टैक्टर से बिज़नेस कैसे शुरू करें?

टैक्टर से बिज़नेस कैसे शुरू करें?: भारत एक कृषि प्रधान देश है और कृषि में ट्रैक्टर का कितना महत्व है यह तो आप जानते ही होंगे। बिना ट्रैक्टर के कृषि और खेती के बारे में सोचना नामुमकिन है और अब तो बाजार में ट्रैक्टर छोटे साइज से लेकर बड़े साइज के हर तरह की खेती करने के लिए उपलब्ध हैं। आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि ट्रैक्टर के बिजनेस के बारे में जिसमें आप लाखों रुपए प्रति महीना कमा सकते हैं और इसमें हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं कि ट्रैक्टर कैसे खरीदें, कहां से खरीदें, ट्रैक्टर के लिए सब्सिडी कैसे मिलेगी।

साथ में हम आपको बताएं कितनी लागत आएगी, कितनी कमाई आएगी और ट्रैक्टर के बिजनेस में आप सफल कैसे बनें तो आप अंत तक बने रहे। इस लेख हम तमाम तरीके की जानकारी आपको देने वाले हैं जिससे आप ट्रैक्टर के बिजनेस में सफल हो सकते हैं। चलिए फिर शुरुआत करते हैं।

टैक्टर बिजनेस कैसे करें। 

दोस्तों आप देखते हैं कि खेतों में जुताई होती है, बोवाई होती है, कटाई होती है वह टैक्टर से ही होती है तो इसमें आप आपके ट्रैक्टर को लगा सकते हैं साथ में अगर बगैर खेती का समय जब खेती का समय ना हो तब निर्माण कार्यों में जैसे सड़क है, पुल है, मकान है, बिल्डिंग है, ठेकेदारों से आप संपर्क कर के आसानी के साथ आपके टैक्टर को लगा सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि टैक्टर के बिजनेस में आप वह सारे सोर्स आपको ढूंढने पड़ेंगे जहां पर आप टैक्टर को किराए पर दे सकते हैं।

आप आपके बन्दे को आप लगा सकते हैं उस खेती के कार्यों को करने के लिए तो आपको ऐसे किसानों को, ऐसे ठेकेदारों को, ऐसे बिल्डर्स को ढूंढना होगा जिन्हें टैक्टर की जरूरत है। ट्रैक्टर के साथ आपको दूसरे एसेसरीज भी लेनी पड़ेगी जैसे कि थ्रेसर है और ट्रॉली है, पंजा है, सीडड्रिल है। यह भी लेना पड़ेगा जिससे कि आपके बिजनेस में बहुत ज्यादा बढोतरी हो जाएगी। तो कहने का मतलब यह है कि आप ट्रैक्टर के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको आपकी जो कांटेक्ट है वह कांटेक्ट बढाने होंगे। किसानों से, ठेकेदारों से, कॉन्ट्रेक्टर से आपको आपके संपर्क बढ़ाने होंगे जिससे कि आप इस बिजनेस को और ज्यादा सफल हो सकते हैं। 

टैक्टर कैसे खरीदें। 

टैक्टर खरीदने के लिए दोस्तों आपको जाना होगा एजेंसी। जैसे कि महिंद्रा की एजेंसी पर जाना पड़ेगा। आपको फोर्ड की एजेंसी पर जाना पड़ेगा। मतलब ट्रैक्टर की जो भी एजेंसी है उसके पास आप जाएं और ट्रैक्टर की एजेंसी पर जाकर आप सब्सिडी और लोन के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। क्योंकि कई सारे किसानों को यह ट्रैक्टर सप्लाई करते हैं तो उन्हें पता है कि भारत सरकार की सब्सिडी का आप किस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत सरकार के सब्सिडी प्लान में आप कितना मार्जिन का मुनाफा कमा सकते हैं। तमाम तरह की जानकारी आपको ट्रैक्टर एजेंसी वाला दे देगा।

जब आप वहां पर जाएंगे, कुछ तरीके के आपको डॉक्यूमेंट लगेंगे। वह डॉक्यूमेंट फिल करके वह सब्सिडी और लोन के बारे में जानकारी आप दे देंगे और बैंकों का भी डायरेक्ट कांटेक्ट रहता है। इन एजेंसियों से तो आपको लोन लेने के लिए भी ज्यादा दरदर नहीं भटकना पड़ेगा कि ट्रैक्टर की एजेंसी पर जाकर आप लोन और सब्सिडी के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। अनुमान के मुताबिक 7 से 9 लाख में एक टैक्टर ले सकते हैं, जिसमें आप लोन भी ले सकते हैं। साथ साथ ही भारत सरकार की कुछ सब्सिडी प्लान में हिस्सा भी ले सकते हैं और यह लोन आप प्राइवेट और सरकारी बैंक दोनों से ही ले सकते हैं। 

बिजनेस टोटल लागत कितनी आएगी? 

