वेयर हाउस बिज़नेस कैसे शुरू करें?

वेयर हाउस बिज़नेस कैसे शुरू करें?: वेयर हाउस यानी की गोदाम। आजकल हर सिटी के कई सारे बड़े बिजनेस की एक बड़ी डिमांड है। हर कंपनी अपने हर जगह गोडाउन नहीं बना सकती है। कंपनी अपनी फ्रेंचाइजी तो खोल सकती है तो कंपनी गोडाउन के लिए दूसरों के गोडाउन को रेंट पर लेती है और जो गोडाउन के मालिक होते हैं उनको अच्छा खासा रेंट प्रोवाइड करती है।

आज के लेख में आप यह समझेंगे कि किस तरीके से आप गोडाउन के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसमें टोटल आपका कितना इन्वेस्टमेंट लगने वाला है, कितनी अर्निंग कर सकते हैं, क्या जरूरी स्टेप्स होते हैं? गोडाउन को बनाते वक्त किस जगह पर आपको गोडाउन बनाना चाहिए? ऐसे ही कई सारी चीजें तो इस लेख को अंत तक जरूर पढियेगा। 

वेयर हाउस बिज़नेस में जगह का चयन।

अब यहां पर अगर हम वेयर हाउस बिजनस के लिए लोकेशन की बात करें तो बहुत इंपॉर्टेंट हो जाता है। एक ऐसा लोकेशन जहां पर बड़ी बड़ी गाड़ियां कंपनियों की जा सकें। अगर कोई भी कंपनी आपसे रेंट पर गोडाउन लेती है तो उसकी फर्स्ट प्रयास यही होती है कि उस कंपनी का जितना भी माल होता है, क्या वह माल आपके गोडाउन तक पहुंच पाएगा?

तो यह बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट चीज है कि ट्रक्स जो होते हैं, वह आपके उस गोडाउन तक जा सके। ऐसे एरिया में आपको जमीन लेनी पड़ेगी जहां पर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं। इसी के साथ में यहां पर आपको इस चीज का ध्यान रखना है कि जो भी सड़क आपके उस गोडाउन तक जाएगी वह कम से कम नौ फीट चौड़ी होनी चाहिए। 

वेयर हाउस बिज़नेस में वेयर हाउस कैसे बनवाये।

कंस्ट्रक्शन में भी कुछ चीजें हैं जो आपको ध्यान देने वाली हैं। जैसे जब आप कंस्ट्रक्शन करवाएंगे तो उसका जो चबूतरा बनेगा, मतलब सड़क से थोड़ा सा ऊंचा रहना चाहिए। गोडाउन, ताकि आप कंपनी को यह सुनिश्चित कर सको कि कंपनी का जो भी माल होगा, जो भी वह वहां स्टोर करेगी, वह एकदम सुरक्षित रहेगा। बारिश से या फिर किसी भी तरीके के मौसम की मार से। चबूतरा अगर ऊंचा होगा तो पानी का खतरा नहीं रहेगा उस गोडाउन के अंदर।

इसके अलावा यहां पर एक चीज और होनी चाहिए कि जो ऊंचाई होगी आपके गोडाउन की वह कम से कम 20 से 22 फीट होनी चाहिए। इसी के साथ में कंस्ट्रक्शन में आपको एक चीज का और ध्यान रखना है वह यह है कि जो सूरज होता है उसकी 10 से 15 परसेंट सनलाइट उस गोडाउन के अंदर जानी चाहिए। वह गोडाउन पूरी तरीके से सनलाइट से वंचित नहीं होना चाहिए। जिसके लिए आप उसमें वेंटिलेटर्स, रोशनदान जो होते हैं वह बड़े बड़े लगवा सकते हैं।

वेयर हाउस बिज़नेस कैसे शुरू करें?

साथ ही यहां पर मैक्सिमम गोडाउन में छत डालने की जरूरत नहीं होती है। आप यहां पर आयरन सीड्स डाल सकते हैं। एक चीज यहां पर और ध्यान देने वाली है कि अगर आप वेयर हाउस का निर्माण करते हैं तो उस वेयर हाउस के अंदर आपको बिजली की फैसिलिटीज देनी पड़ेगी। जो वहां पर गार्ड होगा उसके लिए गार्ड का रूम भी बनवाना पड़ेगा। इसी के अलावा यहां पर आपको पानी की फैसिलिटी भी देनी पड़ेगी। यह बिजली, पानी और गार्ड रूम होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। कोई भी कंपनी आपसे अगर रेंट पर गोडाउन लेती है तो सबसे पहले वह यही देखती है कि आपके वेयर हाउस के अंदर क्या क्या चीजें मिल रही हैं उसको। 

