काजू का बिजनेस कैसे शुरू करें?

काजू का बिजनेस कैसे शुरू करें?: काजू का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो 12 महीने चलता है। इसी के साथ दोस्तों आप काजू का बिजनेस ₹1,000 लगाकर भी शुरू कर सकते हो और 1 करोड़ तक काजू के बिजनेस में आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हो। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं। आज के लेख में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप काजू का होलसेल का बिजनेस शुरू कर सकते हो।

अगर आप काजू का बिजनेस शुरू करते हो तो आपको काजू कहां से सस्ते से सस्ता मिलेगा। इसी के साथ मैं बताऊंगा कि काजू के बिजनेस को शुरू करने के लिए कितनी पूंजी की आवश्यकता होती है और इस बिजनेस में कम से कम कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए होता है। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं। 

काजू का बिज़नेस कैसे शुरू करें।

देखिए काजू का जो बिजनेस है वह आप मुख्यतः होलसेल का बिजनेस तीन तरीके से कर सकते हो।

ट्रेडिंग का।

ट्रेडिंग बिजनेस दोस्तो, सभी जानते होंगे कि एक जगह से आपने परचेज किया और दूसरी जगह आप सेल कर दिए। ना आपने कोई प्रोडक्ट बनाया है। ना मैन्युफैक्चर किया है। डायरेक्टली आप जो मैन्युफैक्चर है या किसान है वहां से या प्रोसेसिंग यूनिट है वहां से आपने प्रोडक्ट खरीदा और डायरेक्टली मार्केट में बेच दिया। 

प्रोसेसिंग यूनिट। 

दूसरा जो तरीका है वह है काजू का प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर। तो काफी लोग नहीं जानते होंगे। काजू जो है पेड़ों पर लगता है। वहीं काजू को प्रोसेस किया जाता है। इसके लिए एक मशीन होती है जिसमें जब काजू की जब खेती होती है तो हार्ड काजू मिलता है। उस हार्ड काजू को तोड़कर फिर काजू को कंप्लीटली प्रोसेस किया जाता है मशीन के द्वारा और उसके बाद जो होता है वह अपने तक प्रोसेस किया हुआ काजू मिलता है।

इसी बीच कई बार आपने देखा होगा की मार्केट में काजू के टुकड़े भी बिकती है। छोटे-छोटे टूटे हुए काजू के जो टुकड़े हैं वह भी सेलआउट किए जाते हैं। वह इसी वजह से होता है कि वह अलग कर दिया जाता है और पूरे फ्रेश काजू है वह अलग रेट में बिकते हैं। तो दोस्तों आप यह जो मशीन है। इसका प्लांट भी लगाकर और प्रोसेसिंग यूनिट भी लगाकर डायरेक्टली किसानों से काजू खरीदा इसमें प्रोसेस किया और फिर बेचा। आप मार्केट में सेल कर सकते हैं। 

इंपोर्ट का बिजनेस। 

इम्पोर्ट का काजू बहुत सी जगह जैसे गुजरात हो गया, गुजरात में अहमदाबाद और सूरत, राजस्थान में जयपुर। यहां पर काफी काजू के बड़े बड़े प्रोसेसिंग यूनिट है। साउथ अफ्रीका हो गया। वियतनाम हो गया। यहां से डायरेक्टली काजू लाते हैं और यहां पर प्रोसेस करते हैं और उसके बाद मार्केट में सप्लाई कर देते हैं तो आप काजू का इंपोर्ट का बिजनेस भी कर सकते हैं। 

काजू का बिज़नेस में अच्छा मुनाफा कैसे कमाए?

देखिए अगर आप अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो डायरेक्टली जो छोटे छोटे पोर्टल हैं, जो बड़े पोर्टल हैं जैसे बिगबास्केट हो गया, एमेजॉन पेंट्री हो गया, जियो मार्ट हो गया, इंडिया मार्ट हो गया। ऐसी ई कॉमर्स साइट पर एक एक किलो, दो दो किलो, पांच पांच किलो की पैकेट बनाकर सेल करेंगे। तो आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा। अगर आप रिटेलर्स को देंगे या होलसेलर को देंगे या थोक में माल बेचेंगे तो उतना मुनाफा आपको नहीं मिलता है। क्योंकि आगे भी जाकर जो होलसेलर होता है या जो रिटेलर होता है वह अपना मुनाफा जोड़ता है। इन जो यह पोर्टल है उस पर आप डायरेक्टली सेल कर सकते हैं।

इसी के साथ आपको अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मेरी राय आपको पर्सनली रहेगी कि खुद की ब्रैंड बनाइए एक ब्रैंड नेम सोचिए और उसी की पैकिंग बनवाई अच्छी से अच्छी और उस ब्रैंड नेम को हिट कीजिए, ताकि आप फ्यूचर में अगर यह आपका प्रोडक्ट चल जाता है तो बादाम हो गया, किसमिस हो गया और भी जो आइटम होते हैं अंजीर हो गया या फिर पिस्ता हो गया इस ब्रैंड के नाम से दिखने लगेगा और मार्केट में एक बार ब्रैंड छा जाता है तो उम्र भर आपका वह लॉयल्टी मिलती रहती है।

