वाल पुट्ठी बिज़नेस कैसे शुरू करें?

वाल पुट्ठी बिज़नेस कैसे शुरू करें?: भारत देश में आज नए सिरे से बिल्डिंग बन रही हैं, जिनमें बाल पुट्टी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। क्योंकि दीवार पर पुट्टी करने से किसी भी बिल्डिंग की चमक हजार गुना तक बढ़ जाती है और पुट्टी से दीवार की दरारें अच्छे से भर जाती हैं। साथ में ही अच्छी फिनिशिंग भी आती है।

तो चलिए फिर बता देते हैं कि हम आखिर इस बाल पुट्टी बिजनेस में आपको क्या क्या रॉ मटीरियल लगेगा, क्या क्या मशीन लगेगी, रॉ मटीरियल मशीन कहां से खरीदें, क्या बनाने की प्रॉसेस है, टोटल इन्वेस्टमेंट कितना होगा, टोटल प्रॉफिट कितना होगा, क्या क्या लाइसेंस लगेंगे? ऐसी तमाम तरह की जानकारी आपको इस लेख में देने वाली है। आप हमारे साथ अंत तक बने रहे जिससे कि आपको बाल पुट्टी बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाए। 

वाल पुट्ठी बिज़नेस में रॉ मटेरियल क्या क्या लगेगा।

तो रॉ मटेरियल के तौर पर आपको वाइट सीमेंट लगेगा, दूसरा डोलोमाईट लगेगा और तीसरा सिमेंट लगेगा जो पॉलीमर रहता है तो सीमेंट, पॉलीमर, व्हाइट सीमेंट और डोलोमाइट को मिलाकर आपको वॉल पुट्टी बनाना होता है। 

वाल पुट्ठी बिज़नेस में मशीन। 

मशीनरी किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ छोटे छोटे उपकरण मशीन की जरूरत पड़ती है। इस बिजनेस में भी ऐसी ही मशीनरी की जरूरत आपको पड़ने वाली है। ऊपर रहता है जिसमें सभी तरीके के जो तीनों महीने रॉ मटेरियल बताए हैं उनको मिक्स किया जाता है। एक मिक्सर रहता है जिसमें और अच्छे तरीके से मिक्स किया जाता है।

कुछ स्टोरेज सिलो रहते हैं जिनमें आपके जितना भी आपका वॉल पट्टिका मिक्सर हुआ है उसमें स्टोरेज करने के काम आता है और क्वालिटी चेक करने के लिए कुछ उपकरण भी लगते हैं। तो आप जब इस तरीके के सभी सामान सभी उपकरण इकट्ठा कर लेंगे तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 

वाल पुट्ठी बिज़नेस में जरुरी इंतजाम।

मैन पावर, दोस्तों इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको 4 से 5 मैन पावर की जरूरत पड़ने वाली है। इसके अलावा यह मशीनरी जो रहेंगी यह मशीनरी को चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की भी जरूरत पड़ेगी और अगर आप चाहें तो छोटे लेवल पर इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं जो कि 10 किलो वॉट से स्टार्ट हो जाएगा।

तो इस हिसाब से आपको आपकी मशीनरी के लिए इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत पड़ने वाली है। बात कर लेते हैं दोस्तों एरिया तो जगह की भी जरूरत पड़ेगी और जगह की जरूरत आपको इस हिसाब से पड़ेगी कि आपका प्लांट का साइज कितना है, मशीनरी की साइज कितनी है, ऑफिस आप कितनी जगह में रखना चाहते हैं। रॉ मटेरियल रखने के लिए जगह बना हुआ जो वॉल पुट्टी प्रोडक्ट है उसको रखने के लिए कितनी जगह जरूरत पड़ेगी। तो इस तरीके से आपको इस वॉल पुट्टी बिजनेस में आपको जगह की जरूरत पड़ने वाली है। 

वाल पुट्ठी बनाने का प्रोसेस क्या है।

प्रॉसेस बहुत ही आसान है, जो मशीनरी हमने ऊपर बताई है उस पर हम तीनों को मिक्स कर देते हैं और 15 से 20 मिनट तक के लिए वह पूरा मिक्सर हो जाता है। मिक्सर होने के बाद क्वॉलिटी चैक हो जाती है और क्वॉलिटी चैक होने के बाद आप 50 किलो, 25 किलो या 100 किलो की बोरी में या पैकेजिंग करके आसानी के साथ अपने ट्रक की सहायता से अपने कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं। तो इस तरीके से यह प्रोसेस बहुत ही आसान है।

