SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली, अच्छे प्रदर्शन के साथ रहा 7.09 गुना सब्सक्राइब।

SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली, अच्छे प्रदर्शन के साथ रहा 7.09 गुना सब्सक्राइब।

SBFC Finance IPO: स्मॉल बिज़नेस फिन क्रेडिट (Small Business Fin Credit (SBFC)) एक भारतीय नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जोकि MSME को सेक्योर्ड रूप से बिजनेस के लिए कर्ज देती है। हाल ही में SBFC Finance कंपनी ने 4 अगस्त 2023 को अपने कंपनी के नतीजे जारी किए हैं जिसके अनुसार कंपनी ने यह बताया है कि SBFC Finance द्वारा ऑफर किए गए IPO में आज के दिन निवेशकों का बहुत ही अच्छा Response देखने को मिला है।

SBFC Finance द्वारा जारी किए गए IPO के दूसरे दिन भी निवेशकों ने जमकर बोली लगाई है, जिसके साथ ही कंपनी को दूसरे दिन बोली खत्म होने तक 94.6 करोड़ शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। SBFC Finance का IPO 7 अगस्त को खत्म होगा, जिसके लिए कंपनी ने अपने प्रति शेयर का भाव 54 से 57 रुपए निर्धारित किया है। इसके अलावा SBFC Finance के IPO का आधा हिस्सा QIB, 10 प्रतिशत NII और 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है।

SBFC Finance के IPO में अभी तक 7.09 गुना सब्सक्रिप्शन हो चुका है। जिसमें कंपनी का सबसे ज्यादा बोली Non Institutional Investors (NII) की रही है और SBFC Finance के IPO में NII द्वारा अपने लिए आरक्षित किए गए शेयरों के हिस्सों का करीबन 12.95 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

इसके अलावा रिटेल निवेशकों द्वारा कंपनी के IPO में 4.93 गुना बोली लगाया गया है। और वही Qualified Institutional Investors (QII) द्वारा अपने हिस्सों के शेयर्स के लिए करीबन 6.71 गुना बोली लगाया गया है। और इसके साथ ही कर्मचारियों के लिए 10.25 करोड़ रुपये के अलग से रखे गए शेयरों में से 2.44 गुना बोली लगाया गया है।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।