कॉलेज स्टूडेंट के लिए 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया।

कॉलेज स्टूडेंट के लिए 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया।

कॉलेज स्टूडेंट के लिए 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया।: दोस्तों बिजनेस करने का कोई भी उम्र नहीं होता है। छोटा, बड़ा यह बूढ़ा व्यक्ति भी बिजनेस कर रहा है। ऐसे मैं आपको बता दें कि अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट है और आप पढ़ाई करते हुए कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिससे आपको अच्छा खासा इनकम हो सके तो इसलिए के मदद से आपको एक आईडिया जरूर मिल जाएगा। आज के समय में बहुत से ऐसे कॉलेज स्टूडेंट है जो अपना पार्ट टाइम जॉब करते हुए लाखों कमा रहे हैं और साथ ही अपने बिजनेस में सफल होने के बाद वह पढ़ाई भी छोड़ देते हैं।

हम ऐसा तो नहीं कह रहे हैं कि आपको पढ़ाई करना चाहिए लेकिन पढ़ाई करते करते आप बिजनेस भी कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको स्टूडेंट से जुड़ी ही ऐसी पांच बिजनेस के बारे में बताएंगे काम करके आप आराम से अपना इनकम कर सकते हो। तो चलिए जानते हैं उन बिजनेस के बारे में जो स्टूडेंट के लिए काफी मददगार और अच्छा होता है।

वेबसाइट डिजाइन एजेंसी

आज के टाइम में हर छोटे से बड़े बिजनेस को अपना ऑनलाइन प्रेजेंस चाहिए। फिर चाहे वह कोई रेस्टोरेंट हो या कोई योगा ट्रेनर या कोई सलॉन। अपनी प्रोडक्ट्स और सर्विस की लिस्टिंग, रेट्स, टाइमिंग्स और एड्रेस डिटेल्स कभी भी, कहीं से भी उनके कस्टमर्स देख सके इसके लिए वह अपनी वेबसाइट बनवाते हैं। यह बिजनेस आप अपने लोकल सिटी में भी शुरू कर सकते हैं और फाइबर या वॉक जैसी ऑनलाइन साइट्स पर भी। इसे आप अकेले शुरू कर सकते हो पर तीन चार दोस्तों की टीम बनाकर इसे अच्छे से किया जा सकता है। काम आप आपस में डिवाइड कर लें।

जैसे एक काम होगा क्लाइंट्स ढूंढना और उनसे बात करना। एक काम होगा वेबसाइट रेडी करना और एक काम होगा आफ्टर सेल्स सपोर्ट प्रोवाइड करना। अब अगर आप इंग्लिश में अच्छे से कम्युनिकेट कर सकते हो तो मैं रिकमेंड करूंगा कि आप बाहर के क्लाइंट्स पर ज्यादा फोकस करो। टॉप चार देश जैसे यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा। यहां आपको ऐसे क्लाइंट्स मिल जाते हैं जो एक वेबसाइट बनवाने के लिए 40000 से 50000 आसानी से दे देते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी

वेबसाइट डिजाइन एजेंसी वाला बिजनेस मॉडल आप इस बिजनेस में भी लगा सकते हो। अब अगर कोई स्मॉल बिजनेस अपना वेबसाइट बनवा रहा है, तो जाहिर सी बात है कि उसे अपने सेल्स को बढ़ाने के लिए भी कोई चाहिए। यहां काम आते हैं डिजिटल मार्केटर्स और डिजिटल मार्केटर। आपका काम होगा उनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की। गूगल और फेसबुक जैसे प्लैटफॉर्म पर ऑनलाइन मार्केटिंग करना। अब डिजिटल मार्केटिंग ही अपने आप में एक बहुत बड़ा फील्ड है।

मैं रिकमेंड करूंगा कि आप किसी एक माइक्रो नीचे में अपना ब्रांड स्टैबलिश करो। किसी एक प्लेटफॉर्म के एक्सपर्ट बनो। जैसे आप क्वोरा ऐड एक्सपर्ट बन सकते हो या एमेजॉन ऐड्स एक्सपर्ट बन सकते हो या फिर आप बस लीड जनरेशन एक्सपर्ट बन सकते हो। वेबसाइट डिजाइन एजेंसी हो या डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी इन दोनों ही फिल्ड में कॉम्पटीशन बहुत है। आपको कोई एक स्पेसिफिक नीचे पकड़कर उस पर फोकस करना चाहिए न कि हर तरह के प्रोजेक्ट्स में खुद को एक्सपर्ट बताने लगे। 

मर्चेंडाइज बिजनेस। 

दोस्तों हम बात कर रहे हैं कॉलेज स्टूडेंट्स की तो आप अपने बिजनेस की स्टार्टिंग अपने कॉलेज से ही शुरू कर सकते हैं। कॉलेज के एनुअल फंक्शन या न्यू ईयर पार्टी से लेकर अलग अलग ओकेजन पर आप कॉलेज के थीम को शो करते हुए टीशर्ट, कैरी बैग्स, डायरी, स्टेशनरी, ओवर ऑल वो सारी चीजें जो स्टूडेंट्स यूज करते हैं उनको बेच सकते हैं। एग्जाम्पल के लिए मान लो कि जब कॉलेज में न्यू ईयर पार्टी हो तो ऐसे में न्यू ईयर के टेक्स्ट या इमेज के साथ थोड़ा एडिटिंग करके टीशर्ट प्रिंट बनाओ और उस टीशर्ट में कॉलेज के फोटो या वाटरमार्क समथिंग आर्ट कर दो।

