Mutual Fund Calculator क्या होता है, Mutual Fund Calculator का इस्तमाल कैसे करें, तमाम जानकारी। 

Share Market एक ऐसी जगह है जहाँ लोग अपने पैसे निवेश कर के उस पैसे के Return से मुनाफा कमाते हैं। हालाँकि Share Market एक बहुत ही Risk तरीका है पैसे से पैसे कमाने का। अगर इंसान सही तरीके से अपने पैसो को अच्छे कंपनियों में निवेश ना करें, तो ऐसे में उनके पैसो का नुकशान भी हो सकता है।

इसी Risk को कम करता है Mutual Fund. यानी Mutual Fund एक ऐसा तरीका है जहाँ आप अपने पैसे एक Brokerage Company को देते हैं। और उस Brokerage Company में काम करने वाले Stock Broker आपके पैसो को अलग – अगल Company में निवेश करते हैं। 

जिससे की आपका Risk कम होता है और Return की सम्भावना बढ़ जाती है। परतु Market में कई सारे Mutual Fund Compani है। और कभी भी हमे अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से यह समझ लेना है की हमे कितने वक़्त में कितना पैसा उस निवेश किये गए हुए Capital से चाहिए। 

और इसी चीज़ का समाधान करने के लिए आपको अपने पैसे जब भी किसी Mutual Fund में निवेश करें तो आप Mutual Fund Calculator से Calculate कर लें। जिससे की आप यह जान जाइएगा की आप Share Market से कितना Return कमा सकते हैं। और वो Return आने में कितना समय लगेगा। 

Mutual Fund Calculator क्या होता है? 

Mutual Fund Calculator एक तरह का Stock Market में Return की जानकारी प्राप्त करने वाली Calculator है जिससे की Mutual Fund में निवेश करने वाले यह जान सकते हैं की Share Market से कितना Return मिलेगा। 

इस Calculator के माध्यम से आप यह समझ सकते हैं की अगर आपने एक निश्चित Amount को Mutual Fund Company में जमा करते हैं और अगर आप उसे कुछ सालो तक छोड़ते हैं तो सलाना Interest Rate के अनुसार आपको एक समय अवधि के बाद कितना पैसा मिल सकता है। 

हालाँकि आपको बता दें की Share Market या Mutual Fund Company कभी भी आपको पूरी तरह से यह आश्वासन नहीं दे सकता है की आपके पैसो को 100% मुनाफा होगा। Stock Market और Mutual Fund में निवेश करने वाले बस अपनी Knowledge और Experience के आधार पर आपको संभावना देती है की इतना Return मिल सकता है। 

हालाँकि आप किसी भी Mutual Fund या Share Market में निवेश करने से पहले उसके पिछले 05 साल का Report Analysis और Chart Analysis जरूर कर लें। जिससे की आप यह समझ सकते हैं की वह Company पिछले पाँच साल में लोगो के पैसा का कितना Percent Return दिया है।

Mutual Fund Returns Calculator काम कैसे करती है?

आइये दोस्तों अब हम आपको Mutual Fund Calculators कैसे काम करती है उसके बारे में बतलाते हैं। इस चीज़ को अच्छे से समझने के लिए हम निचे दिए एक Mutual Fund Calcualator का Photo की मदद लेंगे। यह Calucator का नाम है – ET Money Mutual Fund Calculator

सबसे पहले आप यह समझिये की आप अपने पैसे को One Time Invest कीजियेगा, या फिर आप महीने में Invest कीजियेगा। हालाँकि आपको बता दें की Mutual Funds में आप पैसे कई तरह से निवेश कर सकते हैं। कुछ लोग किसी भी वक़्त अपने पैसो को Mutual Funds में निवेश कर देते हैं, कुछ लोग महीने में पैसे निवेश करते हैं। वही बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो One Time अपने पैसो को निवेश कर देते हैं। 

ऊपर आप Figure में देख सकते हैं की एक व्यक्ति ने हर महीने 5000 रूपये निवेश कारन शुरुवात किया। उस व्यक्ति ने तकरीबन 01 साल यानी की 12 महीने तक निवेश किया। जिससे की उसकी Total Amount एक साल में निवेश करने की – 60,000 रूपये हो गयी। 

यह Mutual Fund Company 12% Return देने का दावा करती है तो इस Data के अनुसार यह व्यक्ति एक साल में अपने 60,000 रूपये निवेश की गयी राशि से 4047 रूपये कमायेगा। और उसकी पैसो की Total Net Value – 64,047 रूपये हो जायेगी। 