कई ऐसी मशीनरी कही से प्लांट हैं जो ऑटोमेटिकली रहती हैं और टोटल सभी मशीनरी एक ही जगह फिट करके दे देते हैं जिससे आपको मैनुअली अलग अलग मशीन नहीं लेना पड़ता है। तो इस तरीके से ही इस बिजनेस की प्रोसेस है। 

वाल पुट्ठी बिज़नेस में टोटल इन्वेस्टमेंट कितना होगा? 

तो दोस्तों किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए इनिशियल लेवल पर आपको कम पैसा लगाना चाहिए। धीरे धीरे आप पैसे को बढ़ा सकते हैं तो इनीशियल लेवल पर आप 10 से 15 लाख तक का इन्वेस्टमेंट इस बिजनेस में होगा जो कि थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है। यह डिपेंड करता है कि आपकी मशीनरी कितनी की है, आप रॉ मटेरियल कौन सा ले रहे हैं और साथ में आपको मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट कितनी आ रही है। 

वाल पुट्ठी बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होगा?

 तो इस बिजनेस को जैसे ही आप चलाएंगे। तो दोस्तों एक सामान्य तौर पर 7 से 15 परसेंट तक का प्रॉफिट आपको हो सकता है। नेट प्रॉफिट यह भी इस चीज पर डिपेंड करता है कि आपका प्लांट कितने साइज का है, क्वालिटी आप कौन सी दे रहे हैं और रॉ मटेरियल वगैरह कितने का खरीद रहे हैं। तो इस तरीके से आप आसानी के साथ लाखों रुपए कमा सकते हैं। इस बिजनेस की काफी ज्यादा डिमांड है। 

वाल पुट्ठी बिज़नेस शुरू करने के लिए लाइसेंस कौन कौन से लगेंगे?

तो पहला लाइसेंस है जीएसटी, दूसरा लाइसेंस उद्योग और तीसरा एनओसी आपको लेना पड़ेगा, जो फायर सेफ्टी एंड पॉल्यूशन कंट्रोल डिपार्टमेंट से। तो दोस्तो, किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए इन लाइसेंसों की सहायता से आप आसानी के साथ इस बिजनेस में आगे बढ़ सकते हैं। इसकी अगर हम बात करें तो भारत देश में बॉल पट्टी बिजनेस का काफी अच्छा भविष्य है। आप इसे आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि दोस्तों किसी भी बिजनेस को अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो उसका डिमांड और स्कोप देखें। अगर आज हर घर बनता है तो हर घर में वॉल पुट्टी होती है तो इसका डिमांड और स्कोप आप देख सकते हैं।

FAQ:

वॉल पुट्टी बिजनेस शुरू करने में कितना रुपया लगेगा?

वॉल पुट्टी बिजनेस शुरू करने में ₹1000000 से ₹1500000 का इन्वेस्टमेंट लगेगा।

वॉल पुट्टी बिजनेस शुरू करके कितना कमाया जा सकता है?

वॉल पुट्टी बिजनेस शुरू करके आप महीने का लाख रुपया कमा सकते हैं।

वॉल पुट्टी बिजनेस में कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है?

वॉल पुट्टी बिजनेस में 7 से 15 परसेंट का प्रॉफिट मार्जिन होता है।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए बिजनेस में हम आपको वॉल पुट्टी बिजनेस कैसे शुरू करें कि पूरी जानकारी विस्तार से बताई है। दोस्तों पहले का जमाना नहीं रहा जहां घर मिट्टी और नॉर्मल सीमेंट से बनता था। अब जो भी घर बनता है उसमें वॉल पुट्टी किया जाता है जिससे घर की रौनक बढ़ जाती है। ऐसे में अब हर एक घर में वॉल पुट्टी का इस्तेमाल हो रहा है। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप एक बार इस बिजनेस के बारे में जरूर सोच सकते हैं। आने वाले समय में इसका डिमांड और स्कोप भी बहुत है। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।