बैटरी बिज़नेस कैसे शुरू करें?

बैटरी बिज़नेस कैसे शुरू करें?: अगर बैटरी की बात करे तो आज के टाइम में बैटरी चारो तरफ फैली हुई है। पर क्या इसमें जो लोग बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, बैटरी के फील्ड में अपना बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं या फिर हम ऐसा कह लें कि बैटरी की शॉप स्टार्ट करना चाहते हैं उनके लिए यह बिजनेस सही रहेगा या फिर नहीं रहेगा। वह किस तरीके से इसे स्टार्ट कर सकते हैं।

इसे स्टार्ट करने में उनका कितना इन्वेस्टमेंट आने वाला है, वह इसमें कितना अर्न कर सकते हैं, कौन कौन से स्टेप्स उनको लेने हैं। यह सारी चीजें आज के इस लेख में आपको पता चलने वाली हैं। आज के इस लेख में हम टोटल फाइव ऐसे प्वाइंट्स के बारे में बात करने वाले हैं जोकि एक बैटरी के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए बहुत ही ज्यादा ज़रूरी हो जाती है। 

बैटरी बिज़नेस का क्या इसकी डिमांड है?

आप पिछले पांच सालों से देख रहे होंगे कि लगातार हर घर में आपको इन्वर्टर मिलता है। बिना इन्वर्टर के किसी भी घर में उजाला नहीं होता है, क्योंकि लाइट कभी भी चली जाती है। उसका कोई भरोसा नहीं है तो इनवर्टर लगभग हर घर में हो गया। इसके अलावा बात करें कि कोई भी ऐसी वेहिकल आपको नहीं मिलेगी। गाड़ी नहीं मिलेगी सिर्फ ट्रेन को छोड़कर जो बिना बैटरी के स्टार्ट होती हो। तो जाहिर सी बात है कि हर वेहिकल में बैटरी की जरूरत पड़ती है।

इसके अलावा अगर हम बात करें तो पिछले कुछ सालों में जो ऐसा बदलाव आया है पॉल्यूशन की वजह से कि सारी गाडिय़ां जो है आज बैटरी वाली होती जा रही है। इलेक्ट्रिक होती जा रही है। फिर यहां पर चाहे हम साइकल्स की बात करें या फिर जो हमारे शहरों में चलने वाले टैक्सी थे वो आज के टाइम में इलेक्ट्रिक रिक्शा में कन्वर्ट होते जा रहे हैं और एक रिक्शे में 4 से 6 बैटरी होती हैं। आप समझ सकते हैं कि कितने सारे रिक्शा हैं और उनको हर साल बैटरी चेंज कराने की जरूरत पड़ती है और आने वाले 50 सालों में पेट्रोल पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा।

और जब एक बार पेट्रोल पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा तब लोग क्या यूज करेंगे। गाड़ियां उस वक्त भी चलेंगी, पर उस वक्त जो गाड़ियां चलेंगी, वह पूरी तरीके से बैटरी पर निर्भर होंगी। मतलब यहां पर डिमांड की कोई कमी नहीं होने वाली और अगर आप इस फील्ड में अपना बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो फ्यूचर ही फ्यूचर मिलने वाला है।

बैटरी बिज़नेस में लोकेशन का चयन।

अगर आप कोई बैटरी शॉप स्टार्ट करने जा रहे हैं तो मेरे अकॉर्डिंग इसके लिए जो सबसे बेस्ट लोकेशन होगा वह कोई कार के गैरेज की मार्केट। यहां पर मतलब पूरी तरीके से वहां पर सिर्फ कार या फिर ट्रैक रिपेयर होते हो या फिर किसी और टाइप की गाड़ियां हैं जो सिर्फ रिपेयर होती है वहां पर ऐसी जगह पर अगर आप अपनी शॉप को स्टार्ट करते हैं या फिर जो रिक्शा होते हैं बैटरी वाले जो चलते हैं। शहरों में हजारों लाखों की संख्या में।

आज के टाइम में हर शहर में आपको मिल जाएंगे तो उनके जो रिपेयर होने वाला स्टेशन है उसके आसपास में अगर आप इसे स्टार्ट करते हैं तो आपके शॉप के चलने के चांसेस जो है वह 100 परसेंट हो जाते हैं कि आपकी दुकान चलेगी ही चलेगी। इसके अलावा अगर बात करें तो आप एक अच्छे खासे चलते मार्केट में भी स्टार्ट कर सकते हैं। पर ध्यान रहे कपड़े के दुकान के बीच में मत स्टार्ट कर दीजिएगा। ऐसी जगह जहां पर गाड़ियां तक पहुंच ना पाए। ऐसी जगह पर स्टार्ट करिएगा जहां पर गाडिय़ां जाती आती हो। 

