जानिये क्या होता है Swing Trading कैसे कमाए कम बजट में बहुत ज्यादा पैसे कमाए स्टॉक मार्केट से?

Swing Trading एक ट्रेडिंग स्टाइल है जिसमे होने वाले Short-Term Movement से Profit बनाने की कोशिस की जाती है। Swing Trading मे आम तौर पर शेयर्स को 1दिन से लेके महीनो तक होल्ड किया जाता है। Swing Trading, Intraday Trading से अलग होता है। इंट्राडे ट्रेडिंग में जहां ट्रेड को Same Day मार्केट बंद होने से पहले एग्जिट करना होता है वही स्विंग ट्रेडिंग में शेयर्स को मिनिमम 1 दिन के लिए होल्ड करना ही पड़ता है और शेयर की होल्डिंग महीनों तक भी जा सकती है।

उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि कंपनी का शेयर प्राइस 140 रुपए से बढ़कर कुछ हफ्तों में ₹210 हो जाता है और फिर वहां पास ₹170 पर आ जाता है तो यहां पर शेयर प्राइस में ₹140 के लोगों से ₹210 के हाई तक टोटल ₹70 का मूवमेंट हुआ और इस मूवमेंट को ही हम शेयर प्राइस मे Swing Trading कहते हैं।

Swing Trading- Meaning, Objective & How Does It Work

Swing Trading कैसे किया जाता है?

Swing Trading मे ट्रेडर्स आमतौर पर शेयर प्राइस के चार्ट का एनालिसिस करते हैं क्योंकि शेयर प्राइस अपने मूवमेंट से कई तरह के चार्ट पेटर्न बनाती है और इन पैटर्न से ट्रेडर्स शेयर प्राइस में होने वाले मूवमेंट का अंदाजा लगाते हैं। पर कई बार ट्रेडर्स कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस से जुड़े न्यूज़ से भी Swing Trade करते है। जैसे अगर किसी Trader को लगता है की किसी वजह से कमपनी की क्वाटरली अर्निंग बहुत अच्छी या बहुत बुरी होने वाली है तो ऐसे मे ट्रेडर्स उस कंपनी के share मे Swing Trade कर सकता है।

Swing Trading करने पर क्या रिस्क है?

मगर दोस्तों Swing Trading में बहुत रिस्क भी होते हैं, अगर किसी ट्रेडर्स ने गलत अंदाजा किसी ट्रेड का लगा लिया तो उससे लॉस हो सकता है। Swing Trading मे Traders Shares को कुछ दिन के लिए होल्ड करते हैं, तो हो सकता है की मार्किट क्लोज होने के बाद कंपनी से रिलेटेड कोई Bad News आ जाये जिससे अगले दिन कंपनी का share क्रैश हो जाये और ट्रेडर्स को लोस्स होने लगता है।

इन रिस्क को देखते हुए ट्रेडर्स तभी Trade करते हैं जब उन्हें अपने Analysis पर पूरा भरोसा होता है। आखिर मे हम कहेंगे की हर तरीके के ट्रेडिंग मे बहुत रिस्क होता है और अगर हम ट्रेडिंग मे नये है तो हमें बिलकुल भी कम अमाउंट से ट्रेड करना चाहिए और जब तक हम लगातार Small Profit ना बना ले हमें ज्यादा अमाउंट नहीं लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।