Stock Market : साल 2020 में 58,000₹ का यह शेयर, केवल तीन साल में पहुंचा 01 लाख रुपये, जानिए क्या हैँ नाम?

Stock Market : साल 2020 में 58,000₹ का यह शेयर, केवल तीन साल में पहुंचा 01 लाख रुपये, जानिए क्या हैँ नाम?

Stock Market : MRF Ltd. (Madras Rubber Factory Limited) भारत में टायर की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है, जिसका भारत में टायर इंडस्ट्री का मार्केट करीबन 60,000 करोड रुपए का है। टॉय बैलून बनाने से शुरू हुई यह कंपनी वर्तमान में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 1993 में एमआरएफ टायर लिमिटेड कंपनी के एक शेयर की कीमत करीब 11 रुपये थी, लेकिन आज के समय में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत भारत के सबसे महंगे शेयर में शामिल हो गई है। स्टॉक मार्केट में एमआरएफ कंपनी ने नया इतिहास रचा है।

हाल ही में एमआरएफ टायर कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष के तिमाही महीने के नतीजों की घोषणा कर दी गई है, जिसके अनुसार कंपनी एक शेयर की कीमत करीबन 102052.45 रुपए पर पहुंच गई है। यही अगर पिछले आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2020 में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत करीबन 58000 रुपए थी, लेकिन केवल 3 सालों के अंदर ही इस कंपनी के शेयर में भारी उछाल देखने को मिला है, जिसके साथ ही एमआरएफ टायर कंपनी ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

इसे भी पढ़ें।

एमआरएफ लिमिटेड कंपनी में लगातार वृद्धि देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ वर्षों से इस कंपनी के शेयर की वृद्धि में काफी तेजी आई है। एमआरएफ लिमिटेड कंपनी की बिक्री पिछले 10 वर्षों में लगभग दोगुनी हो गई है, जो 6.5% सीएजीआर है। तिमाही महीने में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कंपनी की कुल बिक्री 3.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5911.51 करोड़ रुपए रहा है, जबकि पिछले साल के इसी तिमाही महीने में कंपनी की बिक्री करीबन 5370.83 करोड़ रुपए थी। इसी के साथ कंपनी का शुद्ध मुनाफा 340.67 करोड़ रहा है।

आपको बता दें की MRF का शेयर भारत के सबसे महंगे शेयर में से एक है। इसलिए इस शेयर में लोग जल्दी खरीद बिक्री नहीं करते हैं। ज्यादातर लोग इनके शेयर को खरीदते हैं तो इसे बहुत कम ही बेचते हैं। ऐसे में इस कंपनी का शेयर्स साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है। आपको इस कंपनी में पैसा जरूर से लगाना चाहिए। क्यूंकि पिछले पांच सालो में इस शेयर ने सिर्फ बढ़ोतरी ही दिखाई है। अगर आप इस शेयर में पैसा लगाते हैं तो आने वाले समय में आप बहुत ही ज्यादा पैसा कमाइएगा।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।