जेसीबी बिजनेस कैसे शुरू करें?

जेसीबी बिजनेस कैसे शुरू करें?: आज के जमाने में भारत में बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन का काम बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और इस काम को आगे बढ़ाने में जेसीबी का बहुत बड़ा योगदान है। दोस्तों जेसीबी एक तरह की कंस्ट्रक्शन मशीन है जिससे गड्ढे खोदने, मिट्टी उठाने, तालाब के गहरीकरण, सड़क निर्माण और खेती में इस्तेमाल किया जाता हैं। आज के लेख में हम आपको जेसीबी के बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि जेसीबी का बिजनेस क्या है।

जेसीबी के बिजनेस में टोटल लागत जो कि हम बिल्कुल सही सही बताएंगे। साथ में हम आपको बताएंगे कि जेसीबी बिजनेस में आप कमाई कितनी कर सकते हैं। जेसीबी खरीदने के बाद उसे कहां पर लगाएं। यह सबसे बड़ा प्रश्न होता है कि आपने जेसीबी तो खरीद ली, लेकिन उसको कहां पर लगाएं। तो अंत तक बने रहे इस लेख में हम पूरी जानकारी आपको देंगे कि जेसीबी के बिजनेस को आप कितने अच्छे तरीके से कर के लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं। चलिए फिर शुरुआत करते हैं

जेसीबी बिजनेस क्या है?

तो जेसीबी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको नया या फिर सेकंडहैंड जेसीबी खरीदना होगा या फिर किराए पर लेकर भी आप जेसीबी चलाने का बिजनेस कर सकते हैं। आप जेसीबी, किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी या फिर किसी ठेकेदार के पास किराये पर लगा सकते हैं। जिससे आपको कुछ किराया मिलता पैसा मिलता है। आप जेसीबी गवर्नमेंट प्रोजेक्ट में भी लगा सकते हैं और वहां से भी आपको किराया मिलता है या पैसा मिलता है तो यही जेसीबी बिजनेस है। दोस्तों चलिए फिर और अधिक जानकारी ले लेते हैं।

जेसीबी बिजनेस में लागत।

दोस्तों अगर आप जेसीबी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको डाउन पेमेंट के लिए लगभग 3 से 5 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी और उसका आपको इंतजाम करना पड़ेगा। एक जेसीबी कीमत लगभग 15 लाख से कुछ करोड़ में होती है। आप कौनसी खरीदना चाहते हैं इस बात पर निर्भर करता है आपका बजट कितना है।

उदाहरण के लिए हम ले लेते हैं कि जेसीबी आप 3000000 की ले लेते हैं। इसे आप खरीदने के लिए आपको कुछ डाउन पेमेंट देना होगा। बाकी रुपए आपको किसी अच्छे बैंक से लोन के रूप में लेना पड़ेगा। तो हम मानकर चलते हैं कि आप ने कुछ लोन ले लिया है और 5 लाख आपने डाउन पेमेंट कर दिया और बचा हुआ जितना भी रुपए।

दोस्तों जैसे कि ईएमआई है तो ₹30,000 आपने जो भी 25 लाख का लोन लिया उसमें ₹30,000 आपकी ईएमआई लगभग आएगी और इसके अलावा आपको दूसरी जो लागत आएगी वह एक ड्राइवर, स्किल वाला ड्राइवर आपको लेना पड़ेगा जो कि ₹12,000 में आपको रखना पड़ेगा, मेंटेनेंस कॉस्ट भी 1000 से 2000 महीने थोड़ी कम ज्यादा हो सकती है। हम उदाहरण के लिए ले ले लेते हैं कि महीने का आपका 2000 मेंटेनेंस कॉस्ट आ रही है तो 30,000 ईएमआई 12,000 ड्राइवर का और 2000 मेंटेनेंस कॉस्ट। इस तरीके से यह ₹44,000 हो गया।

अब क्या रहता है दोस्तों की जेसीबी 30 दिन तो चलती नहीं है। मानकर चलते 15 दिन चलती है। ठीक है और अब डीजल की कॉस्ट मैं बता रहा हूं तो डीजल अभी चल रहा लगभग ₹80 और अगर आप दिनभर में 10 घंटे चलाते हैं और सात लीटर पर पावर खाती है, जेसीबी एक घंटे में सात लीटर खाती है, लगभग तो लगभग 5000 समथिंग वह रुपए हो रहा है। तो अगर 15 दिन आपकी जेसीबी चलती है तो डीजल आपका जो 15 इनटू 5000 करते हैं तो तारा लगभग 73,573 हज़ार 500। यह आपका 44,000। ये जो टोटल लागत आपकी 1,17,500 आएगी। 

