विजिटिंग कार्ड का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें?

दोस्तों इस दुनिया में कोई भी अगर किसी भी प्रकार का बिजनेस करता है या कोई अपना सर्विस बेचता है तो उसे विजिटिंग कार्ड की जरूरत होती ही है। विजिटिंग कार्ड एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है किसी इंसान को अपने बारे में शार्ट में बतलाने के लिए। 

अक्सर बड़े-बड़े बिजनेस और व्यापारी अपने साथ एक विजिटिंग कार्ड को जरूर रखते हैं। आज विजिटिंग कार्ड हर एक बिजनेस में जरूरत है। इसलिए दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगे की आप विजिटिंग कार्ड का बिजनेस स्टार्ट करके कैसे पैसे कमा सकते हैं।

विजिटिंग कार्ड क्या होता है?

दोस्तों विजिटिंग कार्ड 8 सेंटीमीटर लंबा 5 सेंटीमीटर चौड़ा एक छोटा सा हार्ड कार्ड होता है। इस् कार्ड में लोग अपने बारे में या अपने बिजनेस के बारे में बहुत ही कम शब्दों में प्रिंटिंग के माध्यम से जानकारी देते हैं।

यह विजिटिंग कार्ड किसी इंसान को दिया जाता है ताकि वे अपना बिजनेस को प्रमोशन कर सके। इस कार्ड में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होते जैसे बिजनेस का नाम क्या है, उसका बिजनेस का सर्विस क्या है, तथा मोबाइल नंबर और एड्रेस विजिटिंग कार्ड के अंदर लिखी हुई रहती है।

विजिटिंग कार्ड का इस्तेमाल किस चीज के लिए होता है?

दोस्तों विजिटिंग कार्ड को बहुत से लोग बिजनेस कार्ड भी बोलते हैं। यह कार्ड का इस्तेमाल मुख्य तौर पर तब होता है जब कोई एक बिजनेसमैन या कोई बिज़नेस सर्विस देने वाला इंसान किसी अन्य इंसान से मिलने जाता है। 

इंसान अपना परिचय देने के लिए इस विजिटिंग कार्ड को सामने वाले व्यक्ति को देता है। जिससे कि अगर बाद में उस सामने वाले व्यक्ति को उस बिजनेस से संबंधित कोई जानकारी चाहिए या फिर उससे बिजनेस करवाना होता है तो वह उसे उस नंबर पर कॉल कर सके।

विजिटिंग कार्ड का बिजनेस कैसे किया जाता है?

दोस्तों इसी विजिटिंग कार्ड की मदद से लोग इसका बिजनेस करके हर महीने हजारों रुपए की कमाई करते हैं। जब किसी भी इंसान को विजिटिंग कार्ड बनवाना होता है वह प्रिंटिंग प्रेस के पास जाता है।

और उसे विजिटिंग कार्ड बनवाने के लिए ऑर्डर देता है। प्रिंटिंग प्रेस वाला इंसान उस इंसान से उसके बिजनेस के बारे में जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, एड्रेस इत्यादि मांगता है। तथा प्रिंटिंग प्रेस वाले इंसान उस इंसान से पूछता है की आपको कितने पीस विजिटिंग कार्ड का छपवाना है।

ऐसे में विजिटिंग कार्ड के बिजनेस में आर्डर प्रति सैकड़ा पीस के हिसाब से दिया जाता है। जैसे कि 100 पीस विजिटिंग कार्ड, 500 पीस विजिटिंग कार्ड या 1000 पीस विजिटिंग कार्ड। जब दुकानदार उस व्यक्ति से आर्डर ले लेता है।

फिर वह दुकानदार उसे कंप्यूटर पर डिजाइनिंग कर के प्रिंटर मशीन के द्वारा विजिटिंग कार्ड को निकालता है। और उसकी अच्छे से कटिंग करके उसे एक डब्बे में बंद कर कर के क्लाइंट को दे देता है। इस तरह से विजिटिंग कार्ड का बिजनेस किया जाता है।

विजिटिंग कार्ड के बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?

