Yes Bank Q1 Results: जून तिमाही में 4 फ़ीसदी उछाल के साथ 10% बड़ा मुनाफा, ऐसे लगाएं पैसे?

Yes Bank Q1 Results: जून तिमाही में 4 फ़ीसदी उछाल के साथ 10% बड़ा मुनाफा, ऐसे लगाएं पैसे?

Yes Bank Q1 Results: साल 2003 में शुरू की गई Yes bank Limited भारत के बेहतरीन Private sector banking company में से एक है, जिसका आज के समय में मार्केट वैल्यू 50983 करोड रुपए है।  इसके साथ ही इस कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएससी बाजार में 18.06 रुपया है और एनएससी बाजार में 18.05 रुपए है।

हाल ही में जारी किए गए नतीजे के अनुसार Yes Bank का जून तिमाही महीना काफी अच्छा रहा है, जिसके मुताबिक कंपनी का सालाना नेट प्रॉफिट 10.3 फ़ीसदी और तिमाही आधार पर 69.3 फ़ीसदी बढ़कर 343 करोड़ रुपए तक पहुंचा है। जिसके साथ ही जून तिमाही महीने में बैंक की ऐसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है।

इसके अलावा यस बैंक के शेयर में अभी शानदार उछाल देखने को मिल रहा है। अभी बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) देखें तो यह सालाना आधार पर 8.1 फ़ीसदी बढ़कर करीबन 2 करोड रुपए तक पहुंच गया है, जिसके साथ ही इस महीने में 4 फ़ीसदी उछाल के साथ 10% तक का मुनाफा देखने को मिला है। और 4 फ़ीसदी उछाल के साथ इस कंपनी के 1 शेयर की वैल्यू बीएससी बाजार में 18.6 रुपए पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें।

Yes Bank में इस Target पे लगाए पैसे।

हाल ही में जारी किए गए नतीजों को देखते हुए यह पता चलता है कि यस बैंक का जून तिमाही महीना अभी अच्छा है और 4 फ़ीसदी उछाल के साथ मजबूती पर है। जून तिमाही महीने का नतीजा यस बैंक के लिए बहुत ही बढ़िया रहा है,  जिसके साथ ही बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 1999.6 करोड रुपए और सालाना नेट प्रॉफिट 393 करोड रुपए तक पहुंचा है।

यही कारण है कि इन्वेस्टर्स यस बैंक के शेयर खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यदि बात करें टारगेट की तो ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार इसमें निवेश करने के लिए ₹22 का टारगेट निर्धारित किया है। तो इन्वेस्टर्स इस टारगेट के अनुसार कंपनी में शेयर्स खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।