ऑटो रिक्शा का बिजनेस कैसे शुरू करें?

ऑटो रिक्शा का बिजनेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों छोटे से लेकर भरा होने तक हमने भारतीय रोड पर ऑटो रिक्शा को जरूर देखा होगा। बहुत सालों से हमारे सभी गलियों और रास्तों में ऑटो रिक्शा जलती है और रोज हजारों राहगीरों को अपने घर पर छोड़ती है। कई लोग इस बिजनेस के बारे में नहीं सोचते हैं लेकिन आपको बता दें कि यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है।

तो आज के इस लेख में मैं आप लोगों को बताऊंगा की कैसे आप लोग ऑटो रिक्शा का बिजनेस कर सकते हैं। इस बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट होता है और कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है और एक ऑटो वाला एक दिन में कितने रुपए कमा सकता है ये सारी डिटेल कवर करूंगा आज के इस ऑटो में। तो चलिए शुरू करते हैं। 

ऑटो रिक्शा बिज़नेस के प्रकार।

तो सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि हम ऑटो बिजनेस को कितने प्रकार से कर सकते हैं। तो मोस्टली आप ऑटो इमेज को दो तरीके से कर सकते हैं। सबसे पहले तो या तो आप ऑटो को खरीद करके उसको खुद चलाएं या दूसरा आप ऑटो खरीद करके उसको किसी को रेंट पर दे दे। तो इस दो तरीकों के माध्यम से आप ऑटो रिक्शा के बिजनेस को कर सकते हैं। 

ऑटो रिक्शा बनाने वाली कंपनी।

तो अब बात करते हैं मार्केट में कौन कौन सी कंपनी ऑटो बनाती हैं। तो यहां पर 3 से 4 तरीके की कंपनी है जो मार्केट में ऑटो बेचती हैं। सबसे पहले नंबर पर आती है हमारी अतुल ऑटो, दूसरे नंबर पर आती है हमारी बजाज ऑटो। महिंद्रा भी ऑटो बनाने का काम करती है और टीवीएस कंपनी भी कई तरीके के ऑटो बनाती है। 

ऑटो रिक्शा बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट।

अब मैं आपको बताता हूं कि इस बिजनेस में आपका कितना इन्वेस्टमेंट लगता है। इस बिजनेस में 2 से 4 लाख रुपए तक का आपका इन्वेस्टमेंट हो जाता है। यह डिपेंड करता है ऑटो की तीन तरीके की कंडीशन पर। सबसे पहले उसके मॉडल पर, दूसरा उसके इंजन पर और तीसरा आपने किस कंपनी का वह ऑटो खरीदा है। तो सबसे पहले बात कर लेते हैं ऑटो के मॉडल की तो जैसे कि जितना ओल्ड माडल का आप ऑटो खरीदेंगे उतना ही वह सस्ता मिलेगा और जितना आप न्यू माडल का ऑटो खरीदेंगे उतना ही महंगा मिलेगा। दूसरे में आता है हमारा इंजन।

यानी कि किस तरीके के इंजन का आप ऑटो खरीदना चाहते हैं यानी कि किस तरीके के फ्यूल से वह चलेगा। तो यहां पर मोस्टली तीन तरीके से हमारे ऑटो चलते हैं। सबसे पहला डीजल से, दूसरा हमारा सीएनजी से और तीसरे नंबर पर आता है हमारा इलेक्ट्रिक सिटी से। तो यह चीज जो यह जो फ्यूल है यह भी डिपेंड करता है आपके ऑटो के प्राइस पर।

क्योंकि सीएनजी का जो ऑटो है वह सबसे ज्यादा महंगा मिलता है। तीसरे नंबर पर आता हमारा कंपनी यानी कि आपने किस कंपनी का ऑटो खरीदा है यह भी डिपेंड करता है उस ऑटो के प्राइस पर। क्योंकि हर कंपनी ने अपने अपने ऑटो की कीमत अलग अलग रखी है क्योंकि कुछ कंपनी के पार्ट्स बहुत महंगे हैं। कुछ कंपनी के पार्ट्स बहुत सस्ते आपको मार्केट में मिल जाते हैं। तो यह तीन चीज जो है यह डिपेंड करती है आपके ऑटो के बिजनेस के इन्वेस्टमेंट पर। 