दोस्तों विजिटिंग कार्ड के बिजनेस में बहुत ही अच्छा मुनाफा आपको मिलता है, इस बिजनेस में 12/8 प्रिंटर पेपर के साइज में 4 शीट विजिटिंग कार्ड पेपर निकलता है।

1 सीट में तकरीबन 25 पीस विस्टिंग कार्ड होते हैं, इस तरह से 4 सीट में तकरीबन 100 पीस विजिटिंग कार्ड निकलते हैं। 1 सीट में तकरीबन हमें ₹10 से लेकर ₹12 की लागत होती है। इस तरह से 4 सीट को निकालने में हमें तकरीबन ₹48 की लागत लगेगी।

दोस्तों हमें तक़रीबन 100 पीस विजिटिंग कार्ड को निकालने में ₹48 की लागत लगती है। मार्केट में अगर रेट की बात की जाए तो हमें 100 पीस विजिटिंग कार्ड के तकरीबन 150₹ से लेकर 170₹ तक मिलता है।

इस तरह से हमें दोस्तों 100 पीस विजिटिंग कार्ड में तकरीबन ₹90 से लेकर ₹100 तक प्रॉफिट होता है। इसके अलावा आपको अतिरिक्त शुल्क मात्र ₹10 लग सकती है जोकि विस्टिंग कार्ड को कटाई करने में लगती है।

विजिटिंग कार्ड का बिजनेस करने के लिए आर्डर कहां से उठाएं?

दोस्तों कोई भी बिजनेस क्यों ना हो पर हर एक बिजनेस में एक चीज बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट होती है वह क्लाइंट। इसलिए विजिटिंग कार्ड को बनाना सीखने के बाद हमारा सबसे महत्वपूर्ण काम यह है की हम विजिटिंग कार्ड के लिए क्लाइंट कैसे खोजें।

विजिटिंग कार्ड का क्लाइंट उठाने के लिए आप सबसे पहले अपने रेफरेंस में सभी दोस्तों और परिवार वालों को बोल सकते है कि अगर किसी को भी विजिटिंग कार्ड छपवाना है तो मेरे से विस्टिंग कार्ड को छपवाये, और अगर कोई भी उनके पहचान में किसी को विजिटिंग कार्ड छपवाना हो तो उन्हें जरूर बताएं।

इसके अलावा दोस्तों आप हर एक दुकान में जा – जाकर सुबह से लेकर शाम तक मार्केटिंग कीजिए। जिसमें आप दुकानदार वालों से मिलीये और उन्हें बताइए कि आप वेस्टिंग कार्ड की छपाई करते हैं और आप सस्ते दामों में अच्छे-अच्छे विजिटिंग कार्ड को छाप कर दे देंगे।

विजिटिंग कार्ड का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितनी लागत होती है?

दोस्तों यह निर्भर करता है की विस्टिंग कार्ड का बिजनेस आप किस तरह से स्टार्ट करते हैं, अगर आप विजिटिंग कार्ड के बिजनेस में खुद का प्रिंटर और कंप्यूटर इत्यादि को इस्तेमाल करते है तो आपको तकरीबन 40 से ₹50000 का बजट लग जाएगा।

वहीं अगर आप कमीशन के तौर पर काम करते हैं तो आपको इसमें बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए महज ₹500 से लेकर हजार रुपए में आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। क्योंकि 100 पीस विजिटिंग कार्ड को छपाई करवाने के लिए आपको महज ₹50 की लागत लगती है।

Faq:

विजिटिंग कार्ड डिजाइन करने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें?

दोस्तों विजिटिंग कार्ड को डिजाइन करने के लिए आप कोरल्ड्रॉ या फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विजिटिंग कार्ड के बिजनेस में कितना प्रॉफिट होता है?

100 पीस विजिटिंग कार्ड को प्रिंट करवाने पर आपको तकरीबन ₹90 का प्रॉफिट होता है।

विजिटिंग कार्ड को डिजाइन करने के लिए बिना सॉफ्टवेयर के डिजाइन कैसे करें?

दोस्तों बिना सॉफ्टवेयर के आप गूगल क्रोम में canva का इस्तेमाल कर के विजिटिंग कार्ड को डिजाइन कर सकते हैं।

विजिटिंग कार्ड के बिज़नेस से हर महीने कितने रूपये कमाया जा सकता है?

दोस्तों विजिटिंग कार्ड के बिज़नेस से हर महीने 15000 रूपये से लेकर 20000 रुपया कमाया जा सकता है।

निष्कर्ष :

दोस्तों विजिटिंग कार्ड एक ऐसा बिजनेस है जो आने वाले समय में बढ़ता ही जाएगा। आजकल हर कोई इंसान अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है और इसके लिए उसे विजिटिंग कार्ड की जरूरत पड़ती है, ताकि वह अपना बिजनेस का प्रमोशन कर सके। इसलिए आप इस बिजनेस को स्टार्ट करने के बारे में जरूर सोचे। साथ ही आपको अगर विजिटिंग कार्ड के बिजनेस से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, हमारा यह लेख विजिटिंग कार्ड का बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए की गयी जानकारी को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें।

Visiting Card Printing Machine Wholesalers

आईडी कार्ड का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें और इससे कैसे पैसे कमाए?

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।