेकर। अलग अलग राज्यों की अलग अलग सब्सिडी स्कीम है। भारत सरकार की भी सब्सिडी स्कीम है तो आप वहां से भी खरीद सकते। ऑनलाइन पोर्टल दिए हैं। आप ऑनलाइन जाकर अप्लाई कर दें। जब भी आपका नंबर आएगा आपको बता दिया जाएगा या फिर आप डायरेक्ट कंपनी से भी खरीद सकते हैं।

दोस्तों अगर आप डायरेक्ट कंपनी से खरीदते हैं तो आपको जैसे साढ़े 3 लाख का रीपर बाइंडर आ रहा है तो साढ़े 3 लाख का ही लेना पड़ेगा। लेकिन सब्सिडी से हेल्प यह मिलता है कि अगर साढ़े 3 लाख का आ रहा है तो 1 लाख सब्सिडी गवर्नमेंट दे देती है और आपको ढाई लाख में रीपर बाइंडर आ जाएगा। तो इस तरीके से सब्सिडी से अगर आप खरीदे तो तो ज्यादा फायदा है। 

रीपर बाइंडर बिजनेस में टोटल लागत।

टोटल लागत को हमने दोस्तों दो भागों में बांटा है। पहला है आपका फिक्स, दूसरा है वर्किंग। फिक्स ऐसा हमने भाग को बांटा है जो कि आपको एक ही बार खर्च होगा जैसे कि रीपर बाइंडर। मानकर चलिए आपने सब्सिडी की सहायता से खरीदा जो कि ढाई लाख रुपये का आ गया तो एक ही बार खर्च होना है। अब हम वर्किंग जो आपका खर्चा आएगा, उसके बारे में बात कर लेते हैं। वर्किंग में आपको ऑपरेटर का खर्च आएगा, डीजल का खर्चा आएगा या फिर आपने अगर जो रीपर बाइंडर ढाई लाख का खरीदा, इसका लोन लिया है तो उसका पार्ट पर मन का ईएमआई आएगा। यह तीन तरीके के खर्चे तो ऑपरेटर 10000 में मानकर चलता हूं।

आपके स्थान के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। थोड़ा सा एक 2000 कम ज्यादा हो सकता है तो उसको हम 10,000 को पार्टी में कन्वर्ट कर लेते हैं। वह लगभग ₹300 मानकर चलते हैं कि ₹300 परडे हो रहा है। अगर हम बात करें तो एक जो आपका रीपर बाइंडर है वह अगर हम दिन के 8 से 12 घंटे चला सकते हैं। लेकिन मैं एग्जांपल के लिए ले रहा हूं कि आठ घंटे आप चलाते हैं। हमें पता है कि एक घंटे में एक लीटर खाता है। हर कंपनी का अलग अलग रहता है। कोई 1.2 लीटर खाता एक घंटे में कोई 1 लीटर खाता है। कोई वन से कम भी खाता है।

मतलब डीजल पर खर्च ₹520 हुआ है और ऑपरेटर पर अभी हमने देखे तो ₹300 खर्च हो रहे हैं। अब हम मानकर चल की ₹200 पर आपका ईएमआई आता है। यह ₹200 परडे बता रहा हूं मैं महीने का थोडा आप लगा लीजिए ढाई लाख का अगर आपने लोन लिया तो कितना ईएमआई आएगा। तो इस तरीके से ₹1,000 परडे आपका खर्चा रहा। तीनों को मिलाते हैं ₹300। आपको ऑपरेटर का खर्च मिला लिया। डीजल का खर्च हमने 520 मिला लिया। इसके अलावा आपका ईएमआई जो लोन का किस्त है वह भी हमने ₹200 मिला ली और इस तरीके से ₹1,020 परडे आपका खर्चा आ रहा है। 

रीपर बाइंडर बिजनेस में टोटल कमाई।

हमारे यहां पर जो रीपर बाइंडर चल रहा है वह एक बीघा फसल काटने पर ₹1,000 लेता है। मतलब पर आवर ₹1,000 कमा रहा है वह और हमें पता है कि हम 8 से 12 बीघा आसानी के साथ काट सकते हैं। तो मैं मानकर चलता हूं कि आप आठ घंटे आपकी मशीन चल रही है। रीपर बाइंडर आपने आठ घंटे किसी के खेत में चलाया है तो आठ घंटे में एक आवर में आप 1000 ले रहे हैं। आठ घंटे में कितने लेंगे आप ₹8,000। अगर इसमें हम ₹1,020 अगर हमारी लागत जो लग रही थी उसको हटा दें तो भी आपके ₹6,000 परडे आ रहे हैं। मतलब इससे बचत जो है आपके ₹6,000 परडे है।

