Hot Stocks : इन कंपनियों में करें निवेश, शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई।

Hot Stocks : इन कंपनियों में करें निवेश, शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई।

निफ्टी 50 NSE का ही एक रूप है, जोकि 50 इंडेक्स घटकों के स्टॉक मूवमेंट को बताता है, और इसे ट्रैक भी करता है। हाल ही में निफ्टी पर 20,000 मनोवैज्ञानिक लेवल के करीब प्रॉफिट बुकिंग हो रही है, और सपोर्ट भी देखने को मिल रहा है। निफ्टी का 20-डे मूविंग एवरेज (20-DMA) 19,500 लेवल पर है। वर्तमान में निफ्टी के स्टॉक्स में भारी तेजी देखने को मिल रही है, जिसके कारण कुछ कंपनियों में निवेश करने की सलाह दी जा रही है, जोकि निम्नलिखित है।

Bikaji Foods international

Bikaji Foods International देश के सबसे बड़े और प्रमुख फूड कंपनी में से एक है। Bikaji Foods के शेयर में शॉर्ट टर्म में करीब 14 फ़ीसदी की कमाई देखने को मिल रहा है, इसीलिए बीकाजी फूड्स में निवेश करने की सलाह दी जा रही है। अगर इसकी ट्रेंडिंग प्राइस की बात करें तो यह ₹488 है और वही कंपनी का टारगेट करीबन ₹556 है।

कंपनी के स्टॉक हाई वैल्यू पर देखने को मिल रहे हैं, इसी कारण स्टॉक का स्ट्रक्चर भी काफी फायदेमंद नजर आ रहा है। इसी के साथ कंपनी अपने सभी मूविंग एवरेज से ऊपर पर काम कर रहा है यानी की उम्मीद से ज्यादा मुनाफा देखने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें।

Hindustan Oil Exploration Company

Hindustan Oil Exploration Company भारत के बहुत ही मजबूत और सुरक्षित कंपनी में से एक हैं। इस कंपनी में भी इन्वेस्टर्स को निवेश करने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि इस कंपनी में केवल दो-तीन हफ्तों में ही 15 फ़ीसदी से अधिक कमाई देखने को मिल सकता है।

इस कंपनी के लास्ट ट्रेंडिंग प्राइस देखे तो यह ₹230 है, जबकि कंपनी का टारगेट प्राइस ₹264 तक जाने की संभावना जताई जा रही है। इस कंपनी के वीकली चार्ट के अनुसार शेयर्स पर स्ट्रांग वॉल्यूम के साथ 1 महीने में कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट देखने को मिला है, और इस कंपनी के शेयर का स्ट्रक्चर भी बिल्कुल साफ है।

Maharashtra Seamless

Maharashtra Seamless भारत के बेहतरीन कंपनी में से एक है, जिसमें हाल ही में एक्सपोर्ट द्वारा निवेश करने की सलाह दी जा रही है क्योंकि यह कंपनी शॉर्ट टर्म में 16 फ़ीसदी से भी अधिक की कमाई दे सकता है। यह कंपनी हमेशा से अपने इनवेस्टर्स को पॉजिटिव आउटलुक देता आ रहा है।

इस कंपनी के लास्ट ट्रेंडिंग प्राइस देखे तो यह ₹501 है, और टारगेट प्राइस ₹584 है। इसके साथ ही महाराष्ट्र सीमलेस कंपनी के स्टॉक्स हमेशा की तरह सभी मूविंग एवरेज से ऊपर पर कारोबार कर रहा है, जिस कारण RSI और MACD कंपनी भी करंट मोमेंट को सपोर्ट कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।