इसी के साथ 200 छोटी पैकिंग का भी बिजनेस कर सकते हैं। जैसे मैंने शुरुआत में बताया था कि 1000 के इन्वेस्टमेंट में भी कर सकते हो। आपने दो किलो पांच किलो काजू खरीदा और उसकी छोटी छोटी पैकेट बनाई। ₹10 की, ₹20 की, ₹30 गए और रिटेलर्स को बेच दी और रिटेलर्स के यहां सस्ते आराम से ₹10 के ₹20 की पैकेट ईजिली बिक जाती है।

काजू का बिज़नेस में काजू सस्ता कहां से खरीद सकते हैं। 

दूसरा देश बताऊ मैं अगर सस्ता खरीदने के लिए तो साउथ अफ्रीका हो गई वियतनाम होगी, अगर अब इंडिया की बात करें तो इंडिया में सबसे ज्यादा जो काजू होता है वह होता है केरल में, उसके बाद महाराष्ट्रा में, गोवा में, कर्नाटक में, तमिलनाडु में। यहां से आप सस्ते से सस्ता काजू खरीद सकते हैं। अगर आप राजस्थान से है तो मेरी आपको राय रहेगी कि राजस्थान के पास में जो भी स्टेट इनमें से है वह पड़ता है। वहां से आप प्रोडक्ट खरीदें। वहीं अगर आप गोवा के पास में है तो आप वहां से खरीदिए। कर्नाटक के पास है तो कर्नाटक से खरीदें क्योंकि आपका जो ट्रांसपोर्टेशन का चार्ज है वह आपको बच जाएगा। 

काजू का बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट। 

तो अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक मार्केट में शॉप होना जरूरी है। अगर वो शॉप आपकी होगी दुकान आपकी मार्केट में होगी तो आसानी से आप मार्केट में सप्लाई कर पाएंगे और लोगों को पता चल पाएगा कि आपके पास प्रोडेक्ट है। अगर दुकान नहीं होगी और अगर घर में आप सोना भी बेचते होंगे तो लोगों तक यह बात नहीं पहुंचेगी। इसी के साथ दोस्तों आपको जीएसटी नंबर लेना अनिवार्य है और अगर फूड का काम है तो फूड के काम में हमेशा एफएसएसएआई लाइसेंस जरूर लेना चाहिए।

इसी के साथ दोस्तों पैकिंग मैटेरियल की जरूरत होती है जो पाउच वगैरह होते हैं। जैसे आपने आप एक किलो की पैकिंग करना चाहते हैं तो इस तरीके का आपको पैकिंग मैटेरियल भी खरीदना होता है। इसी के साथ कम से कम आपको एक स्टाफ रखना होता है जो मार्केटिंग भी आपकी संभाल ले। सेल्स भी आपका संभाल ले। ऐसे में सारी बातों का ध्यान रखा जाए तो आप काजू का बिजनेस 80000 से 100000 तक में शुरू कर सकते हैं।

काजू का बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन कितना रहता है। 

देखिए प्रॉफिट मार्जिन का इस बिजनेस में ऐसा है कि प्रॉफिट मार्जिन आप 10 परसेंट से लेकर 50 परसेंट तक कमा सकते हैं। बशर्ते आपकी परचेज जो है, आपकी खरीददारी पर डिपेंड करता है पूरा का पूरा। अगर आप महंगा खरीदकर लाएंगे तो आप में उतना प्रॉफिट नहीं कमा पाएंगे। अगर आप जैसे केरल, गोवा है, वहां से डायरेक्ट लिकर खरीदते हैं और वहां के डायरेक्ट लिंक किसानों से खरीदते हैं तो आप अच्छा खासा मुनाफा कमा पाएंगे। 

FAQ:

काजू का बिजनेस शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा?

काजू का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 1 से 2 लाख तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।

काजू में कितना प्रतिशत प्रॉफिट होता है?

काजू में 10 से लेकर 50% तक प्रॉफिट होता है।

काजू का दुकान कहां खोलना चाहिए?

काजू का दुकान मेन मार्केट में खोलना चाहिए।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको बताएं हैं कि काजू का बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों यह एक ड्राई फ्रूट का बिजनेस है जो कि पूरे साल चलता है। अगर अच्छे से रखा जाए तो यह खराब भी बहुत कम ही होता है। ऐसे मैं ऑफिस का बिजनेस करके आसानी से मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप काजू का बिजनेस खोलना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए महत्वपूर्ण पॉइंट्स को ध्यान जरूर रखें। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।