वेयर हाउस बिज़नेस में लाइसेंस।

यहां पर अगर हम वेयर हाउस बिजनेस के लिए लाइसेंस की बात करें तो सबसे पहले आपके पास जीएसटी मौजूद होना चाहिए। यह बहुत ज्यादा जरुरी होता है। और जीएसटी के अलावा आपको आपके नगर पालिका परिषद में जाकर पता करना होगा कि आपको कौन से लाइसेंस और लेने पड़ेंगे। क्योंकि हर स्टेट के अंदर अलग अलग सिस्टम हो सकता है तो आपको आपके नियर नगर पालिका परिषद के ऑफिस जाकर यह कन्फर्म कर लेना चाहिए। 

वेयर हाउस बिजनेस में प्रॉफिट।

यह एक ऐसा बिजनेस है जहां पर कंपटीशन बहुत ही कम होता है। कंपटीशन कम होने की वजह से प्रॉफिट ज्यादा मिलता है। यह बात आप भी जानते हैं कि वेयर हाउस बिजनेस को शुरू करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। वेयर हाउस के बिजनेस को शुरू करने के पश्चात आप अपने वेयर हाउस को किराये पर दे सकते हैं या सामान को स्टोर रखने के बदले में लोगों से पैसा ले सकते हैं। इस प्रकार आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। एक बार निवेश करने के पश्चात आपको बार बार निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है। इस बिजनेस से लाइफ टाइम तक आप पैसा कमाते रहेंगे। 

वेयर हाउस बिजनेस में नुक़सान।

वेयर हाउस बिज़नेस कैसे शुरू करें?

अभी बात करते हैं इसमें नुकसान क्या होता है तो वैसे वेयर हाउस का बिजनेस जहां पर नुकसान होने के चांस बहुत कम होते हैं लेकिन फिर भी यदि कोई व्यक्ति शहर के बाहरी इलाके में वेयर हाउस का निर्माण करता है तो ऐसे में व्यक्ति को नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि शहर से दूर कोई भी गोदाम लेना नहीं चाहता। शहर से बाहर वेयर हाउस बनाने की वजह से जो वेयर हाउस है वह खाली पड़े रहते हैं और व्यक्ति को नुकसान बहुत ज्यादा उठाना पड़ सकता है। 

वेयर हाउस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट।

यह डिपेंड करता है ओवरऑल आपके एरिया में किस रेट पर जमीन आपको मिलती है। आपको जमीन का जो सबसे ज्यादा पैसा है, वह देना पड़ेगा। इसके बाद कंस्ट्रक्शन कॉस्ट देनी पड़ेगी। अगर आप एक अच्छा गोडाउन वेयर हाउस बनाते हैं, तो कम से कम 50 लाख मान के रख सकते हैं। पर अगर आप ₹50 लाख का इन्वेस्टमेंट करते हैं वेयर हाउस बनाने के लिए तो आप आसानी से ₹1 लाख तक हर महीने कमा भी पाएंगे।

अगर आप अच्छी कंपनी को अपना वेयर हाउस रेंट पर दे देते हैं तो अब बाकी अर्निंग भी डिपेंड करती है कि आप किस टाइप के शहर में हैं। अगर आप एक नॉर्मल सिटी में तो थोड़ा कम कमाएंगे, अगर छोटी सिटी में तो उससे भी कम कमाएंगे। अगर आप एक महानगर में हैं तो आपके कमाने के चांस और भी ज्यादा से ज्यादा रहते हैं और कई केसेस में अर्निंग डिमांड और सप्लाई पर भी निर्भर करती है कि आपके एरिया में कितने गोडाउन मौजूद हैं, कितने गोडाउन की डिमांड है, कितनी सप्लाई हो पा रही है गोडाउन की। यह भी एक बड़ा फैक्टर आता है।

FAQ:

वेयरहाउस बिजनेस खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

वेयर हाउस बिजनेस खोलने में आपको कम से कम 50 लाख का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।

वेयरहाउस बिजनेस खोल कर कितना कमा सकते हैं?

वेयरहाउस बिजनेस खोल कर आप महीने का लाख रुपया तक कमा सकते हैं।

वेयर हाउस खोलने की सबसे अच्छी जगह कौन सी है?

वेयर हाउस खोलने के लिए सबसे अच्छा जगह रोड या हाईवे के किनारे होता है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों इस तरीके से हमने आपको बताया कि वेयरहाउस बिजनेस कैसे शुरू करें। दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप अपने घर से भी पैसे कमा सकते हैं बस आपको शुरुआत में कुछ पैसे लगाने की जरूरत है। दोस्तों अगर आपके पास एक अच्छा बजट है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।