और सबसे बड़ी बात यह है कि यह दो महीने जो आपका सीजन रहता है इसका काटने का यह दो महीने में इधर के दो महीने खरीफ की फसल के इन दो फसलों में यह दो सीजन में आप आसानी के साथ डेढ़ से 2 लाख कमा सकते हैं, लेकिन ₹6,000 परडे आप इससे कमा रहे हैं। अगर दो महीने भी आपकी जो रीपर बाइंडर है वह चला तो उस तरीके से आप अगर महीने का देखें तो 1,80,000 हो रहा है और अगर दो महीने का देखें तो 3,60,000 हो रहा है।

मतलब दो महीने में ही आपने जो ढाई लाख की मशीन ली है उसका पूरा पैसा आपके वापिस आ गया। तो इस तरीके से इसकी कमाई है। बहुत अच्छा बिजनेस है। गवर्नमेंट की सब्सिडी से आप इसको ले लें और अच्छे तरीके से अगर खुद के पैसे से ले लेले तो भी एक ही सीजन में इसका जितनी भी आपने लिए वह पूरा निकल आएगा। बशर्ते दो महीने आपकी मशीन घर पर नहीं रहनी चाहिए। मतलब किसी न किसी के खेत में लगी रहनी चाहिए तभी आप इतना पैसा कमा सकते हैं। 

रीपर बाइंडर बिजनेस में आप सफल कैसे हों?

तो सफल होने के लिए सबसे पहले आपने जो रीपर बाइंडर लिया है उसका एडवरटाइजमेंट करना पड़ेगा। एडवरटाइजमेंट आप गांव में जा जाकर कर सकते हैं। आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। फेसबुक, यूट्यूब और आपके रिश्तेदार हैं, जान पहचान वाले उन्हें भी बताएं। साथ में आप बताएं कि रीपर बाइंडर के फायदे क्या हैं? पहला फायदा मैं आपको बता देता हूं।

पहला फायदा यही है कि जो भूसा है वह भूसा बहुत ज्यादा निकलेगा क्योंकि हार्वेस्टर से काटने पर ठूंठ रह जाते हैं और वह टूटे फिर आपको जलाने भी पड़ते हैं। साथ में आपके भूसे में भी कमी आ जाती है और उसके बाद आप जलाते हैं तो आपके जो आगे की फसल रहेगी वह कम होगी क्योंकि आप को जलाने से आपकी मिट्टी में आपके जो जितनी भी आपकी मिट्टी की शक्ति है वह कमजोर पड़ जाती है। 

रीपर बाइंडर किस कंपनी से ख़रीदे?

बीसी कैश इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीन लैंड रीपर बाइंडर, वसुंधरा रीपर बाइंडर, एवीएस रीपर बाइंडर।

FAQ:

रीपर बाइंडर मशीन की कितनी कीमत होती है?

रीपर बाइंडर मशीन की 2 लाख से 3लाख के बीच में कीमत होती है।

रीपर बाईंडर का बिजनेस करके आप कितना कमा सकते हैं?

रीपर बाइंडर का बिजनेस करके आप प्रतिदिन 5000 आसानी से कमा सकते हैं।

रीपर बाइंडर मशीन का इस्तेमाल क्यों किया जाता हैं?

रीपर बाइंडर मशीन का इस्तेमाल फसल को काटने के लिए किया जाता है।

निष्कर्ष:

दोस्तों पर दिए लेख में हम आपको पूरी जानकारी दिए हैं जिसके द्वारा आप रीपर बाइंडर मशीन खरीद कर बिजनेस कर सकते हैं। यह एक बहुत है प्रॉफिटेबल बिजनेस है जो कि आसानी से किया जा सकता है। अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हमारे दिए गए लिंक की पूरी जानकारी पर है। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसलिए को करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।