ICICI Lombard Q1 Result : जून तिमाही के नतीजे जारी, 12% बढ़ोतरी के साथ 390 करोड़ पर पहुंचा मुनाफा

ICICI Lombard Q1 Result : जून तिमाही के नतीजे जारी, 12% बढ़ोतरी के साथ 390 करोड़ पर पहुंचा मुनाफा

ICICI Lombard Q1 Result : जून तिमाही के नतीजे जारी, 12% बढ़ोतरी के साथ 390 करोड़ पर पहुंचा मुनाफा: इंश्योरेंस इंडस्ट्री की पहली पॉलिसी कंपनी ICICI Lombard General Insurance कंपनी ने हाल ही में पहली जून तिमाही महीने के नतीजे जारी किए हैं, जिसके अनुसार साल 2023-24 के अप्रैल-जून महीने में कंपनी के मुनाफे में 12% बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके साथ ही साथ इस कंपनी का मुनाफा 390.4 करोड रुपए तक पहुंचा।

ICICI Lombard General Insurance Company Ltd.

ICICI Lombard General Insurance Company Share Price

ICICI Lombard General Insurance company के पिछले साल के तिमाही महीने के नतीजे की बात करें, तो यह करीबन 339 करोड रुपए नेट प्रॉफिट था, और पिछले साल कंपनी का ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम (GDPI) 5530 करोड रुपए था, जो कि वर्तमान में एक्सचेंज फाइलिंग के आधार पर 19.7 फ़ीसदी बढ़कर 6622.1 करोड रुपए तक पहुंचा है।

इन्हें भी पढ़े।

वित्तीय वर्ष 2023-24 के आंकड़े-

वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सॉल्वेंसी रेश्यो में बढ़ोतरी और रिटर्न ऑन एवरेज इक्विटी (ROAE) में पिछले साल के मुकाबले कमी देखने को मिली है, जो कि 2023 के पहले तिमाही में 15% था और 2024 के पहले तिमाही में 14.7% रहा। ICICI Lombard इंश्योरेंस कंपनी के सॉल्वेंसी रेश्यो पर नजर डाले तो, यह 31 मार्च 2023 को 2.51× था और 30 जून 2023 को 2.53× था, जो कि मिनिमम रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट से करीबन 1.5× अधिक था।

ICICI Lombard General Insurance company के नतीजे मार्केट बंद होने के बाद जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार ICICI Lombard General Insurance company में 1.25 फ़ीसदी या BSE पर ₹17 रुपए की गिरावट के साथ इस कंपनी की शेयर ₹13048 पर बंद हुई है।

जारी किए गए नतीजों के अनुसार यदि इस कंपनी के सही अनुपात को देखा जाए, तो वित्तीय वर्ष 2023 में ICICI Lombard कंपनी के पहली तिमाही का संयुक्त अनुपात 104.1 प्रतिशत था, जो कि वित्तीय वर्ष 2024 में घटकर 103.8 प्रतिशत रहा है। हालांकि इस कंपनी के वित्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही का कंबाइन रेश्यो 102.9 प्रतिशत रहा।

आगे पढ़े।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।