सब्जी की बिज़नेस कैसे शुरू करें?

सब्जी की बिज़नेस कैसे शुरू करें?: सब्जी एक ऐसी चीज है जिसकी आवश्यकता हमें हमेशा हर दिन पडती है। तो क्यों न जिनकी आवश्यकता लोगों को हो उसी का बिजनेस किया जाए। सब्जी हर एक के घर में बनती है इसमें कई बार बनाई जाती है इसके लिए इसकी आवश्यकता और रोज बहुत रहती है। सब्जी की बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान रखनी होती है जिसे हमने इस लेख में बताया है। तो आज के लेख में हम बात करेंगे कि सब्जी का बिजनेस आप कैसे कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको कितनी लागत होगी, कितना मुनाफा होगा और किन चीज की आवश्यकता होगी। तो दोस्तों इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए। 

सब्जी का बिजनेस कैसे शुरू करें। 

मतलब अगर आप कोई भी बिजनेस करते हैं तो उस बिजनेस को आपको पहले सीखना पड़ता है। चाहे वह सब्जी का बिजनेस हो या कोई भी बिजनेस हो। बिजनेस करने से पहले हमें उस बिजनेस की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि हम उस बिजनेस को अच्छे से कर सकें और उस बिजनेस में हमें कोई भी किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। हमेशा प्रॉफिट ही रहे तो सब्जी को बिजनेस को सीखने के लिए फ्रेंड आपको क्या करना पड़ेगा कि आपको सुबह 04:00 बजे अपने आसपास के एरिये में जितनी भी मंडी है वहां जाना पड़ेगा।

वहां आपको देखना पड़ेगा कि सब्जी किस भाव में आ रही है। अगर आप चार पांच दिन लगातार वहां जाते हैं तो आपको सारा सिस्टम समझ में आ जाएगा कि सब्जी किस भाव में आ रही है। सब्जी कैसे आ रही है, कैसे किसान सब्जी ट्रकों में भर भरकर लेकर आ रहे हैं और कैसे किस भाव की सब्जी दे रहे, आप सोच नहीं सकते की सब्जी इतनी सस्ती मिलती है अगर आप उस सब्जी का प्राइस पूरे दिन में लास्ट में जाके उस रेट तक बेचते हैं तो आपको बहुत अच्छा फायदा मिलता है। बहुत अच्छा प्रॉफिट मिलता है इसमें। 

सब्जी कहां से खरीदें।

तो सब्जी मंडी में सस्ते दाम से सब्जी खरीद सकते हैं। मतलब अगर आप जो सब्जी की जो पुरानी पुरानी मंडी होती है ना उनमें अगर आप जाकर सब्जियां खरीदते हैं सुबह सुबह तो आपको सब्जी एकदम सस्ते दाम में मिल सकती है या फिर आप डायरेक्ट किसानों से सब्जी खरीद सकते हैं।

मतलब अगर आप डायरेक्ट किसान से कांटेक्ट कर लेते हैं सब्जी के लिए तो आप डायरेक्ट किसानों से सब्जी खरीद सकते हैं। किसान से सब्जी खरीद कर भी आपको ज्यादा फायदा देगी क्योंकि जिसमें आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा ताकि आप अपने कस्टमर को थोड़ा कम रेट में दूसरों के कंपेयर में थोड़ा कम रेट में सब्जी दे सकते हैं जिससे आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है। 

बिजनेस को कैसे बढ़ाएं 

आप कस्टमर को होम सर्विस दीजिए, होम सर्विस का मतलब है कि अगर आपके पास कस्टमर आ रहा है तो आप उसको अपना एक कार्ड दे दीजिए। जरूरी नहीं है उस कार्ड पर आपका नाम, वो यह सब कुछ उस कार्ड पर अगर आप अपना मोबाइल नंबर लिखकर भी दे देंगे और उनको बोल देगा आपको कोई भी सब्जी चाहिए आप इस नंबर पर फोन कीजिए आपके पास घर पर सब्जी पहुंच जाएगी। इससे क्या होगा, कस्टमर को हेल्प सर्विस मिलेगी और कस्टमर भी खुश होगा और आपका बिजनेस बढेगा।

