Print On Demand Business क्या है? Print On Demand Business कैसे Start करें?

Print On Demand Business क्या है? Print On Demand Business कैसे Start करें?: Internet के इस Modern दुनिया में पैसे कमाने के सैकड़ो तरीके हैं, आज के समय में लोग Internet के जरिये घर बैठे लाखो करोडो रुपया पैसे कमाते हैं। इसलिए आज हम एक ऐसे ही Online Business के बारे में जानकारी लेकर आया हूँ, जिससे कोई भी इंसान घर बैठे लाखो रूपये की कमाई कर सकता है। 

इस Business का नाम है Print On Demand Business, इस Online Business के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं, और इस Business को बहुत कम लोग करते हैं। क्यूंकि आज के समय में भी लोगो को यह भरोसा नहीं होता है की Online किसी Business से केवल एक Laptop  की मदद से कोई इंसान लाखो रुपया कमा सकता है। 

इसलिए आज इस लेख में हम Print On Demand Business के बारे में सम्पूर्ण जानकरी, जैसे Print On Demand Business क्या है? Print On Demand Business कैसे Start करें? Print On Demand Business को स्टार्ट करने में कितना खर्च आएगा? Print On Demand Business से पैसे कैसे कमाए? इत्यादि इन सभी बातो की जानकारी आपको हम इस लेख में देंगे।

Print On Demand Business क्या है?

Print On Demand Business को समझने के लिए सबसे पहले आप यह समझिये की Printing का Business क्या होता है। तो आपको बता दें की Print करके समान को बेचना Printing Business कहा जाता है। Print On Demand Business, Printing Press Business का ही एक Part है। 

सामान्य तौर पर Printing Press के Business में सिर्फ काम यह होता है की Printing की हुई चीज़ को बेचना। उदाहरण के लिए T Shirt बेचना, Book Cover बेचना, शादी का कार्ड बेचना इत्यादि। लेकिन Print On Demand Business में कोई Customer पहले Order देता है, तब सिर्फ उसके लिए ख़ास कर उस Product को उसके पसंद के अनुसार Desing करा कर दिया जाता है। फिर उस Design को Printing Materials पर Print किया जाता है। 

अब इसमें समान्य Printing Material में Print On Demand Business ज्यादा नहीं चलता है। बल्कि इस Business में किसी Company की Product Launch के लिए या Product Manufacture को Packaging के लिए Print On Demand Business का सहारा लिया जाता है।  Print On Demand Business में Product की पहले Order आती है, उसके बाद ही उस Product की Designing होती है, और फिर उस Product को Print करवा कर Customer को पहुंचा दिया जाता है। 

वही कई तरह के Printing Business में Printing Product पहले से ही तैयार कर के रखी जाती है, उदाहरण के लिए Cap, Cloths, Bags, Mobile Cover Etc. वही कुछ Printing Product ऐसे होते हैं जिसे बाद में Order दिया जाता है, जैसे कोई Cosmetic Product, कोई नई Book Launching के दौरान,या फिर कोई Custom T Shirt. 

Print On Demand Business कैसे किया जाता है?

दोस्तों हम आपको बता दें की Print On Demand Business पूरी तरह से Online होता है, इसमें सबसे पहले एक Website बनाई जाती है, उस Website पर क्या – क्या आप Printing Service दे सकते हैं, उसको Listing करना पड़ता है, उसके बाद आप उस Website को Online Sharting किया जाता है, फिर कोई इंसान आपकी Website पर Visit करता है तो वो आपकी Service को देखेगा, और फिर आपकी धीरे – धीरे Marketing शुरू हो जायेगी। 

Marketing शुरू होने के बाद आपके Website पर कोई न कोई इंसान ऐसे जरूर मिलेगा, जिसे Online किसी Print On Demand Business की Service प्रदान करने वाला व्यक्ति की जरूरत होगी। Suppose कीजिये एक Client को अपने पसंद अनुशार Cap Design करवानी हो। 

वह Cap की Design को आपको समझायेगा, वह Design को समझने के बाद या तो आप खुद से वो Design को बनवा सकते हैं, या फिर आप किसी Freelancer को Hire कर के वो Design को बनवा सकते हैं। Design को पूरा होने के बाद अब आप ऐसी Company से Contact कर सकते हैं जो उस Print को Physical रूप दे सके। 

अब यहाँ से सारा काम Printing Press वालो और Drop Servicing वालो को होता है। Product की Printing होने के बाद Product को Direct, Customer / Client के पास Deliver कर दी जाती है। इस तरह से कोई इंसान सिर्फ एक System को बना कर बिना कोई Investment और Extraa Man Power को लगा कर इस काम को अपने घर में बैठे – बैठे कर के अच्छा – ख़ासा पैसा कमा सकता है। 

Print On Demand Business को शुरू कैसे करें?

Print On Demand Business को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ये कुछ चीज़ें जो निचे दी है, इसे Basic स्तर पर सीखना होगा। 

  • Computer का ज्ञान। 
  • Internet का ज्ञान। 
  • Graphic Designing का ज्ञान। 
  • Website बनाने का ज्ञान। 
  • Marketing का ज्ञान। 
  • Social Media का ज्ञान। 
  • Communication Skill होना चाहिए। 

दोस्तों भले ही आप हर एक चीज़ में Expert न होए, पर आपको Basics स्तर पर ये चीज़ो का ज्ञान होना अनिवार्य है। क्यूंकि जब तक आपको Basics चीज़ें नहीं आएगी, आप कोई Freelancer या फिर आप अन्य लोग से काम नहीं करवा पाएंगे। इसलिए सबसे पहले आप इन चीज़ो को खुद सिख लीजिये। 

Print On Demand Business को करने के लिए कुछ Famous Website का नाम। 

  • Printful, Inc.
  • Redbubble
  • Printify
  • Teelaunch
  • Zazzle
  • Teespring
  • Printful
  • Lulu Press
  • Society6

दोस्तों ये कुछ Famous Website की नाम है जो Print On Demand की Service को Provide करती है। आपको Basics चीज़ें सिख लेने के बाद आपको यह सीखना होगा की Client को कैसे ढूंढे। Client को ढूंढने के लिए आप Social Media Website, Freelancing Website, या फिर Google Adword और Facebook Adword का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Website को बनाने के लिए आप WordPress, Wix, Shopify जैसी Web Developer Tool की मदद ले सकते हैं। या फिर आप DIrect Online Freelancer Web Developer की मदद लेकर उनसे अपने Company के लिए Website को बनवा सकते हैं। 

उसके बाद आप अपने Website को Promotion करते रहिये, और जब Client आये तो Client को Print On Demand Service प्रदान करने वालो से Contact करवा कर आप अपना Service Charge ले ले। इस तरह से दोस्तों आप घर बैठे Print On Demand का Business महज केवल एक Laptop की मदद से कर के पैसे कमा सकते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल हो Print On Demand Business के बारे में तो हमने Comment कर के जरूर बताये। 

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।