अगर आप भी अपने रूपये को अन्य देशो के करेंसी में एक्सचेंज करना चाहते हैं तो अपनाये ये तरीके।

दोस्तों बहुत से लोगो को विदेशी मुद्राओ को अपने पर्श में रखने के बहुत ज्यादा शौक होता है। पर करेंसी एक्सचेंज कैसे की जाती है उसके बारे में जानकारी नहीं होता है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की कैसे आप या कोई भी इंसान महज इन स्टेप्स को फॉलो कर के भारतीय रूपये को अन्य देशो की करेंसी में एक्सचेंज करवा सकते हैं। 

बैंक द्वारा कराये अपने करेंसी का एक्सचेंज। 

करेंसी एक्सचेंज कराने का सबसे अच्छा तरीका यह है की आप बैंक की मदद से अपने करेंसी को एक्सचेंज करवा सकते हैं। इसके लिए सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है की आपको कुछ डॉक्यूमेंट जरुरी रूप से जमा करना होगा। तभी आपको आपके करेंसी को बदल कर अन्य देश की करेंसी यानी मुद्रा को दिया जायेगा। 

करेंसी एक्सचेंज करवाने के लिए जरूर दस्तावेज। 

  • पासपोर्ट साइज फोटो। 
  • उस देश की वीजा। 
  • रिटर्निंग प्लैन टिकट। 
  • आवेदन फॉर्म। 

ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए। 

दोस्तों अगर आप बैंक के द्वारा करेंसी को एक्सचेंज नहीं करवाना चाहते हैं तो ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने भारतीय रूपये को अन्य देशो की करेंसी में एक्सचेंज करवा सकते हैं। हालाँकि ट्रेवल एजेंसी आपको कुछ ज्यादा पैसे मांगे, पर आप बहुत ज्यादा पैसे ना दें, हालाँकि अगर आपको इमरजेंसी है तभी आप ट्रेवल एजेंसी की मदद ले, अन्यथा अगर आपके पास समय है तो आप बैंक से ही करेंसी को एक्सचेंज करवा लें। 

इसे भी पढ़ें।

एयरपोर्ट पर कराये करेंसी एक्सचेंज। 

करेंसी एक्सचेंज करने के लिए आप एयरपोर्ट का भी मदद ले सकते हैं। इसका मतलब यह है की हर एक एयरपोर्ट पे कुछ करेंसी एक्सचेंज होते हैं। जहाँ पर ट्रैवलर करेंसी को एक्सचेंज करवा सकते हैं। हालाँकि एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज करवाना बहुत ही महंगा होता है। इसलिए आप इस बात का ध्यान जरूर रखे की अगर आपको इमर्जेन्सी में ट्रेवल करना है तभी आप एयरपोर्ट पर करेंसी को एक्सचेंज को करवाए। अन्यथा आप बैंक का ही सहारा ले या फिर ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए। 

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।