जानिये Stock Market में Circle Of Competence क्या होता है और यह क्यों महत्वपूर्ण है?

जानिये Stock Market में Circle Of Competence क्या होता है, और यह क्यों महत्वपूर्ण है?

Stock Market मे 90% से ज्यादा लोगो को नुकसान होता है। ऐसे me क्या ऐसा कोई रूल है जिसे हम फॉलो करके loss के बदले सिर्फ Profit करें। इस मामले पे सबसे Rich Investor Warren Buffett कहते है की बिलकुल एक ऐसा रूल है जिसे फ़ॉलो करके इन्वेस्टर लॉन्ग टर्म मे पैसे बना सकते है। तो चलिए आगे की लेख मे जानते है की ऐसी कौन सी नियम है फिर उसे हम भी फॉलो करेंगे।

What is the Circle Of Competence?

Warren Buffett ने इस रूल को Circle of Competence कहा है। Competence का मतलब होता है क्षमता, Warren Buffett जिस क्षमता की बात कर रहे हैं उसका मतलब ये है की हमारे अंदर किस तरह की बिसनेस को समझने की क्षमता है। अगर हमें सिर्फ सीमेंट इंडस्ट्री की कंपनी ही समझ आती है तो हमारे Circle Of Competence के अंदर बस सीमेंट इंडस्ट्री ही है, और हम इसे Small COC (Circle of Competence) कहेंगे।

इसे भी पढ़ें।

परन्तु अगर हम पांच तरह के इंडस्ट्री को समझ पाते है तो हमारा COC बड़ा होगा। यानी हमें stock Market मे अच्छा रिटर्न्स बनाने के लिए अपना COC बड़ा करना होगा है ना? बिलकुल नहीं दोस्तों, Warren Buffett कहते है की सिर्फ एक इंडस्ट्री की COC को समझने मे सालो लग जाते है। खुद warren Buffett कहते है की 90% से ज्यादा कम्पनीज उन्हें भी समझ नहीं आती। इससे बिलकुल फरक नहीं पड़ता की हमारा COC कितना बड़ा या छोटा है फरक बस इस बात से पड़ता है की हम उसे कितनी अच्छी तरह से जानते हैं और समझते है।

How Can We Develop Our COC?

हिमालय कैपिटल के Value Investor, LiLU ने इस विषय मे सबसे अच्छी जानकारी दी है। COC डेवलप करने के लिए ऐसी इंडस्ट्री सेलेक्ट करनी चाहिए जिसमे हमने आलरेडी वर्क किया हो या जिसमे हमें काफ़ी इंटरेस्ट हो फिर उस इंडस्ट्री की एक छोटी कंपनी की स्टडी करनी चाहिए।

जैसे :

  • Company Management History?
  • What कंपनी Does?
  • What does the company manufacture and sell?
  • How many people work there?
  • How many factories do they have?
  • Company performances between 5 to 7 years?
  • Financial condition of the company?
  • Try to know more and more about the company?
  • Study a 10 year annual report of the company ‘s future?
  • Understand the company’s future growth plan?

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।