इन स्टॉक्स में दिखेगी 12 रुपये तक का गिरावट, डीलर्स ने अपने सभी क्लाइंट के कराई बंपर बिकवाली।

इन स्टॉक्स में दिखेगी 12 रुपये तक का गिरावट, डीलर्स ने अपने सभी क्लाइंट के कराई बंपर बिकवाली।

इन स्टॉक्स में दिखेगी 12 रुपये तक का गिरावट, डीलर्स ने अपने सभी क्लाइंट के कराई बंपर बिकवाली।: अल्ट्राटेक के रिजल्ट लगभग मिले-जुले रहे। पहली तिमाही में कंपनी का आए उम्मीद से ज्यादा रहा और साथ ही कंपनी का मुनाफा भी अनुमान से ज्यादा बढ़ा। लेकिन इसके अलावा पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA और मार्जिन कम रहा। हालांकि रिजल्ट के बाद शेयर मार्केट में हल्का दबाव भी देखने को मिला। वही दिग्गज ऑटो कंपनी अशोक लीलैंड ने अपने शानदार रिजल्ट पेश किए।

पहली तिमाही में कंपनी की हाय मुनाफा और मार्जिन तीनों में काफी सुधार देखने को मिला। एक तरफ JSW Steel ने भी सबको चौंका देने वाली रिजल्ट पेश की। कंपनी का मुनाफा लगभग 2 गुना अधिक रहा, और मार्जिन के रूप में सवा पांच परसेंट का उछाल भी नजर आया। साथ ही डीलिंग रूम में बाजार में दिखी गिरावट के चलते दो स्टॉक्स में जोरदार मंदी हुई। डीलर्स ने अपने क्लाइंट के द्वारा टाइटन और वेदांता के शेयर में बिकावर्ली करवाई।

इन्हे भी पढ़े।

TITAN

टाइटन के शेयर खरीदने वाले क्लाइंट को उनके डीलर्स ने दीपावली करने का सुझाव दिया है। डीलर्स का यह मानना है कि इस शेयर में घरेलू फंड्स की तरफ से शेयर में बिकवाली हुई है। डीलर के मुताबिक टाइटंस के शेयर में 2940 – 2950 के लेवल तक गिरावट संभव हो सकता है। टाइटन के शेयर के F&O सेगमेंट में भी नए शॉट सौदे हुए हैं।

Titan Company Ltd. – Share/Stock Price

VEDANTA

दूसरे शेयर के रूप में आज डीलर्स ने मेटल स्टॉक में मंदी करवाई है। साथ ही डीलर्स ने वेदांता के शेयर में मंदी कराने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। वेदांता के शेयर में आज भी बिकवाली काफी अधिक हुई है। वेदांता का ओपन इंटरेस्ट भी 2% बढ़ गया है। डीलर्स की माना जाए तो इसका शेयर 10 – 12 रुपए तक गिर सकता है।

Vedanta Ltd – Share/Stock Price

आगे पढ़े।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।