जेसीबी बिजनेस में कमाई।

दोस्तों अगर जेसीबी आपने कभी लगाई, आपके घर पर या किसी बिजनेस में या पर आपने कहीं पर भी देखी होगी तो जब आप पूछेंगे तो जेसीबी का चार्ज लगभग 800 से 1 हज़ार रुपए प्रति घंटे होता है। यह कम ज्यादा हो सकता है। यह किराया हो सकता है, दूसरी जगह ज्यादा हो या फिर कम हो। आप अपनी खुद की कैलकुलेशन करें। महीने के 30 दिन जेसीबी में काम तो होता नहीं है। हमें पता है। मान लेती कि आपकी जेसीबी 15 दिन काम करती है और हिसाब से अगर आप 15 दिन में 10 घंटे जेसीबी चलाते हैं।

दोस्तों और ₹900 पर आवर लेते है तो 10 घंटे का लगभग ₹9,000 परडे आप कमा सकते हैं और 15 दिन का अगर गुना कर देते हैं 9000 में तो लगभग 1,35,000 हो जाता है। टोटल कॉस्ट हमारी थी 1,17,500 से 135000 में से माइनस कर दो। जो हमारा प्रॉफिट है तो इस तरीके से 17,500 आपका पहले महीने की कमाई हो जाएगी। दोस्तों यह पैसा आपका बढ़ सकता है अगर आप महीने में 15 दिन के ज्यादा जेसीबी काम पर लगा लेते हैं। यह आप पर निर्भर करता है अगर आपकी 15 दिन भी जेसीबी चलती है तो लगभग ₹17,000 आपको शुद्ध प्रॉफिट होगा। 

जेसीबी खरीद कर कहां पर लगाएं।

दोस्तों आप जेसीबी से दो तरीके से कमा सकते हैं। बता दें हम एक डेली घंटे के हिसाब से कमा सकते हैं और एक या फिर किसी कॉन्ट्रैक्ट पर फिक्स में लगवा दें। मतलब महीने का उसको लगा दें और आप एक बार में जैसे कि मेरे मुझे तो 18 हज़ार रुपए चाहिए। यह आप जेसीबी आपके काम में लग जाएगी या फिर प्रति घंटे 900। तो मैं आपको सजेशन दूंगा कि आप जो लगाएं वह फिक्स में लगा दें क्योंकि कई बार 15 दिन काम मिलता है, कई बार 10 दिन काम मिलता है। कई बार पाँच दिन काम मिलता है तो घंटे के हिसाब से आपको जेसीबी नहीं लगाना चाहिए।

किसी कॉन्ट्रैक्टर या ठेकेदार से बात करें और उसको महीने के हिसाब से आप जेसीबी लगवा दें और कुछ जितना भी आपका पैसा बनता है, वह पैसा आप लेते जाएं किराए के रूप में और कहां लगा सकते हैं आप जेसीबी? गवर्नमेंट प्रोजेक्ट चलते हैं। गवर्नमेंट कई टेंडर डालती है। उनकी वेबसाइट है। न्यूजपेपर है। उन पर इश्तिहार देते हैं। वह यहां पर किसी विभाग में जाकर भी जानकारी ले सकते हैं। कई बड़े बड़े ठेकेदार तो होंगे आपके एरिया में। उनसे जानकारी प्राप्त कीजिए कि मेरे पास जेसीबी है मैं जेसीबी लगाना चाहता हूं तो आप वहां पर लगा सकते हैं।

FAQ:

जेसीबी बिजनेस में कितना इन्वेस्मेंट लगता है?

जेसीबी बिजनेस में शुरुवाती इन्वेस्मेंट आपको 15 लाख से 30 लाख लग सकता है।

जेसीबी बिजनेस में कितना कमाई किया जा सकता है?

जेसीबी बिजनेस में आप प्रतिदिन 1000 रुपया कमा सकते है?

जेसीबी की मांग कहा अधिक होती है?

जेसीबी की मांग कंस्ट्रक्शन वाला जगह पर अधिक होता है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों इस तरीके से हमने आपको बताया की जेसीबी बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे मुनाफा आपको बहुत अधिक होती है बस आपको एक बार इन्वेस्मेंट करना होता है। इसका उपयोग हर जगह किया जाता है जहा बड़ा कंस्ट्रक्शन का काम होता है। तो इसलिए आगे जाकर भी इसकी मांग काम नहीं होगा। तो आशा करता हु की यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यबाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।