फर्नीचर की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?

फर्नीचर की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?: आज के जमाने में सही बिजनेस का सिलेक्शन बहुत जरूरी है और अगर आपने एक ऐसे बिजनेस की शुरुआत कर दी है जिसका आगे चलकर स्कोप और डिमांड बहुत कम होने वाला है तो आपका पैसा और समय दोनों ही बर्बाद हो जाएगा और आप निराशा के गर्त में चले जाएंगे। लेकिन आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसा बिज़नेस आईडिया देने वाले है जिनका स्कोप और डिमांड हमेशा बना रहेगा।

हम आपको लकड़ी के फर्नीचर का सामान बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने की पूरी डिटेल देने वाले हैं। लकड़ी का सामान जैसे कि चेयर होता है, बेड होता है, विंडो होता है, डोर होता है आदि बनाकर आप बहुत मुनाफा कमा सकते हैं। और इस लेख में हम आपको इस बिजनेस से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी देने वाले हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि आखिर यह बिजनेस का स्कोप और डिमांड कितना है।

इस बिजनेसके लिए आपको रॉ मटेरियल क्या लगेगा? फर्नीचर की दुकान खोलने के लिए आपको मशीन क्या लगेगी, फर्नीचर की दुकान खोलने के लिए यूटिलिटीज क्या क्या लगेंगी? आपको फर्नीचर की दुकान खोलने के लिए लागत कितनी होगी? कमाई कितनी होगी? और अगर आप फर्नीचर की दुकान खोलने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप कहां से ले? आप इस लेख को अंत तक पढ़े। चलिए फिर शुरुआत करते हैं। 

लकड़ी या फर्नीचर दुकान बिजनेस क्या है। 

तो फर्नीचर की दुकान के बिजनेस में आपको लकड़ी से बने सामान बनाकर बेचना होता है। लकड़ी का सामान जैसे कि चेयर है, बैड है, विंडो है, डोर है आदि। अलग अलग डिजाइन के बनाकर आपको मार्केट में सेल करना होता है। यही फर्नीचर दुकान बिजनेस है। 

फर्नीचर की दुकान का बिजनेस में स्कोप और डिमांड कितना है। 

कभी अगर आप बाजार में फर्नीचर लेने गए हों तो आपने एक बात गौर की होगी कि मार्केट में फर्नीचर से जुड़ा कोई बड़ा ब्रांड अवेलेबल नहीं है। इसलिए आपको फर्नीचर के बिजनेस में दूसरे बिजनेस की तरह कंप्टीशन ना के बराबर होती है। दोस्तों आज कंस्ट्रक्शन एवं हाउसिंग इंडस्ट्री काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है।

लोग डेली हर रोज नए नए मकान बन रहे हैं। लोग नए घर बना रहे हैं तो उनमें फर्नीचर का इस्तेमाल जरूर होता है। इसलिए फर्नीचर का भी डिमांड और स्कोप बढ़ रहा है। हर साल लाखों लोग शादी करते हैं और शादी में हर एक इंसान अपनी बेटी को शगुन के तौर पर फर्नीचर जरूर देता है। डिमांड और स्कोप ज्यादा है, जिससे आप बिजनेस कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। 

फर्नीचर की दुकान में क्या रॉ मटीरियल लगेगा। 

दोस्तों लकड़ी लगेगी जो अलग अलग टाइप की होती है। आपको एक प्लेन ग्लास लगेगा, फेविकोल लगेगा, प्लाई लगेगा, सनमाइका लगेगा और दूसरे छोटे छोटे उपकरण लगेगी और अगर बात करें कील वगैरह हुआ यह सब लगेंगे। 

फर्नीचर की दुकान का बिजनेस में मशीन क्या क्या लगेगी। 

दोस्तों यह मशीन 15 इंच की कॉम्बी मैक्स प्लैनर लगेगा। यह थ्री एचपी सिंगल फेस मोटर लगेगा, ब्लेड ग्राइंडर विद मोटर लगेगा, हैंड ड्रिल मशीन लगेगी, सैंडर मशीन लगेगी, स्टैंड टाइप ड्रिलिंग मशीन लगेगी। 12 इंच का प्लानर लगेगा, लेथ लगेगा, कटर लगेगा, हैंड टूल्स लगेगा और दूसरे छोटे छोटे उपकरण लगेंगे। 

फर्नीचर की दुकान का बिजनेस में यूटिलिटीज क्या लगेगी।

पावर कनेक्शन जो आपको लेना पड़ेगा। आपको मशीन के हिसाब से दूसरे नंबर पर आपको लेना होगा मेन पावर 2 से 4 फिट जो स्किल्ड मैन का पावर लेनी पड़ेगी। दोस्तों या फिर लेबर लेने पड़ेंगे। जिन्हें फर्नीचर की थोड़ी बहुत नॉलेज हो बात कर लेते दो तो आपको एक दुकान लेनी पड़ेगी वह आपके गांव में भी आप शुरुआत कर सकते। यहां पर सिटी में आपको किराये पर लेनी पड़ेगी और अगर खुद का घर है खुद की जगह या दुकान खोलने के लिए तो और यह सोने पर सुहागा होगा। 

