सदा चलने वाली 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया।

सदा चलने वाली 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया।: सदा चलने वाली 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया।: दोस्तों बिजनेस मे रिस्क लेना कोई भी नहीं चाहता है। अधिकतर बहुत से लोग होते हैं जो बिजनेस में एक बार हार जाने के बाद कभी शुरू नहीं करते हैं। ऐसे में आपको भी इस चीज का डर है कि अगर आप कोई बिजनेस शुरू करें और उसमें आपको घाटा हो आपके लिए यह लेख बहुत आवश्यक है।

इस लेख में हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताएं हैं जो कि आप पूरे साल चला सर आराम से हजारों लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप कोई बिजनेस बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो वह आपको ज्यादा मुनाफा देता है। ऐसे मैं आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि उस बिजनेस में कोई रिक्स ना हो। इसके द्वारा हम आपको बताते हैं कि सदा चलने वाली 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया कौन-कौन सी है। 

इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट की शॉप

इसी कड़ी में जो अगला बिजनेस आइडिया है वह है इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट की शॉप का। अब यह एवरग्रीन हाई प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया है। इसमें आपको अपनी दुकान में सामान रखने की कोई कमी ही नहीं है। मतलब घर की वायरिंग, वायर से लेकर के स्विच से ले करके कूलर, फैन, एसी, रेफ्रिजरेटर इतना कुछ है कि आपको कभी सोचना नहीं। आपका बजट जिस हिसाब से है आप उस हिसाब से सामान रख सकते हैं।

आपको इस शॉप के साथ रिपेयर का भी काम जरूर शुरू करना चाहिए क्योंकि रिपेयरिंग के काम बहुत मिलते हैं और इसमें अच्छी खासी कमाई भी होती है। अगर आप खुद सीख कर करते हैं तो अच्छी बात है। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो आप एक लड़का रह भी यह काम शुरू कर सकते हैं। अगर इन्वेस्टमेंट की बात करें तो आप इसे लाख रुपए के आसपास शुरू कर सकते हैं। वहीं अगर प्रॉफिट की बात करें तो आप इसमें वैसे तो कोई लिमिट नहीं है लेकिन 50,000 से लाख रुपए आप बड़े आराम से कमा सकते हैं। 

गिफ्ट शॉप

हमारा जो अगला बिजनेस आइडिया है, वह है गिफ्ट शॉप का। आजकल गांव हो या शहर, गिफ्ट्स का चलन बहुत जोरों पर है। हर ओकेजन पर आजकल लोग गिफ्ट देना पसंद करते हैं। आजकल के ट्रेंडिंग और फैन्सी गिफ्ट्स में प्रॉफिट भी बहुत अच्छा होता है और इस तरह के शॉप में कॉम्पिटिशन भी बहुत कम होता है। गांव हो या शहर कम ही है।

अगर इन्वेस्टमेंट की बात करें तो आप इसे ₹50,000 में आराम से शुरू कर सकते हैं। वहीं अगर प्रॉफिट की बात करें तो आप महीने के ₹40,000 से ₹50,000 बड़े आराम से कमा सकते हैं। शादी के वक्त गिफ्ट की बिक्री बहुत अधिक होती है। बर्थडे या सालगिरह के अवसर पर भी लोग एक दूसरे को गिफ्ट देना पसंद करते हैं। एक पूरे साल चलने वाला एवरग्रीन बिजनेस है।

पूजा सामाग्री का बिजनेस

हमारा अगला बिजनेस आइडिया है पूजा सामाग्री का बिजनेस। अगर आप पूजा सामग्री की शॉप ओपन करते हैं तो यह बिल्कुल यूनीक तरह की शॉप होगी। आपको इसमें कोई कॉम्पिटिशन भी देखने को नहीं मिलेगा। इसमें एक चीज बहुत इंपॉर्टेंट है कि जब आप पूजा सामग्री की शॉप खोलें तो उसमें सिर्फ पूजा से रिलेटेड ही सामानों को रखें।