एक बार थोड़ा कम सब्जी में मुनाफा सेल कीजिए जिससे कस्टमर ज्यादा आएंगे। मतलब सब्जी में कस्टमर से कम मुनाफा लीजिए। जो भी नया बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो  स्टार्टिंग में मुनाफा कम रखना चाहिए जिससे क्या होता है। एक बार हमारे पास जो हमारे कस्टमर फिक्स हो जाते हैं फिर धीरे धीरे हमें उस चीज का भाव बढ़ाना चाहिए। एकदम से भाव नहीं बढ़ाना चाहिए तो कस्टमर जा सकता है।

कस्टमर को हमेशा बांधकर रखना चाहिए। कस्टमर आपका रेगुलर होना चाहिए। अब आपके कस्टमर को हमेशा ताजी सब्जी देनी है। ऐसे नहीं उसको पुरानी सब्जी दे दी या कुछ अच्छी दे दी। कुछ पुरानी सी गली से दे दी। इससे क्या कस्टमर रूथ सकता है। तो कस्टमर को आप जितनी फ्रेश सब्जी देंगे उतने ही कस्टमर आपके पास आएंगे। 

इन्वेस्टमेंट कितना होगा। 

इन्वेस्टमेंट आप पर ही डिपेंड करता है। अगर आप सिर्फ ₹100 से लेकर एक, दो, 1 से 2 लाख तक का इसमें इन्वेस्टमेंट होता है तो अगर आप सब्जी की रेहड़ी लगा रहे हैं तो उस अकॉर्डिंग इन्वेस्टमेंट होता है। आप घर में ही सब्जी लाकर बेच रहे हैं तो उसे कोडिंग इन्वेस्टमेंट होता है। आपको मेन मार्केट में पर्टिकुलर शॉप लेकर इन बिजनेस कर रहे हैं तो उस हिसाब से इन्वेस्टमेंट होता है तो ये इन्वेस्टमेंट पूरा आप पर ही डिपेंड करता है। 

प्रॉफिट कितना होगा। 

आलू जैसे आलू और प्याज की बात करें तो इससे आपको 30 परसेंट से 100 परसेंट तक का मुनाफा होता है। जैसे आलू प्याज की सीजन आती है तो क्या करते हैं लोग इसका स्टोर कर लेते हैं। कोल्ड स्टोर कर लेते हैं। जब इन की सीजन चली जाती है तब ये उससे डबल भाव में मार्केट में सेल करते हैं। तो कभी कभी आपने सुना होगा कि प्याज ₹80 किलो है। ₹100 किलो, प्याज आलू ₹50 किलो बिक रहे हैं, क्यों बिक रहे हैं?

क्योंकि लोग पहले से इसका कोल्ड स्टोर कर लेते हैं और जब मार्केट में यह हवा जाती है कि आलू प्याज नहीं, आलू प्याज नहीं है। जब वह लोग आलू प्याज को सेल करते हैं तो उसकी प्राइस डबल में लेते हैं तो इससे आपको मुनाफा मिलता है। बाकी की सब्जी में आपको 50 से 90 परसेंट तक का मुनाफा होता है क्योंकि बाकी सब्जियां रीजनेबल होती हैं। इनका कोल्ड स्टोर नहीं किया जा सकता है।

FAQ:

सब्जी की बिजनेस कौन-कौन से लोग चला सकते हैं?

सब्जी के बिजनेस महिला या पुरुष दोनों चला सकते हैं।

सब्जी की बिजनेस में सबसे अच्छा सब्जी कौन सी होती है?

सब्जी के बिजनेस में सबसे अच्छा सब्जी आलू की होती है क्योंकि इसे खराब होने में समय लगता है और अधिकतर घरों में खाया जाता है।

सब्जी का बिजनेस कहां शुरू करें?

सब्जी का बिजनेस सब्जी मंडी में शुरू करें जहां अधिकतर लोग सब्जी खरीदने आते हैं।

निष्कर्ष:

हम आपको सब्जी के बिजनेस कैसे शुरू करें? के बारे में सारी जानकारी दी है। अगर आप सब्जी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को पढ़कर कई तरह के आईडिया ले सकते हैं। करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और इससे आपको काफी मदद मिली होगी। इसलिए को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। इसलिए को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।