Part Time Village Business ideas In Hindi | गाँव में करने वाला 5 बेस्ट पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज। 

Part Time Village Business ideas In Hindi | गाँव में करने वाला 5 बेस्ट पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज।: दोस्तों आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है इसका रिजल्ट कुछ भी हो सकता है। किसी को घर चलाने के लिए पैसे की जरूरत होती है तो कोई अपना खर्चा निकालना चाहता है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो काम तो करते हैं लेकिन उनकी सैलरी उनके जरूरत के हिसाब से नहीं होती। ऐसे में वे पार्ट टाइम बिजनेस या साइड बिजनेस की तलाश में रहते हैं।

दोस्तों अगर आप भी पार्ट टाइम बिजनेस करना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कौन सा बिजनेस करना है तो यह लेख आप के लिए है क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपके लिए 5 ऐसे चुनिंदा शानदार बिजनेस लेकर आया हूं जिसे आप पार्ट टाइम रूप के शुरू में कर सकते हैं। इन बिजनेस को घर से कम पैसे में शुरू करके आप एक अच्छी आमदनी ले सकते हैं। 

टेंट हाउस का बिजनेस। 

दोस्तो, आज के इस आधुनिक युग में टेंट हाउस एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनस बनकर उभर रहा है क्योंकि इसकी डिमांड शहरों के साथ साथ ग्रामीण और कस्बों में काफी अधिक हो रही है। वर्तमान में होने वाले छोटे बड़े फंक्शन जैसे शादी ब्याह, जन्मदिन, धार्मिक और चुनावी कार्यक्रम में टेंट हाउस का जोर शोर से उपयोग किया जाता है, जिसके कारण इसकी डिमांड सालभर बनी रहती। टेंट हाउस के बिजनेस को शुरू करने के लिए दुकान या शॉप की जरूरत नहीं।

इसे आप अपने घर के खाली कमरे से मैनेज कर सकते हैं। नौकरी और बिजनस के साथ में आप आसानी से मैनेज कर सकते हैं। इसके लिए कोई टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं। आप अपने एरिया में शानदार बिजनस को शुरू करके एक अच्छा मुनाफा ले सकते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में लगभग ₹1 लाख का खर्च करने की जरूरत होगी। जैसे जैसे आपका बिजनस ग्रो होगा, इससे आप मोटी आमदनी ले सकते हैं। 

सब्जी किराना शॉप। 

दोस्तों आपने नोटिस जरुर किया होगा। अक्सर लोग शाम के समय ही सब्जी खरीदना पसंद करते हैं। इसका मुख्य कारण यह है शाम को मौसम अच्छा रहता है और दूसरा कारण यह है शाम को 04:00 से 05:00 बजे के बाद सभी अपने जॉब से फ्री हो जाते हैं। इसलिए वे शाम को ही सब्जी खरीदना पसंद करते हैं।

ऐसे में दोस्तों यदि आप कोई स्टूडेंट है, हाउसवाइफ है, कहीं नौकरी करते हैं और अपने लिए 3 से 4 घंटे का समय निकाल सकते हैं तो यह पार्ट टाइम बिजनस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बल्क में सब्जी खरीदना होगा। साथ ही एक छोटी सी दुकान या शॉप के जरूरत होगी, जिसमें आपको 10000 से 15000 रुपए खर्च करने होंगे। प्रतिमाह इस बिजनस से आप 10000 से 20000 रुपये की आमदनी आसानी से ले सकते हैं। 

हार्वेस्टर से बिजनस। 

दोस्तो यदि आपके पास बजट का कोई नही है तो हार्वेस्टर का बिजनस पार्ट टाइम करने के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसे आप अपनी नौकरी या बिजनस के साथ में आसानी से मैनेज कर सकते हैं। हार्वेस्टर के बिजनस में साल के तीन सीजन होते हैं जिसमें पूरे साल भर में 1 से 2 महीने का काम होता है और इस 1 से 2 महीने में आप लाखों की आमदनी ले सकते हैं। भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां पर धान गेहूं बहुत अधिक मात्रा में उगाया जाता है।

हार्वेस्टर एक ऐसी मशीन है जिसके माध्यम से धान, गेहूं, सोयाबीन, चना, सूरजमुखी इत्यादि फसल की कटाई की जाती है। जिसके लिए प्रति एकड़ डेढ़ से ढाई हजार तक का चार्ज लिया जाता है। एक घंटे में 3 से 4 एकड़ की कटाई करके दे देता है। ऐसे में आप सोच सकते हैं एक दिन में कितने एकड़ की कमाई कर सकता है और कितना अधिक प्रॉफिट दे सकता है।