बैटरी बिज़नेस करने का प्रकार।

यहां पर आप इसे स्टार्ट कैसे करेंगे तो यहां पर आपके पास दो ऑप्शन आते हैं तो या तो आप किसी बड़ी कंपनी की डीलरशिप ले लेते हैं या फिर किसी भी कंपनी की डीलरशिप ले लेते हैं। जैसे कि ल्यूमिनस हो गया। इनकी डीलरशिप अगर आप ले लेंगे तो आपके एरिया का पूरा जो काम होगा वह आप को दे दिया जाएगा। इसके अलावा अगर बात करें तो आप अगर इनमें से किसी की डीलरशिप नहीं लेते हैं तो आप अपने बिजनेस को रिटेल में स्टार्ट कर सकते हैं कि 10 बैट्रियां आपने उस कंपनी की रख ली।

10 बैटरियां आपने उस कंपनी के रख लिए और 10 बैटरियां उस कंपनी। किस तरीके से अलग अलग कंपनियों की बैटरियां रखकर आपने अपने शॉप को स्टार्ट कर दिया। पर यहां पर एक बात का ध्यान रखिएगा जब भी आपकी बैटरी को सर्विस की जरूरत पड़ेगी कोई अगर सर्विस करना चाहेगा या फिर आपने किसी को बेची है और वह बैटरी गड़बड़ हो गई है उसे सर्विस करने की जरूरत है तो आपके शॉप पर कंपनी अपने तरफ से खुद एक्स सर्विसमैन भेजेगी। 24 घंटे के अंदर अंदर और आपकी बैटरी को सर्विस करके दिया जाएगा।

सही करके दिया जाएगा। अगर वह होने वाली होगी तो। अगर नहीं होने वाली होगी तो कंपनी उसे चेंज कर देगी। तो यहां पर इसकी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है कि बाई चांस बैटरी खराब हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। उसकी जिम्मेवारी कंपनी लेगी। 

बैटरी बिज़नेस में रजिस्ट्रेशन। 

क्या यहां पर आपको किसी भी टाइम का टैक्स भरना पड़ेगा? तो हां, आपको टैक्स भरना पड़ेगा। पर वह तब भरना पड़ेगा जब आप महीने का 2 लाख से ऊपर कमाते हो और साल का 24 लाख से ऊपर कमाते हो। तब यहां पर जरूरत पड़ेगी आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने की और अगर आपके पास जीएसटी नंबर पहले से है तो आप जीएसटी अपना भर सकते हो जाकर। पर यह तभी होगा जब आप साल के 24 लाख से ऊपर कमाओगे। अगर आप उससे नीचे कमाते हो तो अभी आपको कोई जरूरत नहीं है जीएसटी नंबर लेने की या फिर जीएसटी भरने की बात करते हैं। 

बैटरी बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट कितना होने वाला है?

तो देखिए सबसे पहले तो आपको किसी ऐसे एरिया में शॉप लेना पड़ेगा जहां पर आपका चल सके। तो अगर जैसा मैंने आपको बताया कि कोई मार्केट तो इस जगह पर आपको अगर कोई शॉप मिलता है तो ₹10,000 से नीचे तो नहीं मिलेगा। तो आपके शॉप का जो रेंट होगा वह अलग से उसके बाद आप इंटीरियर डिजाइनिंग करवाएंगे क्योंकि मैं लखनऊ का। बनवाना होगा। अंदर वह सब इंटीरियर डिजाइनिंग जब तक नहीं करवाएंगे तब तक आपकी शॉप शॉप नहीं लगेगी।

इसके अलावा अगर बात करेंगे प्रोडक्ट रखने की तो आप कितने का प्रोडक्ट रखेंगे, कैसे रखेंगे तो मिनिमम। यहां पर अगर हम बात करें तो मिनिमम का जो कॉस्ट आएगा वह 5 लाख से नीचे आप क्या रखेंगे क्योंकि माल लेते हैं। आपने एक बैटरी 10000 की रखी है। आपने पांच ब्रांड की बैटरियां रखी है। आप 10-10 बैटरी भी एक ब्रांड की रखते हैं तो कम से कम ₹5 लाख होगा। बाकी इसमें आप इन्वेस्ट करने को 20 लाख भी कर सकते हैं। 30 लाख भी कर सकते हैं। 1 करोड़ भी कर सकते हैं। वह आपके ऊपर डिपेंड। पर मिनिमम की अगर बात करें तो 5 लाख से नीचे कोई ऑप्शन नहीं।

FAQ:

बैटरी बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा?

बैटरी बिजनेस शुरू करने में आपको कम से कम 500000 लगेगा।

बैटरी बिजनेस कहां खोलना चाहिए?

बैटरी बिजनेस उस जगह पर खोलना चाहिए जहां गाड़ी की मरम्मत होती है।

बैटरी बिजनेस खोल कर कितना कमा सकते हैं?

बैटरी बिजनेस खोलकर आप आसानी से 40000 तक महीना कमा सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको बताएं हैं कि आप एक बैटरी का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं। दोस्तों धीरे-धीरे बैटरी का इस्तेमाल हर प्रकार के गाड़ियों में किया जा रहा है और साथ ही सभी के घर में इनवर्टर और बैटरी का भी इस्तेमाल होता है ऐसे में इसकी महान मार्केट में हमेशा अधिक होती है। अगर आप या बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपको आसानी से अच्छा मुनाफा दे सकता है। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।