अगर कोई भी आइटम किसी भी दशा में न रखें। ऐसे में आपकी दुकान बहुत जल्दी फेमस होगी। इसमें अनलिमिटेड स्कोप है। पूजा के बरतन, कस्टमाइज किट, पूजा के छोटे छोटे अनगिनत सामान होते हैं। आप कितने भी सामान रख सकते हैं। आप इसे 40,000 से 50,000 का इनवेस्टमेंट करके शुरू कर सकते हैं। इससे आपकी महीने की 40,000 से 50000 की कमाई बड़े आराम से हो सकती है। 

पार्टी डेकोरेशन

हमारा अगला बिजनेस आइडिया है पार्टी डेकोरेशन का। यह एक जबरदस्त बिजनेस है। वेडिंग हो, बर्थडे हो, रिंग सेरेमनी हो, मुंडन हो, पॉलिटिकल मीटिंग हो, न जाने कितने ही ऐसे ओकेजन होते हैं, जहां आप डेकोरेशन का काम कर सकते हैं। हां, इसमें एक बात है कि आपको कभी कभी कुछ कुछ दिनों तक खाली बैठना पड़ सकता है। लेकिन जब आपको काम मिलता है तो सभी उन दिनों की भरपाई हो जाती है, क्योंकि इसकी ज्यादातर चीजों में वन टाइम इनवेस्टमेंट ही होता है।

उसके बाद जो आपको पैसा मिलता है, उसमें आपको 80 से 90 परसेंट तक का प्रॉफिट होता है। अगर इनवेस्टमेंट की बात करें तो आप इसे बहुत लोअर लेवल पर 40,000 ₹50,000 लगाकर भी शुरू कर सकते हैं। वहीं अगर कमाई की बात करें तो आप एक एक दिन के भी 20, 30, 40 हज़ार कमा सकते हैं। 

बेकरी एंड केक शॉप

हमारा अगला बिजनेस आइडिया है बेकरी एंड केक शॉप का। गांव हो या शहर, बेकरी शॉप एक यूनीक और प्रॉफिटेबल बिजनेस है। आजकल सभी के घरों में बेकरी के सामानों का भरपूर यूज होता है। इसमें भी प्रोडक्ट्स की कोई कमी नहीं है। आप बेकरी शॉप में पार्टी केक और साथ में डेकोरेशन के आइटम, कोल्ड ड्रिंक, स्नैक्स वगैरह भी रख सकते हैं। अगर इनवेस्टमेंट की बात करें, तो आप इसे 30,000 से 40,000 में शुरू कर सकते हैं।

वहीं अगर कमाई की बात करें तो आप महीने के 40,000 से 50,000 बड़े आराम से निकाल सकते हैं। बेकरी एंड केक शॉप का बिजनेस सबसे अधिक भीड़ भाड़ वाले जगहों पर चलता है।  यंग जनरेशन में इसकी लोकप्रियता अधिक होती है। ऐसे में इसका बिजनेस आप कोई कॉलेज या स्कूल या मेन बाजार में कर सकते हैं। इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको कुछ मशीनों की भी जरूरत पड़ेगा वह आप ऑनलाइन भी ले सकते हैं।

FAQ:

पूजा सामग्री का बिजनेस खोलने के लिए कितने पैसे की जरूरत होती है?

पूजा सामग्री का बिजनेस खोलने के लिए आपको 40,000 से 50,000 हजार रुपयों की जरूरत होती है।

पार्टी डेकोरेशन बिजनेस करके कितना पैसा कमाया जा सकता है

अगर पार्टी और शादी का सीजन है तो आप महीने का ₹100000 भी कमा सकते हैं।

गिफ्ट शॉप का दुकान सबसे ज्यादा कहां चलता है?

गिफ्ट शॉप का दुकान सबसे ज्यादा मुख्य बाजार में चलता है।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताएं हैं उसे खोलकर आप इससे पूरा साल मुनाफा कमा सकते हैं। दोस्तों बिजनेस मेरिट लेना कोई भी नहीं चाहता है। सब अपना बिजनेस मुनाफा कमाने और पैसा कमाने के लिए ही खोलते हैं। आपके मन में बिजनेस खोलने का आईडिया है तो ऊपर दिए गए लेख से आप किसी भी एक बिजनेस को खोल कर मुनाफा कमा सकते हैं। बस आपको सब की जानकारी अच्छे से होना चाहिए। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।