जानिये क्या होता है Leverage Trading / Margin Trading और कैसे ब्रोकर इससे पैसे कमाते हैं स्टॉक मार्केट में?

जानिये क्या होता है Leverage Trading / Margin Trading और कैसे ब्रोकर इससे पैसे कमाते हैं स्टॉक मार्केट में?

Leverage या जिससे हम मार्जिन ट्रेडिंग कहते है। Margin Trading एक फैसिलिटी होती है जो हर ब्रोकर अपने कस्टमर को देते है। इसकी हेल्प से हम कम पैसे मे ज्यादा शेयर्स buy कर सकते है। उदाहरण के लिए अगर एक Broker किसी Share पर 10 Times का Margin देता है तो हम उस Broker के पास एक share की प्राइस पर 10 Share Buy कर सकता है। ज्यादातर Brokers मार्जिन या लेवरेज बस Intraday Trading के लिए ही देते हैं, और बहुत कम ऐसे broker हैं जो हमें पोजीशन या स्विंग ट्रेडिंग के लिए लेवरेज देते है। साथ ही साथ दोस्तों हर स्टॉक पर मार्जिन अलग अलग होता है।

Brokers हमें मार्जिन क्यों देते हैं उनका क्या फायदा होता है?

क्योंकि Broker हर Buy और Sell आर्डर पर Brokerage लेते है और Brokerage Buy और Sell किये गए स्टॉक की टोटल वैल्यू पर लगती है। अगर किसी Broker का Commission एक परसेंट है और हम टोटल 100 रूपये के एक स्टॉक Buy करते हैं। तो वो ब्रोकर हमसे 100 रूपये का 1% यानी 1 रुपया का Brokerage चार्ज करेगा।

इसे भी पढ़ें।

पर जब हम 10 Times का मार्जिन लेकर 100 रूपये मे 1000 रूपये के Share खरीदते हैं तो अब ब्रोकरेज share की टोटल Buy Value to अब ब्रोकरेज Share की टोटल Buy Value यानी 1000 रूपये का 1%, मतलब 10 रूपये हो जायेगा। बस इसी वजह से, ब्रोकर्स मार्जिन या लेवरेज प्रोवाइड करते हैं। ताकि हम ज्यादा वैल्यू के स्टॉक Buy और Sell करें और ब्रोकर्स हमसे ज्यादा Brokerage ले सके।

हम Margin Trading कैसे करें?

मार्जिन ट्रेडिंग के लिए सबसे पहले हमें चाहिए Trading Account, Trading Account बनाने के बाद हमें उस account मे पैसे add करने होंगे। और फिर हम जिस भी स्टॉक मे मार्जिन ट्रेडिंग करना चाहते हैं हमें उसका मार्जिन Check करना होगा और फिर हम उस स्टॉक के मार्जिन के According इंट्राड़े ट्रेडिंग कर सकते हैं।

क्या Margin Trading करना सही है?

Margin लेकर ट्रेडिंग करना एक दोधारी तलवार के तरह होता है। हम मार्जिन ट्रेडिंग मे बहुत कम समय मे बहुत कम पैसे लगाकर बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं। पर अगर हमारा Trade गलत हुआ तो हमें बड़ा नुकसान भी हो सकता है। दोस्तों हर प्रकार के ट्रेडिंग मे बहुत रिस्क है इसलिए हम आपसे कहेंगे की ट्रेडिंग के शुरुआत के समय मे आप बिलकुल कम पैसे से शुरुआत करें।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।