क्या Vodafone Idea कंपनी का Share खरीदना उचित है, आइये जानते हैं इस कंपनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी। 

दोस्तों Vodafone Idea कंपनी एक Telecom कंपनी है। आपको बता दें की 31 अगस्त 2018 को ये दोनों अलग – अगल कंपनी आपस में मिल कर एक कंपनी बन गयी थी। हालंकि अगर ये ना होता तो शायद Aircel कंपनी की तरह इस कंपनी का भी अश्तित्व ख़त्म हो जाता है और दोनों ही कंपनियां शायद दिवालिया हो जाती। ऐसे में यह कंपनी अब आपस में मिल कर एक कमपनी बन गयी है और इस कंपनी का शेयर भारत शेयर बजार में लिस्टेड है। तो आइये जानते हैं की इस कंपनी में पैसा लगाना कितना उचित है या कितना उचित नहीं है। 

Vodafone Idea कंपनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी। 

दोस्तों किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले हमे उस कंपनी के बारे में कुछ बाते को जान लेना चाहिए, की क्या वह कंपनी भविष्य में आगे बढ़ेगी भी या नहीं, या फिर वह कंपनी दिवालिया होने की स्थिति में है। इसलिए आइये सबसे पहले हम लोग Vodafone Idea कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते को जान लेते हैं, जिसे शार्ट में VI कंपनी के नाम से भी जाना जाता है। 

आपको बता दें की भारत में अभी कुल तीन -चार बड़े Telecom कंपनी है, जैसे – जिओ, एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन आईडिया इत्यादि। इनमे से सबसे ऊपर पोजीशन पर एयरटेल है, फिर जिओ है, और तीसरे नंबर पर VI कमपनी है। जिसके कुल यूजर की संख्या लगभ 221 मिलियन है। इसके बाद चौथे नंबर पर बीएसएनएल कंपनी है। ऐसे में यह तो तय है की यह कंपनी अभी भी मार्केट में कदम जमाये हुए है अब आइये देखते हैं की इस कंपनी का भविष्य क्या है। 

Vodafone Idea कंपनी का भविस्य क्या है? 

जहां तक मेरा मानना है की अभी भारत में टेलीकॉम कंपनी के इंडस्ट्री में एयरटेल और जियो का दबदबा है। वही देखा जाए तो जियो कंपनी बहुत ही कम समय में काफी ज्यादा ऊपर आई है और अभी यह एयरटेल कंपनी को बहुत तेजी से टक्कर दे रही है। ऐसे में मैं आपको यही बोलूंगा की इस कंपनी में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना कोई अच्छा प्लान नहीं है। 

क्यूंकि यह कंपनी जब तक मार्केट में कुछ नया नहीं करेगी तब तक इस कंपनी का आगे बढ़ना बहुत ही मुश्किल है। और एयरटेल और जियो पहले ही मार्किट को बहुत तेजी से कवर किये हुए है। हालाँकि आपको यह बता दें की यह कंपनी जब शेयर मार्केट में लिस्टेड हुई थी तब इस कंपनी का शेयर प्राइस 50 रूपये से ज्यादा का था और अभी साल 2023 में यह कंपनी 15 रूपये से भी निचे गिर गयी है। 

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।