पटाखा बिजनेस कैसे शुरू करें?

पटाखा बिजनेस कैसे शुरू करें?: तो दोस्तो, भारत में फैस्टिवल तो बहुत आते हैं लेकिन दीपावली का महत्व काफी ज्यादा है। दीवाली के समय पर बिजनेस से कई लोग लाखो रुपए प्रति महीना कमा रहे हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि दीवाली बिजनेस करने के लिए सिर्फ एक बिजनेस नहीं 10 से ज्यादा बिजनेस है जिनसे आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। आज के लेख में आपको पटाका का बिजनेस के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं और इस बिजनेस को आप इस दीवाली पर मात्र ₹10,000 में भी शुरू कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि पटाखा बिजनेस क्या है। पटाका बिजनेस शुरू करने के लिए क्या क्या इंतजाम करने पड़ेंगे। जिनमें लाइसेंसी दुकान है इनकी तमाम तरह की जानकारी देंगे। पटाखा के बिजनेस को आप कितने इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं, इसके बारे में बताएंगे। पटाखा के बिजनेस में टोटल कमाई कितनी आप कर सकते हैं और साथ में बताएंगे कि पटाखा बिजनेस में सामान कहां से खरीदें।

मतलब पटाखा कहां से खरीदें, जोकि सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला प्रश्न होता है और इसके अंत में हम आपको बताएंगे कि यह पटाखा बिजनेस में जो आपके फटाके कहां पर बेचे और कैसे बेचे। इस तरह से आपको इस लेख में पताका बिजनेस की पूरी डिटेल में जानकारी मिलने वाली है। 

पटाखा बिजनेस क्या है? 

दोस्तों दीवाली देखा जाये तो पटाखों वाला फेस्टिवल होता है और इस दिन पूरा भारत पटाखों की आवाज से गूंज उठता है। आपको 10000 से 20000 रुपए में फटाके लाकर बेचना होता है जिसमें आपको अच्छा खासा मुनाफा होता है। बस यही पटाखे का बिजनेस है। 

पटाखा बिजनेस में जरूरी इंतजाम क्या क्या करने पड़ेंगे। 

तो पहला जो इंतजाम आपको करना पड़ा होगा वह दुकान, ठेला या फिर टेंट। दोस्तों पटाखे खरीद कर आपको पटाखे बेचने के लिए एक शॉप किराए पर लेनी पड़ेगी और अगर आपके पास पहले से शॉप है तो यह सोने पर सुहागा होगा। दीवाली पर पटाखा बेचने के लिए आप एक ठेला भी लगवा सकते हैं। किसी एक व्यक्ति को हायर करके उससे ठेला लगवा लीजिए या फिर कई सिटी में पटाखे बेचने के लिए निश्चित स्थान होता है, जहां पर आप अपनी दुकान खोल सकते हैं, टेंट खोल सकते हैं। अब दूसरे नंबर पर आपको बजट का इंतजाम करना होगा।

सबसे बड़ी और अच्छी बात पटाखे बिजनेस की यह है कि इसमें लागत बहुत कम आती है और आप इस बिजनेस को मात्र ₹10,000 में ही शुरू कर सकते हैं। और अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो आप 1 से 2 लाख रुपए में भी शुरू कर सकते हैं। तीसरा नंबर जो आपको इंतजाम करना पड़ेगा जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण है वो है लाइसेंस। पटाखा बेचने के लिए आपको जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होती है और अगर आप लोकल पुलिस है, फायर सर्विस डिपार्टमेंट से एनओसी भी लेना पड़ता है।

लाइसेंस के लिए आप फॉर्म पुलिस की वेबसाइट से मिल जाएगा या फिर पुलिस स्टेशन जाकर भी ले सकते हैं और यह लाइसेंस डिस्ट्रिक डिप्टी कमिश्नर जारी करता है। दोस्तों टेम्परेरी लाइसेंस भी मिलता है। एक परमानेंट लाइसेंस मिलता इन दोनों लाइसेंस के बारे में भी जानकारी आप प्राप्त करें और यह बिजनेस आप स्टार्ट करें। इस इन तीन इंतजाम के अलावा दोस्तों आपको कुछ रेत के बैग होते हैं, दमकल होता है, उपकरण होता है, वाटर होता है ये सब भी आपके दुकान में रखने होते हैं। अगर आप पटाखा का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो।

