Canara Bank Q1 results: जून तिमाही महीने के नतीजे जारी, नेट प्रॉफिट में 74.8% बढ़ोतरी के साथ ऐसेट क्वालिटी में सुधार।

Canara Bank Q1 results: जून तिमाही महीने के नतीजे जारी, नेट प्रॉफिट में 74.8% बढ़ोतरी के साथ ऐसेट क्वालिटी में सुधार।

Canara Bank Q1: Canara Bank भारत की एक प्रमुख वाणिज्यिक बैंक मे से एक है, और Canara bank स्वदेशी और भारत का तीसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भी है, जिसके shares में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिलते ही हैं। पिछले 1 सालों में केनरा बैंक के शेयर में 58 फ़ीसदी से अधिक रिटर्न्स देखने को मिला है, और इस साल के रिजल्ट की बात करें तो इसमें 11.50 फीसद का निगेटिव रिटर्न देखने को मिला।

हाल ही में केनरा बैंक ने अपने वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले तिमाही महीने के नतीजे जारी किए हैं, जिसके अनुसार बैंक के मुनाफे में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। हाल ही में जारी किए गए नतीजों के अनुसार 74.8 फ़ीसदी बढ़ोतरी के साथ बैंक का सालाना मुनाफा 3534.8 करोड रुपए पर पहुंचा, जोकि बैंक के इन्वेस्टर्स के लिए काफी अच्छी बात साबित हो रही है।

केनरा बैंक के पिछले वित्तीय वर्ष के नतीजे के अनुसार बैंक के profit में जितना अनुमान लगाया गया था उससे अधिक ही मुनाफा देखने को मिला है। केनरा बैंक के 30 जून 2023 को खत्म हुई पहली तिमाही महीने में 3256.2 करोड़ रुपए के मुनाफा का अनुमान लगाया गया था, जबकि इस साल 3534.8 करोड रुपए का मुनाफा देखने को मिला है।

इसे भी पढ़ें।

एसेट क्वालिटी में सुधार।

इसके साथ ही केनरा बैंक के ब्याज से होने वाली कमाई में भी सालाना आधार पर काफी तेजी आई। 30 जून 2023 को खत्म हुए पहली तिमाही महीने के नतीजों के अनुसार बैंक के ब्याज से होने वाली कमाई 27.7 फ़ीसदी बढ़ा कर 8665.7 करोड रुपये तक पहुंचा।

इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 के जारी किए गए नतीजों के अनुसार नेट प्रॉफिट के साथ-साथ बैंक के एसेट क्वालिटी में भी काफी सुधार देखने को मिला है। हालांकि बैंक के ग्रॉस एनपीए 5.35 फ़ीसदी यानी 46159.5 करोड़ रुपए से घटकर 515 फ़ीसदी यानी कि 45727.4 करोड रुपए पर पहुंचा है।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।