इससे स्टूडेंट्स कनेक्ट कर पाएंगे और वह उन चीजों का इस्तेमाल अपने कॉलेज से बाहर भी कर पाएंगे। जैसे कॉलेज के नाम का पैन किसी वेबसाइट से कस्टमाइज करके मंगा लो और स्टूडेंट्स को ऑफर करो। यह काम आप कोचिंग इंस्टिट्यूट या योगा टीचर जिम के लिए भी कर सकते हो। अपने कॉलेज के अलावा यह काम आप और कॉलेज के लिए भी कर सकते हो। चाहो तो इस काम को सोशल मीडिया की हेल्प से ऑनलाइन भी कर सकते हो। हां, कस्टमाइज करने के लिए आप विस्टाप्रिंट जैसी वेबसाइट्स की हेल्प ले सकते हो। इस बिजनेस को प्रिंट ऑन डिमांड बिजनेस भी कहते हैं। 

सेल फोटोज ऑनलाइन

अब आप अगर सेल्फी लवर हो पूरे दिन अपने फोटो ही खींचते रहते हो तो जरा ये सुनो। क्या होगा अगर आप अपनी इस हॉबी को अपना प्रोफेशन बना लो। या मान लो कि आपको पहले से ही फोटो खींचने या वीडियो बनाने का शौक हो और आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना भी चाहते हो। तो देर किस बात की उठा लो अपना फोन या डीएसएलआर और लग जाओ काम पर। आप अपनी इन पिक्चर्स और वीडियोज को शटरस्टॉक, थीम फॉरेस्ट जैसी बहुत सारी स्टॉक फुटेज वेबसाइट पर सेल कर सकते हो और एक अच्छी अर्निंग कर सकते हो। 

इन्फ्लुएंस मार्केटिंग 

बिजनेस यूट्यूब हो या इंस्टाग्राम, दोनों ही प्लेटफॉर्म पर हजारों क्रिएटर्स हैं, जो अपने कॉन्टेंट से लोगों को एंटरटेन, एडवोकेट और इंस्पायर करते हैं और इन प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन नए नए कॉन्टेंट क्रिएटर्स और बढ़ते ही जा रहे हैं। आखिर कौन नहीं चाहता फेम और मनी। अब आप बोलोगे, पर यार मुझे कॉन्टेंट क्रिएटर नहीं बनना। मेरे पास कोई ऐसी स्किल भी नहीं है जिससे की लोगों को एंटरटेन कर सको या कुछ सिखा सको। तो भाईयो और उनकी बहनों पहले पूरा बिजनेस आइडिया सुन लो आपको क्रिएटर्स और स्टार्टअप के बीच मिडिलमैन बनना है।

स्टार्टअप्स को अपना प्रमोशन करवाने के लिए क्रिएटर चाहिए। पर वह ऐसे हजारों क्रिएटर्स को कांटैक्ट नहीं करते। वह सीधा इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग एजेंसी से डील करते हैं और आपका काम होगा इन पेड प्रमोशन्स को मैनेज करना। स्टार्टअप से प्रमोशंस का काम लेना, क्रिएटर से उनके चैनल और आईडी पर पोस्ट करवाना और बीच में अपनी फीस ऐड कर देना। एग्जांपल के लिए आपने क्रिएटर को 10,000 पर फाइनलाइज किया और आप स्टार्टअप को कोट करोगे 12,000 या फिर 14,000 तो इसमें से 2,000 से 4000 का प्रॉफिट आपका होगा। इन्फ्लुएंस मार्केटिंग का बिजनेस आज के टाइम में बहुत ही तेजी से ग्रो कर रहा है।

FAQ:

फोटो सेल करने के लिए सबसे अच्छा वेबसाइट कौन सा होता है?

फोटो सेल करने के लिए सबसे अच्छा वेबसाइट शटरस्टॉक और थीम फॉरेस्ट होता है।

वेबसाइट डिजाइन एजेंसी खोलकर कितने पैसे कमाया जा सकता है?

वेबसाइट डिजाइन एजेंसी खोलकर आप आराम से 40000 से 50000 रूपया कमा सकते हैं।

वेबसाइट डिजाइन करने के लिए कहां से सीखे?

अगर आपको वेबसाइट डिजाइन करना सीखना है तो आप यूट्यूब और इंटरनेट पर मौजूद कोर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिया गया लेख में हम आपको कॉलेज स्टूडेंट के लिए 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया के बारे में बताएं हैं जिसे आप कॉलेज में पढ़ाई करते-करते भी कर सकते हैं। ऊपर दिए गए 5 बिजनेस में से किसी एक पर आप काम कर सकते हैं और आप आराम से हजारों लाखों कमा सकते हैं। इसमें आपको कोई पैसे लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ता है। इसलिए अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो इन में से किसी एक का चयन करना आपके लिए सही होगा। आशा करता हूं कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।