पटाखा बिजनेस में लागत कितनी आएगी। 

दोस्तों इस बिजनेस में अगर दूसरे खर्च हटा दें तो आप पटाखा ₹10,000 के भी लाकर स्टार्ट कर सकते हैं और आप 1 लाख से 2 लाख रुपए में इस बिजनेस को आसानी के साथ स्टार्ट कर सकते हैं। इस बिजनेस में लागत पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने का माल उठाकर अपने जगह पर बेचना चाहते हैं। अगर आपके पास ज्यादा बजट है तो आप ज्यादा पैसे का पटाखा मार्केट से उठाकर अपने एरिया में भेज सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा मुनाफा होगा।

पटाखा बिजनेस में कमाई।

 दोस्तों जब हमने कई शॉप कीपर्स से पूछा कि पटाखे बेचने से कमाई कितनी होती है तो कई लोगों ने कहा कि यहां पटाखों पर 30 से 50 फीसदी तक मार्जिन प्राप्त कर सकते हैं। कहने का मतलब सीधा सा यह है कि अगर आप ₹100 के अगर पटाखे खरीदते हैं तो उनमें आप ₹35 का मुनाफा लेकर बेच सकते हैं या फिर ₹50 का मुनाफा लेकर बेच सकते हैं।

1 लाख पर आप लगभग 35,000 का मुनाफा हो सकता है और अगर आप भारत में बने पटके लेते है तो 30 से 35 फीसदी तक मार्जिन होता है। 1 लाख पर आप ₹30,000 का मुनाफा हो सकता है तो इस तरीके से देख सकते हैं। दोस्तों आप आसानी के साथ 30000 से 50000 या 1 लाख भी इस बिजनेस में कमा सकते हैं। 

पटाखा बिजनेस में पटाखा कहां से खरीदें। 

यह सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न होता है। दोस्तों, आप फटाकों को डीलरों के जरिये पटाखा खरीद सकते हैं और यह डीलर चाइनीज और भारतीय पटाखे बेचते हैं। दोस्तों दिल्ली में सदर बाजार है, जामा मस्जिद में फटाखों का थोक व्यापारी है। इसके अलावा भी दोस्तों तमिलनाडु को जो सब काफी है वह पटाखों के लिए जाना जाता है वहां पर जाकर भी आप जो तमिलनाडु के शिवकाशी है, पटाखा ला सकते हैं या फिर वहां के विक्रेताओं से बात करके आप डायरेक्ट ऑनलाइन मंगवा भी सकते हैं तो इस तरीके से आप पटाखा खरीद सकते हैं। दिल्ली या फिर तमिलनाडु पर सब काफी। 

पटाखा बिजनेस में पटाखा कैसे और कहां बेचें।

अगर पटाखा बेचने की बात की जाए तो आप सबसे बढ़िया इस गांव में ले जाकर बेच सकते हैं क्योंकि गांव में अच्छी पटाखे नहीं मिलते हैं। साथ ही आप अपने एरिया में दुकान लगाकर भी पटाखे आसानी से बेच सकते हैं। अगर दिवाली के समय मैं कई जगह पर मेला लगा हुआ है तो आप उस जगह पर जाकर इन पटाखों को बेच सकते हैं।

FAQ:

पटाखा दुकान खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

पटाखा दुकान आप ₹50000 में आसानी से शुरू कर सकते हैं।

पटाखा की दुकान में कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है?

पटाखा की दुकान में 35% से 50% तक प्रॉफिट मार्जिन होता है।

पटाखे का होलसेल मार्केट कहां है?

पटाखे का होलसेल मार्केट दिल्ली और तमिलनाडु जैसे जगह में है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों इस दीवाली आप को भी एक ऐसा बिजनेस करना चाहिए जिससे आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सके। पटाखा बिजनेस करके आप लाखों रुपए एक ही झटके में कमा सकते हैं और मार्जिन भी 30 से 50 फीसदी तक होता है। तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। दोस्तों दिवाली के समय अगर कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसका चयन जरूर करें। तो आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment