स्टॉक मार्केट एक ऐसी जगह है जो रातोरात मोटा मुनाफा दे सकती है लेकिन इसके बावजूद भी अक्सर लोग इसके कमाई का ज़रिआ नही बनाते।

इसका एक कारण होता है की उन्हें सही स्टॉक्स की पहचान नहीं होती।

इन्वेस्टमेंट के समय जल्दबाजी करने से अधिकांश निवेशक को निराशा होती है आने वाले समय में।

मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अच्छी तरह जानकारी ले लेनी चाहिए और पूरी तरह मूल भाव करके ही इन्वेस्ट करना चाहिए।

आइए जानते है इसी 20 कंपनियों के बारे में जिनमे इन्वेस्टमेंट आपको काफी फलदाई साबित हो सकता है।

1. Krsnaa Diagnostics

यह कंपनी भारत की जानी मानी रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी डायग्नोस्टिक सर्विसेज प्रोवाइडर में से एक है।

2. Apollo Pharmacy

अपोलो फार्मेसी अपोलो हॉस्पिटल्स का ही एक हिस्सा है जो एशिया की सबसे बड़ी हेल्थ के कंपनीज में से एक है।

3. L&T Finance Holdings

कोरोना के चलते बहुत से बड़े–बड़े बिजनेस भी विफल हो गए और इसके कारण लोन लेना लोगो का एकमात्र सहारा था। इस कारण L&T Finance Holdings एक सफल बिजनेस बना।

4. TATA Projects

बहुत से बिजनेस मार्केट में आते हैं और विफल हो जाते हैं परंतु कंस्ट्रक्शन का बिजनेस एक ऐसा है जो सदाबहार है। टाटा प्रोजेक्ट्स भी एक ऐसी ही कंस्ट्रक्शन कंपनी है।

5. Cipla Limited

भारत की टॉप फार्मेसी कंपनीज में से एक है और इस का टोटल रिवेन्यू 21,726 करोड़ का है। इस कंपनी का स्टॉक प्राइस 0.16% से भड़ा है और अब ₹1030.80 से भड़कर ₹1037.50 का हो गया है।

ये 05 शेयर्स आने वाले समय में इन्वेस्टर्स को बहुत ज्यादा मुनाफा देगी। 

ये 05 स्टॉक क्यों मार्केट में अच्छा परफॉर्म करेगी जानने के लिए Learn More पर Click कीजिये।