यह है भारत का सबसे महंगा शेयर कीमत जानकार हो जाईयेगा हैरान। 

भारत में आज भी बहुत कम लोग है जो शेयर मार्केट के बारे में जानते हैं, ऐसे में शेयर मार्केट में लोग कितना पैसा कमा सकते हैं वे ये कभी नहीं जान पाएंगे। हालाँकि शेयर मार्केट में गरीब से गरीब और आमिर से आमिर लोग पैसा लगाते हैं। पर शेयर मार्केट में कुछ शेयर ऐसे होते हैं, जो इतना ज्यादा महंगा होता है की कोई एक आम इंसान उसे खरीद ही नहीं पाता है। 

MRF Share Price Today – MRF Ltd Stock Price Live NSE/BSE

हालाँकि कुछ शेयर शुरवात में तो इतना महंगा नहीं होता है पर वक़्त के साथ ये शेयर इतना ज्यादा महंगा हो जाता है की जिन लोगो ने इसमें पैसा लगाया हुआ होता है उनका पैसा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। पर वही कई लोग बाद में यह अफ़सोस करते हैं की कास आज से कई साल पहले उनोहने अपना पैसा उन शेयर में लगाया होता तो आज उनका पैसा बहुत ज्यादा बढ़ चूका होता। 

आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताएँगे जो शुरवात से तो इतना महंगा नहीं था, लेकिन आज यह शेयर इतना ज्यादा महंगा हो चूका है की इसका एक शेयर खरीदने के लिए इंसान को औकात चाहिए। क्यूंकि इसका एक शेयर का दाम कुछ सौ रुपया नहीं, कुछ हजार रुपया नहीं बल्कि एक लाख रूपये से भी ज्यादा है। आइये आपको हम इस शेयर के बारे में बतलाते हैं। 

इस शेयर का नाम है MRF Ltd. अभी इसके एक शेयर का दाम है 1,05,877.20 INR – 08 अगस्त 2023 तक। यांकी की इसका एक शेयर का दाम अभी एक लाख रूपये से भी ज्यादा है। आपको बता दें की यह शेयर का दाम 2003 में तकरीबन 900 रुपये था। और आज इसका दाम 01 लाख रूपये है। सोचिये अगर आप पिता या पेरेंट्स में से किसी भी सदस्य ने अगर स्टॉक मार्केट में उस समय 01 लाख रूपये या फिर दस हजार रूपये भी लगा दिया होता है तो आज उसके वैल्यू करोडो में होती। 

जी हाँ जिस भी व्यक्ति ने मान लीजिये 2003 में इस शेयर में मान लीजिये एक लाख रूपये का शेयर ख़रीदा होगा, उनको तकीरबन MRF के 100 शेयर मिले होंगे। और अगर आज तक उनोहने इस शेयर को नहीं बेचा होगा तो ऐसे में आज उनके पास वो शेयर की वैल्यू एक 01 करोड़ रूपये हो चुकी होगी। ऐसे में अगर वे रिटायरमेंट भी करें तो वे जिंदगी भर बैठे कर शायद आराम से अपना जीवंन बिता सकेंगे। 

ऐसे में शेयर मार्केट में इतना पैसा है की आप सोच भी नहीं सकते हैं। शेयर मार्केट एक रिस्क का गेम है, पर यह एक दिमाग का खेल है। मैं यह नहीं कहता हूँ की आप हर बार प्रॉफिट ही कमाओगे, लेकिन आप अगर इसका खेल को अच्छे से समझ लेते हैं, तो आप इतना ज्यादा दौलत कमा सकते हैं की शायद अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा। अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो आप Zerodha Platform का इस्तेमाल कीजिय्ये क्यूंकि यह सबसे अच्छा और सबसे कम Hidden Charges लेने वाला App है। इसमें आपको केवल एक साल में कुछ पैसे कटेंगे, और करोडो लोग – इसी एप्प का इस्तेमाल करते हैं। 

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।