कपूर मेकिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?

कपूर मेकिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?: हम हमेशा तरह आज भी एक नए व्यवसाय, एक नए बिजनेस आइडिया के साथ आये है। तो आज के लेख में हम बात करेंगे कपूर मैनुफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में। तो चलिए जानते हैं किस तरीके से इस व्यवसाय को शुरू किया जा सकता है, कौन सी मशीन की जरूरत होती है, कौन कौन से रॉ मैटीरियल की जरूरत होती है।

कपूर यानी केम्फर का मुख्य इस्तेमाल भारत में पूजा के दौरान आरती में किया जाता है? इसके साथ ही कपूर के बहुत से मेडिसिनल और एरोमैटिक यूसेज भी है। यदि आप भी कपूर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आये है कैंसर टैबलेट मेकिंग बिजनेस पर एक महत्पूर्ण लेख, जिसकी मदद से आप जान पाएंगे इस व्यवसाय से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी। 

कपूर मेकिंग बिज़नेस में रॉ मटेरियल।

इस बिजनेस के लिए रॉ मैटीरियल के तौर पर आपको फल, पाउडर और हेक्सा माइन की ज़रूरत होगी। इसके अलावा आपको इस बिजनेस में और भी कुछ  रॉ मटेरियल के रूप में नहीं लगेगा।

कपूर मेकिंग बिज़नेस में प्रोसेस।

अब बात करते हैं प्रोसेस की। सबसे पहले रॉ मैटीरियल को वेंडर से प्रूफ क्योर किया जाता है। जिसके बाद कैंसर पाउडर में रिक्वायर्ड क्वांटिटी में हेक्सा माइन मिक्स किया जाता है। जिसके बाद इसे कैंपर टैबलेट मेकिंग मशीन के होपर में डाला जाता है। कैंपर टैबलेट मेकिंग मशीन में टैस्ट स्पेसिफिक डाई की मदद से कैंसर टैबलेट तैयार कर ली जाती है। जिसके बाद पैकेजिंग मशीन की मदद से पैकिंग होती है और इसे मार्केट में सेल करने के लिए डिस्पैच कर दिया जाता है। 

कपूर मेकिंग बिज़नेस में एरिया।

वहीं इस यूनिट को शुरू करने के लिए प्रॉप्स 300 स्क्वेयर फीट की जरूरत पड़ती है। वहीं आपको लगभग 250 स्क्वेयर फीट टोटल कवर्ड एरिया की जरूरत होगी। दोस्तों यह पूरी तरीके से आप पर निर्भर करता है कि आप अपना बिजनेस किस स्तर पर खोलना चाहते हैं अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा एरिया की जरूरत पड़ेगी।

कपूर मेकिंग बिज़नेस में मशीनरी।

अब बात करते हैं प्लांट एंड मशीनरी की। पांच डाई में मशीनरी विद मैनुअल पैकेजिंग की रॉक्स टोटल कॉस्ट 1 लाख प्लस जीएसटी की होगी और 22 डाई मेन मशीनरी विद ऑटोमेटिक पैकेजिंग की एप्रोच कॉस्ट 3 लाख प्लस जीएसटी की होगी। लेकिन यह आपके ऑटोमैटिक सेमी ऑटोमैटिक प्लांट पर भी डिपेंड करता है और कोर प्लांट, मशीनरी, मिसलेनियस टूल्स के साथ इक्यूपमेंट्स की भी नीड पड़ेगी।

कपूर मेकिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?

वहीं अगर बात की जाए एडिशनल एसेट्स की तो जिन एडिशनल एसेट्स की आपको जरूरत पड़ेगी वो है इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन, पावर पैनल, एक्सट्रा डीजी सेट, फर्नीचर एंड फिक्सचर और ऑफिस। यह सारी मशीनें आपको आपके लोकल मार्केट में या फिर ऑनलाइन वेबसाइट जैसे इंडियामार्ट, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर आसानी से मिल जाएगी।

कपूर मेकिंग बिज़नेस में इलेक्ट्रिसिटी और मैन पावर।

अब बात करते हैं इलेक्ट्रिसिटी की। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको लगभग दो किलोवॉट इलेक्ट्रिसिटी लोड की जरूरत पड़ेगी। चलिए अब बात करते हैं मैनपावर की। इस व्यवसाय को आप ईजिली 3 से 4 मैन पावर के साथ भी शुरू कर सकते हैं, जिसमें ऑपरेटर स्केल और अनस्किल्ड, लेबर, एडमिन और सेल्स मैनेजर आदि शामिल हैं। 

कपूर मेकिंग बिज़नेस में लागत और मुनाफा।

आइए जानते हैं इस व्यवसाय को स्थापित करने पर आने वाली लागत और उससे होने वाले मुनाफे के बारे में। बात करें मंथली टर्नओवर की तो अगर 100 परसेंट कैपेसिटी पर डेली आठ घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे हैं तो इस हिसाब से आप लगभग 150000 से 180000 महीने की सेल कर सकते हैं।

वहीं अगर बात करें मंथली प्रॉफिट की तो फैक्ट्री एक्सपेंस सेल से एडमिन एक्सपेंस को अगर डिडक्ट कर दिया जाए तो आप लगभग 30 हज़ार से 35 हज़ार रुपए महीने में कमा सकते हैं। उपर्युक्त सभी फिगर व्यवसाय के साइज, प्रकार और आपकी इन्वेस्टमेंट के अनुसार बढ़ या घट सकती है।

कपूर मेकिंग बिज़नेस में लाइसेंस और स्कीम्स।

इस बिजनेस में आपको कुछ ज्यादा लाइसेंस की जरूरत नहीं है। जीएसटी, उद्यम और ट्रेडमार्क इन लाइसेंस के साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। चलिए अब बात करते हैं स्कीम्स की, जो स्कीम्स एप्लीकेबल हैं, वह हैं मुद्रा, पीएमईजीपी, स्टैंडअप इंडिया। ये स्कीम्स आपकी इन्वेस्टमेंट एंड प्रोजेक्ट पर डिपेंड करती हैं। इसके अलावा अगर आपको इस बिजनेस को शुरू करने से पहले लाइसेंस और स्कीम के बारे में विस्तार से जानना है तो आप अपने नगरपालिका में जाकर बिजनेस से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ:

कपूर मेकिंग बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है?

कपूर मेकिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको दो लाख से चार लाख तक का इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है।

कपूर मेकिंग बिजनेस शुरू करके महीने का कितना कमा सकते हैं।

कपूर मेकिंग बिजनेस शुरू करके आप महीने का ₹40000 प्रॉफिट के रूप में कमा सकते हैं।

कपूर मेकिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कितना एरिया की आवश्यकता पड़ती हैं?

कपूर मेकिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 500 स्क्वायर फीट एरिया की जरूरत पड़ सकती है।

निष्कर्ष:

दोस्तों इस तरीके से हमने आपको बताया कि कपूर मेकिंग बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों कपूर का इस्तेमाल भारत में अधिकतर सभी घरों में किया जाता है क्योंकि इसका इस्तेमाल पूजा पाठ में ही होता है और पूजा-पाठ भारत में हमेशा होता है। ऐसे में दोस्तों इस बिजनेस की डिमांड भारत में हमेशा ही बनी रहेगी क्योंकि भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है। साथ ही कपूर एक हवन सामग्री है और बड़े-बड़े हवन में इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है। दोस्तों आशा करता हूं कि इस लेख पर आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।