लागत की बात करें तो अभी हमने बताया कि 7 से 9 लाख रुपए में आपको ट्रैक्टर लेना होगा और यह थोड़ी सी प्राइस कम ज्यादा हो सकती है क्योंकि यह मॉडल पर डिपेंड करता है। ट्रैक्टर का जो मेक मॉडल है उस पर भी डिपेंड करता है। साथ में आपको ट्रॉली है, सीड ड्रिल है, पंजा है, थ्रेसर है। यह भी एसेसरीज लेनी पड़ेगी। इस तरीके से आप इस बिजनेस को लगभग। अगर एक ट्रैक्टर की बात करें तो 10 से 11 लाख रुपए में आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। 

बिजनेस टोटल कमाई कितनी आएगी? 

आप एक ट्रैक्टर थ्रेसर से लगभग 2000 से 6000 रुपए प्रतिदिन कमा सकते हैं। तो इस तरीके से आप देख सकते हैं कि ट्रैक्टर के बिजनेस में आप कितना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। ट्रैक्टर के साथ अगर आप ट्रॉली ले लेंगे तो भसुआ गिट्टी है, यह आप अगर माल सप्लाई करेंगे, लोहे है इसको माल सप्लाई करेंगे तो इसमें भी प्रति दिन आराम से 1000 से 2000 रुपए प्रतिदिन कमा सकते हैं। इस तरीके से आप इस बिजनेस से बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। तो ट्रैक्टर का बिजनेस का काफी ज्यादा डिमांड और स्कोप है। आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।

टैक्टर से बिज़नेस कैसे शुरू करें?

टैक्टर के बिजनेस में सफल कैसे बनें। 

दोस्तों जैसे खेती के समय जुताई होती है, बोवाई होती है, कटाई होती है उसके लिए आपको टैक्टर के साथ पंजा है, सीड ड्रिल है। थ्रेसर को लेकर अगर आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं तो आप बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं और अगर एक से अधिक ट्रैक्टर ले लेंगे तो और भी ज्यादा आपका मुनाफा बढ़ जाएगा और अगर आप किसानों से कांटेक्ट बढ़ाएंगे तब भी आपका मुनाफा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा क्योंकि कांटेक्ट अगर आप बढ़ाएंगे तो जब भी उनको जरूरत होगी टैक्टर की तो वह आपसे ही संपर्क करेंगे।

जब खेती का समय ना हो दोस्तों तो कांटेक्ट और डीलर से आपको संपर्क बढ़ाना पड़ेगा। एक ट्रॉली खरीद लें जिसमें ईट, गिट्टी, भसुआ यह आप ढुलाई करेंगे तो इससे भी आप इस बिजनेस में सफल हो सकते हैं।

FAQ:

ट्रैक्टर की कीमत कितनी होती है?

एक ट्रैक्टर की कीमत 7 लाख से 10 लाख तक होती हैं।

खेतों में ट्रैक्टर का इस्तेमाल क्यों होता है?

खेतों में ट्रैक्टर का इस्तेमाल जुताई करने के लिए होता है।

एक ट्रैक्टर से कितना कमाया जा सकता है?

एक ट्रैक्टर से आप प्रतिदिन 2000 से 3000 तक कमा सकते हैं 

निष्कर्ष:

तो दोस्तों बहुत अच्छा बिजनेस है टैक्टर का बिजनेस और टैक्टर के बिजनेस के साथ दूसरी एसेसरीज जो ट्रॉली है, पंजा है, सीडड्रिल है यह लेकर थ्रेसर है। यह लेकर आप इस बिजनेस में और भी ज्यादा सफल हो सकते हैं और इस बिजनेस को जो पहले से कर रहे हैं आप उनसे और अधिक जानकारी ले। साथ में इसमें सब्सिडी कैसे मिलेगी इसकी भी जानकारी ले। लोन कैसे मिलेगा इसकी भी जानकारी लें। उसके बाद इस बिजनेस को स्टार्ट करें और मेरा ऐसा कहना है कि आप 1 से 2 टैक्टर के साथ इस बिजनेस को स्टार्ट करेंगे तो बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।