डेयरी बिज़नेस में 10 तरीके अपनाकर लाखों कमाए।

डेयरी बिज़नेस में 10 तरीके अपनाकर लाखों कमाए।: आगे आने वाले समय में फार्मिंग से जुड़े बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ने वाले हैं और डेयरी बिजनेस भी फार्मिंग बिजनेस के अंतर्गत आता है। दोस्तों अगर आप भी डेयरी बिजनेस करते हैं और आपके बिजनेस में आपको ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको 10 ऐसे तरीके बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपने डेयरी बिजनेस से लाखों रुपए कमा सकते हैं। तो पूरा लेख ध्यान से पढ़ें क्योंकि 10 ऐसे पॉइंट हम आपको बताएंगे जिसे आप अपनाकर अपना खुद का डेयरी बिजनेस में सफल हो सकते हैं।

दूध डायरेक्ट बंदी में दें। 

दोस्तों क्या होता है कि अगर आप स्टार्ट करते हैं दूध का बिजनेस तो गांव में कई दूसरे लोगों को आप दूध दे देते हैं। जो दूध वाले रहते हैं उनको दे देते हैं तो वह बहुत ही कम प्राइज में लेते हैं। जैसे कि अगर ₹40 प्रति लीटर अभी दूध चल रहा है तो वह 25 या 30 लेते हैं तो इससे आपको ₹10 का नुकसान हो जाता है। तो आप क्या करें। डायरेक्ट बंदी बनाया मतलब डायरेक्ट लोगों के पास सप्लाई करेंगे दूध तो इससे क्या होगा कि जैसे अगर ₹50 या ₹40 जितने भी लीटर प्रति लीटर दूध चल रहा है वह आपको डायरेक्ट मिलने लगेगा।

इसके लिए आपको करना क्या होगा, या तो आप एक डायरेक्ट टैक्सी खरीद सकते हैं जिसमें आपका डेली का दूध सप्लाई हो जाएगा या किसी एक बंदे को एक मैनपावर या एक लेबर को रख लें, जो मोटर साइकल से या साइकल से सभी जगह दूध सप्लाई कर देगा तो यह आपको ध्यान रखना है। तो पहला नियम रूल यही है कि आपको डायरेक्ट बंदी में दूध देना है, डायरेक्ट आपको सप्लाई करना है। किसी डेयरी या फिर किसी व्यक्ति के थ्रू आपको सप्लाई नहीं करना है। मतलब बीच वाला पैसा आपके न कमा पाएं। 

पैकेजिंग पर ध्यान दें।

दोस्तों एक नीमच में दो भाइयों ने डेयरी का बिजनेस स्टार्ट किया है। वह क्या कर रहे हैं कि जो कांच की बोतलें उनमें पैकेजिंग करके बेच रहे हैं साथ में उसके चारों तरफ अपना स्टीकर भी लगा रहे हैं। इससे एक तो यह हो रहा है कि बहुत अच्छी पैकेजिंग करके बेच रहा है तो लोगों का अट्रैक्शन आता है। साथ में उनका बिजनेस का प्रचार भी हो रहा है वह स्टीकर के माध्यम से। तो आप भी ऐसा कर सकते हैं कि आप कांच की बोतल में दूध सप्लाई कर सकते हैं या फिर प्लास्टिक के जो पाउच रहते हैं उनमें भी सप्लाई करके बेच सकते हैं। 

अलग अलग तरह के प्रोडक्ट

दोस्तों दूध के साथ दूसरे प्रोडक्ट भी आप बनाएं और उनको बेचे। जैसे कि पनीर की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड रहती है। दही की भी मार्केट में डिमांड रहती है। मठा की भी मार्केट में डिमांड रहती है और तरह तरह की मिठाई बनाने के लिए मावा की भी डिमांड रहती है। तो यह दूसरे जो प्रोडक्ट है दूध के यह भी आप आसानी के साथ बना सकते हैं। क्या आप ऐसा कर सकते हैं कि सुबह का दूध डे दे सकते हैं और डायरेक्ट बंदी में और शाम के दूध से यह प्रोडक्ट बना सकते हैं। यह प्रोडक्ट बनाकर भी आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। 

बिज़नेस बड़ा करें।

तो दोस्तों शुरुआत में आप कम पशु से स्टार्ट कर सकते हैं लेकिन आपको धीरे धीरे पशुओं की संख्या बढ़ाना होगा तभी आप इस बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। जितने ज्यादा पशु आप बढ़ा लेंगे उतने ज्यादा मुनाफा कमाएंगे। तो धीरे धीरे आप पशुओं की संख्या बढ़ाएं 

क्वालिटी।

दोस्तों अगर बिजनेस की बात करें तो डेयरी का बिजनेस काफी ज्यादा फलफूल रहा है लेकिन वही लोग सफल हो रहे हैं जो क्वालिटी पर ध्यान दे रहे हैं तो आप दूध में पानी ना मिलाएं। दूध में जो भी दूध निकल रहा है वह डायरेक्ट लोगों को सप्लाई करें। तो अगर आप क्वालिटी वाला दूध देंगे तो आपके ग्राहक भी बढ़ेंगे। साथ में आप अच्छा खासा मुनाफा भी कमाएंगे। 

