उत्कर्ष फाइनेंस बैंक इस साल दूसरी सबसे धमाकेदार लिस्टिंग वाला स्टॉक रहा, पहले दिन ही बैंक के शेयरों में 92% का उछाल।

उत्कर्ष फाइनेंस बैंक इस साल दूसरी सबसे धमाकेदार लिस्टिंग वाला स्टॉक रहा, पहले दिन ही बैंक के शेयरों में 92% का उछाल।

उत्कर्ष फाइनेंस बैंक इस साल दूसरी सबसे धमाकेदार लिस्टिंग वाला स्टॉक रहा, पहले दिन ही बैंक के शेयरों में 92% का उछाल।: बनारस के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पहले ही दिन अपने निवेशकों को हैरान कर दिया है। 21 जुलाई को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज में धमाकेदार एंट्री की। 21 जुलाई का दिन स्टॉक मार्केट के लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि इसमें काफी गिरावट देखने मिला। इसके बावजूद उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के स्टॉक में 92 फ़ीसदी का उछाल देखा गया। 

इसे भी पढ़ें।

BSE Sensex हफ्ते के अंतिम दिन में करीब 900 फ़ीसदी नीचे लुढ़क गई। उम्मीद के अनुसार यह से 68 फ़ीसदी के उछाल के साथ एनएसई पर ₹40 पर खुला। आईपीओ में स्मॉल फाइनेंस बैंक में इन्वेस्टर्स को प्रति शेयर ₹25 के भाव परअपना शेयर जारी किया था। शुरुआती समय में ही इसमें थोड़ी प्रॉफिट देखी गई। यह ₹37.20 पर आ गया। साथ ही अच्छी वैल्यूएशन और निवेशकों के दिलचस्पी के कारण यह और भी आगे बढ़ने लगा।

आगे पढ़े।

स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में पहले दिन ही लगा अपर सर्किट।

सुबह के वक्त एक समय ऐसा आया था जब स्टॉक ₹48 के लेवल पर पहुंच गया था। इसके बाद इसमें अपर सर्किट लग गया। अक्सर यह देखा गया है कि नई लिस्टिंग के लिए अपर सर्किट एक्सचेंज तय करता है। इसके शेयर के लिए ₹40 का ओपनिंग प्राइस पर इसके लिए 20 फ़ीसदी अपर सर्किट था, जो ₹48 आता है। 

बीएसई पर इसका 1.51 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ जबकि एनएसई पर 26.54 करोड़ का कारोबार हुआ। साल 2023 में यह दूसरी सबसे बेहतरीन लिस्टिंग है। इससे बेहतर लिस्टिंग मात्र Ideaforge Technology का हुआ था। 7 जुलाई को इसके शेयर लिस्ट हुए थे और लिस्टिंग के दिन शेयर 92.8 फ़ीसदी उछाल के साथ बंद हुआ था।

इन्हें भी पढ़े।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।