वही अगर हम इस Figure में देखते हैं की अगर वही व्यक्ति अगर 05 साल तक हर महीने निवेश करता है तो वह 05 साल में 03 लाख रूपये निवेश करेगा। और अगर उसे 12% Return हर साल मिलती है। तो फिर उसे 05 सालों में 1.12 लाख रूपये का मुनाफा होगा। इस तरह से 05 साल में उसका 03 लाख रुपया 4.12 लाख रूपये हो जायेंगे। 

तो दोस्तों इस तरह से Mutual Fund Calculator काम करती है और आप इसका इस्तेमाल कर के यह Calculate कर सकते हैं की आपके निवेश किये हुए पैसो का कुछ समय के बाद कितना Returns मिलेगा। आपको बता दें की आप यह Calculate खुद भी कर सकते हैं। परन्तु इसमें आपको Mathematics की Knowledge होना बहुत ही जरुरी है। 

Mutual Fund Calculator का इस्तेमाल कैसे करें?

आपको बता दें की आप Microsoft Excel के माध्यम से भी Mutual Fund के Returns को Calculate कर सकते हैं। परन्तु इसके लिए भी आपको Microsoft Excel का इस्तेमाल करना आना चाहिए। इसलिए सबसे अच्छा है की आप Online Mutual Fund Calculators का इस्तेमाल करें जिससे की आप तुरंत Seconds में Mutual Funds में मिलने वाले Returns, Time Periods को Calculate कर सकते हैं। 

Internet पर ऐसे कई सारे Mutual Fund Calculator है जिसे आप बिलकुल Free में इस्तेमाल कर के Mutual Fund Returns निकाल सकते हैं। आइये हम आपको कुछ Famous Mutual Fund Calculator के बारे में बतलाते हैं और उनको इस्तेमाल कैसे करना है उसके बारे में भी बतलाते हैं। 

Grow Mutual Fund Return Calculator

ET Money Mutual Fund Calculator

SBI MF-Returns Calculator

Mutual Funds Sahi Hai Calculate Mutual Funds Returns Online

ICICI Bank Mutual Fund Calculator | MF Return Calculator Online

दोस्तों ये है Top 5 Online Mutual Fund Calculator जिसकी मदद से आप Mutual Fund Returns को बहुत ही आसानी से Calculate कर सकते हैं। 

आपको बस इनमें से कोई भी एक Online Mutual Fund Calculator को Open करना है और फिर अपने अनुसार Data को डाल दीजिये। और फिर Calculate के Option पर Click कर दीजिये। जिससे की कुछ Seconds में ही आपका Returns Calculate हो कर तैयार हो जायेगा। 

FAQ :

Mutual Funds Calculate कैसे करें?

Mutual Fund Calculator करने के लिए आप Online Mutual Fund Calculator का इस्तेमाल करें, जो की बिलकुल Free और बहुत ही ज्यादा आसान है। 

Mutual Fund Calculator का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

Mutual Fund Calculator का Website खोल कर आप बस उसमे Data को डाल दें, जिससे की आपका Mutual Fund Calculate हो जायेगा। 

सबसे Best Online Mutual Fund Calculator कौन सा है?

अलग – अलग User की अलग – अलग पसंद होती है, वैसे Internet पर सबसे ज्यादा Grow Mutual Fund Calculator का इस्तेमाल किया जाता है। 

Mutual Fund Calculator क्या Mobile में Open हो सकता है?

जी हाँ, आप Mobile में भी Grow Mutual Fund Online Calculator का इस्तेमाल कर के आप Mutual Fund को Calculate कर सकते हैं। 

Mutual Fund Calculator क्या सही Data बतलाता है?

हालाँकि इस बात की सुनुश्चित ग्रान्टी नहीं है की Online Mutual Fund Calculator के आधार पर आपको Return मिले, यह बस Mathematics के आधार पर आपको Data देती है। हालाँकि Market कैसे काम करता है, यह और कई अन्य Factors पर निर्भर करता है।

निष्कर्ष :

दोस्तों ऊपर हमने आपको Mutual Fund Calculator क्या होता है, Mutual Fund Calculator का इस्तेमाल कैसे करें तथा कुछ Best Online Mutual Fund Calculator के बारे में बतलाया है। अगर आपको Mutual Fund Calculator से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे Comment कर के जरूर बताये, हम आपकी मदद जरूर करेंगे। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।