फर्नीचर की दुकान का बिजनेस में लागत कितनी आएगी।

तो हमने लागत को दो तरीके में बांटा है। एक फिक्स कैपिटल है और एक वर्किंग कैपिटल है। फिक्स कैपिटल में आपको शॉप का किराया देना होगा जैसे कि 2000 से 15000 हो सकता है। मशीनरी जितनी भी हमने लिस्ट दी है, दोस्तों है वह लगभग 355000 में आ जाएगी। इनमें से मैं कुछ बता देता हूं। जैसे कटर 15,000 कहा जाएगा आपको ठीक है हैंड ड्रिल मशीन आ जाएगी 24,000 के लगभग। और अगर बात करें तो कॉम्बी मैक्स प्लानर आ जाएगा ₹75,000 का तो यह आपको मशीन की लगभग 355000 में आएगी। वर्किंग कैपिटल में पहले रॉ मटेरियल की बात कर लेते हैं।

फर्नीचर की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?

बोर्ड हुआ जैसे प्लेन ग्लास हुआ, फेविकोल हुआ, प्लाई हुआ, सनमाइका वाली लगभग डेढ़ लाख रुपए में आएंगे। अगर इतनी का आप बनाना चाहते हैं। चार आदमी आपने जोड़कर उनको लगभग ₹9,000 आपको सैलरी देना होगा। इस तरीके से अगर वर्किंग कैपिटल की बात करें तो दो तो लगभग ₹2 लाख खर्च होगा और 3,55,000 लगभग आपका मशीन में खर्च होने वाला है। तो टोटल जो अगर बात करें दोस्तों कैपिटल की कितना लगेगा फिक्स कैपिटल हमने देखा 3,55,000 और 10,000 मान लेते हैं आप जो पावर कनेक्शन है मोटर का। उसके अलावा वर्किंग कैपिटल।

दोस्तों हमने बताया कि ₹2 लाख लगेगा। इस तरीके से टोटल कॉस्ट। आपको इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए ₹6 लाख लगने वाला है जो कि प्रति महीना है 6 लाख प्रति महीना में दोस्तों 2 लाख प्रति महीना लगेगा जो वर्कर रॉ मटेरियल की लागत आएगी। इसके अलावा जो फिक्स कैपिटल है, जो मशीन है वह 3,65,000 आपको एक बार खर्च होगा तो इस तरीके से 2 लाख प्रति महीना आपको लगने वाला है। इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए और सालभर का लगभग ₹24 लाख आपको लगेगा। 

फर्नीचर की दुकान का बिजनेस में कमाई कितनी होगी।

जब आप फर्नीचर बेचते हैं जो विंडोज बेहतर डोर्स थे, चेयर्स बेचते हैं तो इनसे सबसे मिलाकर आपको लगभग कमाई हो जाएगी ₹30 लाख। तो इस तरीके से अगर 24 लाख आपकी जो लागत है और 30 लाख आपकी जो कमाई है इसमें से माइनस करते हैं तो लगभग ₹6 लाख आपको साल भर में कमाई हो जाएगी और यह प्रति महीना ₹50,000 है। दोस्तों यह प्रोजेक्ट रिपोर्ट है भारत सरकार की जिसका मैं आपको बता रहा हूं।

फर्नीचर की दुकान का बिजनेस में सब्सिडी और लोन कहां से लें। 

दोस्तों आप इस बिजनेस के लिए पीएमईजीपी योजना जिसमें आपको 15 से 35 फीसदी की लोन सब्सिडी मिलती है या फिर मुद्रा योजना के तहत लोन ले सकते हैं। 

FAQ:

फर्नीचर की दुकान में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

फर्नीचर की दुकान में 20 लाख से 24 लाख तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।

फर्नीचर की दुकान का बिजनेस करके कितना कमा सकते हैं?

फर्नीचर की दुकान का बिजनेस करके आप 1 साल में 6 लाख से 8 लाख तक का मुनाफा कमा सकते हैं।

फर्नीचर की दुकान का बिज़नेस खोलने के लिए सरकार कितनी सब्सिडी देती है?

फर्नीचर की दुकान का बिजनेस खोलने के लिए सरकार 15 से 35% सब्सिडी देती है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों इस तरीके से हमने आपको बताया कि फर्नीचर की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों फर्नीचर का इस्तेमाल भारत ही नहीं बल्कि पूरे देश के हर घर में किया जाता है और आने वाले समय में भी इसका इस्तेमाल किया ही जाएगा और ऐसे में इसका स्कोप और डिमांड कभी भी खत्म नहीं होगा। तो दोस्तों इस बिजनेस को आप बहुत ही आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं और साल का लाखों रुपया कमा सकते हैं। आशा करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।