लगाइये अपना पैसे Mutual Funds में जानिये कितनी होगी कमाई?

Mutual Fund दो शब्दो से मिलकर बना है Mutual का मतलब है Common और Fund का मतलब हुआ Money, तो Mutual Fund का मतलब हुआ Common Fund. Mutual fund एक Common Fund होता है जिसमे सभी इन्वेस्टर के पैसे होते है। और फिर इन पैसो को Mutual Fund का Fund Manager, स्टॉक मार्किट मे इन्वेस्ट करता है जिससे हमारे इन्वेस्ट किये हुए पैसे बढ़ते है और हमें प्रॉफिट होता है। दोस्तों जिस तरह हमें कंपनी मे इन्वेस्ट करने पर Shares मिलते है ठीक उसी तरह Mutual Fund मे इन्वेस्ट करने पर हमें इसकी Units मिलती है।

How Many ways of Investing in Mutual Funds?

There are two ways of Investing in Mutual Funds :

  • Lumpsum : इसका मतलब होता है की हमने एक बार मे ही बड़ा अमाउंट Mutual fund मे डाल दिया
  • SIP (Systematic Investment Fund) : इसका मतलब होता है की हम हर महीने या हर हफ्ते थोड़ा थोड़ा अमाउंट mutual Fund मे इन्वेस्ट कर रहे हैं।
  • दोस्तों ऐसा नहीं है की हमें कोई एक ऑप्शन चूज करना होता है हम किसी Mutual Fund मे Salary से सेव करके SIP मे इन्वेस्ट कर सकते है। और जब हमें कही से बड़ा अमाउंट मिलता है तो हम Lumpsum Mutual Fund मे Invest kar sakte है।

इसे भी पढ़ें।

How to Choose the Best Fund Manager?

Best Equity Mutual Funds

Fund Manager से हम ये समझ सकते है की यह Mutual Fund स्कीम के ड्राइवर के रूप मे हैं। यह पूरी एनालिसिस करते है और निवेश को मैनेज करने वाली टीम को वही उपयुक्त विज़न प्रदान करते है। पके इन्वेस्टमेंट पर अंतिम निर्णय Fund Manager का ही होता है तो जरूरी है की आप बेहतर और विश्वासनिय Fund Manager का चुनाव करें।

Mutual Fund Scheme

Mutual Fund Companies बहुत Mutual Fund Scheme संचालित करती हैं, हर Scheme मे निवेश का अलग Objective होता है। से कोई एक Scheme सिर्फ बड़ी कम्पनीज के Share मे पैसे लगाती है तो दूसरी सिर्फ और सिर्फ छोटी कम्पनीज मे निवेश करेंगी। तो कोई सिर्फ Government बॉडीज मे पैसे लगा सकती हैं।इस तरह से हर कंपनी अलग अलग उद्देस्य वाले कई सारे Mutual Fund Scheme शुरू करती हैं।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।