लेकिन दोस्तों हार्वेस्टर के बिजनस में बहुत अधिक निवेश की जरूरत होती है। यदि ट्रैक्टर हार्वेस्टर की बात करें तो 15 लाख और कंबाइन हार्वेस्टर की बात करें तो ₹22 लाख से शुरू होती है। हालांकि इस मशीन के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को 40 से 50 पर्सेंट तक का सब्सिडी दिया जाता है। यदि आपके पास खुद का जमीन है तो इस बिजनस के लिए आपको लोन आसानी से मिल जाएगा।

टू लेट सर्विस। 

दोस्तो, टू लेट सर्विस नए जमाने का एक उभरता बिजनेस है, जो देश की बढ़ती जनसंख्या के साथ में और भी बढ़ता चला जा रहा है। टूल सर्विस एक ऐसा काम है जिसमें घर, मकान, ऑफिस, होटल, गाड़ी, रेस्टोरेंट इत्यादि किराये में दिलाने का काम किया जाता है। आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी में लोगों के पास समय नहीं है कि वे अपने लिए किराये का मकान, ऑफिस, होटल या गाड़ी इत्यादि ढूंढ सके। ऐसे में आप इस शानदार नए जमाने के नए बिजनेस को पार्ट टाइम में शुरू करके एक अच्छा आमदनी ले सकते हैं। आप शहर के चौक चौराहे, मार्केट प्लेस या मेन रोड में टू लेट का विज्ञापन या बोर्ड तो जरूर देखे होंगे।

इसके अलावा आपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, क्विकर, ओएलएक्स इत्यादि में इसका विज्ञापन जरुर देखे होंगे। इसी प्रकार से आप भी अपने फ्लेक्स बोर्ड या ऑनलाइन बैनर बना करके उसमें अपना नाम और नंबर लगा करके इस काम को शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल किराया देने वाले और किराया लेने वालों से संपर्क करना होगा। इनके बीच का माध्यम बन करके आप उनसे एक अच्छा आमदनी जनरेट कर सकते हैं। जैसे जैसे आपका काम बढ़ने लगे इसके लिए आप एक वेबसाइड या मोबाइल एप बना करके अपने काम और आमदनी दोनों को बढ़ा सकते हैं। 

इंश्योरेंस एडवाइजर। 

दोस्तों अगर आपको इंश्योरेंस के क्षेत्र में अच्छी जानकारी है तो आप अपनी नौकरी और बिजनेस के साथ में इंश्योरेंस एडवाइजर का काम शुरू कर सकते हैं और आप इसे पार्ट टाइम में भी करके एक अच्छा आमदनी ले सकते हैं। आजकल के इस महंगाई भरे दौर में सभी चीजों का इंश्योरेंस बहुत जरुरी हो चुका है। चाहे हेल्थ का हो, घर का हो, बाइक का हो, कार का हो सभी चीजों का लोग इंश्योरेंस करवाते हैं।

इंश्योरेंस प्लान का सही ज्ञान नहीं होने के कारण हमेशा एक अच्छे इंश्योरेंस एडवाइजर की तलाश में रहते हैं। ऐसे में यदि आप इंश्योरेंस एडवाइजर का काम शुरू करते हैं और दिन में 1 से 2 घंटे का समय निकालकर लोगों को प्लान के बारे में बताते हैं तो इससे आप एक अच्छा प्रॉफिट ज्यादा कर सकते हैं। यदि वर्तमान में आपको इंश्योरेंस के क्षेत्र में ज्ञान नहीं है तो आप इंश्योरेंस कंपनी से जुड़ कर के उनके प्रोडक्ट की जानकारी ले सकते हैं और जानकारी लेने के पश्चात इस काम को आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं।

FAQ:

सब्जी किराना शॉप खोलकर महीने का कितना कमा सकते हैं?

सब्जी किराना शॉप खोलकर महीने का आप 10000 से 20000 कमा सकते हैं।

हार्वेस्टर खरीदने के लिए सरकार से कितनी पर्सेंट की सब्सिडी मिलती है?

हार्वेस्टर खरीदने के लिए आपको सरकार से 40 से 50 परसेंट तक की सब्सिडी मिलती है।

टेंट हाउस का बिजनेस कितने रुपया में शुरू हो सकता है?

आपके पास लगभग ₹50000 है तो आप टेंट हाउस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम आपको गांव में करने वाले पांच बेस्ट पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया के बारे में बताएं हैं। दोस्तों जमाने में महंगाई बहुत बढ़ गई है और सभी लोग को पैसे की जरूरत रहती ही है। ऐसे में आप अगर कोई नौकरी या बिजनेस करते हैं तो उसके साथ कुछ और पार्ट टाइम बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। पार्ट टाइम बिजनेस के बारे में हमने ऊपर अच्छी जानकारी दी है जिसे पढ़कर आप कई सारे आइडियाज मिल जाएंगे। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।