विज्ञापन पर ध्यान दें। 

दोस्तों आप जो टैक्सी के थ्रू दूध सप्लाई कर रहे हैं वहां पर आप टैक्सी में अपने एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं अपनी कंपनी के नाम के। आप जो बोतल कांच की में दे रहे या पाउच में दे रहे हैं वहां पर अपनी कंपनी का नाम कर सकते हैं। बैग में जो दूध रखकर दे रहे हैं वहां पर अपनी कंपनी का नाम छपवा सकते हैं।

तो यह 3 से 4 माध्यम जिनसे विज्ञापन की सहायता से भी आप अपने डेयरी के बिजनेस में सफल हो सकते हैं। साथ में आपके लोकल जो बोर्डिंग कार्ड लगा सकते हैं, आपकी जगह जगह जो भी आपकी सेटिंग है वहां पर बोर्ड लगा सकते हैं। न्यूजपेपर में इश्तेहार दे सकते हैं। साथ ही आपके सोशल मीडिया जैसे फेसबुक है, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के थ्रू भी आप विज्ञापन कर सकते हैं। 

ऑफर।

दोस्तों दूध के साथ ऑफर भी रख सकते हैं, जैसे कि कोई आपका दो या तीन महीने का आपका बंदी आपने बना रखी है तो आप एक ऑफर रख सकते हैं कि हर एक महीने पर एक आप ड्रॉ निकालेंगे। ड्रॉ के माध्यम से आप कुछ फ्री में एक महीने का दूध भी दे सकते हैं या फिर कुछ टिफिन वगैरह या फिर बॉटल वगैरह या कुछ भी आप फ्री में गिफ्ट दे सकते हैं तो वह ड्रॉ भी आप निकालेंगे। तो इससे क्या लोगों का अट्रैक्शन आपके बिजनेस की तरफ। आपके दूध की डेयरी की तरफ ज्यादा होगा। 

मशीनों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

दोस्तों अभी क्या हो गया कि मैनपावर आसानी के साथ मिलती नहीं है तो आप ऑटोमेटिक मशीन भी मार्केट में सभी तरह को उपलब्ध जिन्में। कम से कम मैनपावर लगती है। किसी चारा काटने की मशीन भी आती है। दूध निकालने की मशीन भी आती है। अगर ज्यादा पशु है आपकी डेयरी में तो आप दूध निकालने की मशीन भी ला सकते हैं, जिससे कि एक ही मशीन से आप सभी पशुओं का दूध निकाल सकते हैं। इसके अलावा भी तरह तरह के पानी देने के लिए मशीनें लगा लगाती है। उन पर भूसा डालने के लिए समय पर अलग मशीन आती तो सभी तरह की मशीनें आप आसानी के साथ ले सकते हैं। 

सब्सिडी।

अगर आप डेयरी के बिजनेस में कदम रख रहे हैं तो सब्सिडी लेकर ही शुरुआत करें। दोस्तों डेयरी के बिजनेस बहुत लोग सफल हो जाते हैं क्योंकि उनका बहुत सारा पैसा लग जाता है। लेकिन अगर आप भारत सरकार की नाबार्ड योजना से सब्सिडी लेकर इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो आप इस बिजनेस में सफल हो सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत कुछ 20 – 30% पैसा नाबार्ड द्वारा सरकार दे देती है। तो इस तरीके से बहुत कम पैसा आपको बिजनेस में लगेगा। 

पशुओं के खानपान का ध्यान। 

जैसा खानपान रखेंगे वैसा ही हो दूध देंगे। हरे चारे से लेकर खली सब कुछ का आपको इंतजाम करना होगा। जितना ज्यादा पशु खानपान का ध्यान रखेंगे उतना ही ज्यादा आपके पशु दूध देंगे।

FAQ:

डेयरी बिज़नेस में कितने पशु रख सकते हैं?

यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप डेयरी बिजनेस में कितना पशु रखना चाहते हैं।

डेयरी बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट होता है?

डेयरी बिजनेस शुरू करने में 100000 से 200000 रुपया लगता है।

डेयरी बिजनेस शुरू करके कितना कमा सकते हैं?

 डेयरी बिजनेस शुरू करके आप महीने के 50,000 आराम से कमा सकते हैं।

निष्कर्ष:

तो अगर आप इन 10 बातों पर अच्छे से ध्यान दे देंगे तो आप डेयरी बिजनेस में आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाएंगे। अभी के समय में अगर आप डेयरी बिजनेस चला रहे हैं या आप डेयरी बिजनेस को शुरू करने वाले हैं तो इन दसों पॉइंट्स को का ध्यान जरूर रखना है। दोस्तों सबको चाहता है कि उसके बिजनेस में अधिक मुनाफा हो ऐसे में आपके सामने एक पूरा तरीका है जिसके साथ आप अपने बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं तो इस पर जरूर एक बार ध्यान दें। आशा करता हूं कि यह लिख आपको पसंद आया होगा।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।