ऑटो रिक्शा बिज़नेस में खुद चला कर कमाई।

तो जैसे मैंने आपको दो तरीके बताए थे ऑटो के बिजनेस करने के। सबसे पहला ऑटो खुद खरीद करके उस ऑटो को चलाएं। दूसरा आप ऑटो खरीद करके किसी को रेंट पर दे दें। तो अगर आपने कोई ऑटो खरीद रखा है और उसको आप 10 से 12 घंटे चलाते हैं तो आप परडे का 1500 से ₹1600 तक का उस ऑटो से कमा सकते हैं। इसमें 500 से 6 ₹100 जो है वह आपका मेंटेनेंस चार्ज चला जाता है या चोर से ऑटो चलता है और फ्यूल का खर्चा निकल जाता है। तो ऐसे में हम मान सकते हैं कि आपको हजार पैसे ₹1,100 तक की बचत हो जाती है।

अब आप सोच रहे होंगे कि 8000 से ₹1100 की बचत के हिसाब से तो महीने के 30000 से 32000 रुपए बनते हैं पर ऐसा बिल्कुल नहीं है। क्योंकि कोई भी व्यक्ति महीने के 30 दिन ऑटो नहीं चला सकता क्योंकि कभी कभी खराब मौसम की वजह से ऑटो खड़ा करना पड़ जाता है। कभी कभी बहुत ज्यादा थकान की वजह से उसको रेस्ट लेना पड़ जाता है।

तीसरा ऑटो में अगर कोई कमी हो जाती है तो मिस्त्री की दुकान पर भी 2 से 3 दिन लग जाते हैं। तो हम मोटा मोटा मानकर चलें कि आप इस ऑटो के बिजनेस से 18000 से 20000 रुपए पर मंथ कमा सकते हैं। जिससे आपकी घर की सारी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।

ऑटो रिक्शा बिज़नेस में रेंट देकर कमाई।

तो दूसरा जो तरीका है, तो जैसा मैंने आपको बताया था कि अपने ऑटो को रेंट पर देकर तो अब यहां पर अगर कोई व्यक्ति जिस पर ड्रायविंग लायसेंस है और वह ऑटो चलाना जानता है तो वह आपसे ऑटो रेंट पर ले सकता है। तो जब आप ऑटो रेंट पर लेता है तब चाहे उस ऑटो को घंटे चलाएं चाहे वो 12 घंटे चलाएं पर उसका एक एमाउंट सेट कर दिया जाता है कि तो पहले हमको 300 से 400 देगा। यह अमाउंट आपके ऑटो की कंडीशन पर भी निर्भर करता है।

अगर आपका ऑटो बहुत अच्छी कंडीशन का है तो आपको मैक्सिमम ₹400 तक पहले मिल सकते हैं और ऑटो की जितनी लो कंडीशन होगी उतना ही यह प्रॉफिट जो है आपका कम हो जाएगा। या कहे ऑटो का रेट जो है वह कम हो जाएगा। अब होता क्या है इसमें जो आने वाला और खर्च होता है यानी कि टूटफूट हो गई या फिर उसका पेट्रोल या फ्यूल हो गया तो सारा खर्च जो है वह आपका है। जिसमें आप ऑटो रेंट पर आया वही पूरा करेगा। यानी कि आपको केवल केवल ₹400 पहले मिल जाएंगे।

अब कुछ शहरों में होता है। ऑटो को दो शिफ्ट में भी चलाया जा सकता है। जैसे दिन में और रात दोनों में। तो ऐसी सिचुएशन में आपका एक ऑटो को दो ड्राप। वर्ग रेंट पर ले सकते हैं। एक आपको रात में इनकम जनरेट करके देगा। दूसरा दिन में आपको इनकम जनरेट करके देगा। तो ऐसे आप मान सकते हैं कि आप पहले का 600 से 800 तक कमा सकते हैं।

FAQ:

ऑटो रिक्शा का बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा?

ऑटो रिक्शा का बिजनेस में आपको तीन से चार लाख का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।

ऑटो रिक्शा बिजनेस में कितनी कमाई होती है?

ऑटो रिक्शा बिजनेस में आप महीने के आराम से 20,000 से 30,000 कमा सकते हैं।

ऑटो रिक्शा कहां रेंट दे सकते हैं?

आप अपना ऑटो रिक्शा स्कूल कॉलेज कंपनी सरकारी कार्यालय जैसे जगहों पर रेंट दे सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख से हम आपको यह बताएं हैं कि ऑटो रिक्शा बिजनेस को कैसे शुरू करें? यह पूरे साल चलने वाला बिजनेस है और यह आपको बहुत ही ज्यादा अधिक मुनाफा देता है। आपको ऑटो रिक्शा बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना होता है जिसके बारे में हमने ऊपर बताया है। आशा करता हूं कि इस लिंक के द्वारा आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। इसलिए को करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।