4 अगस्त से 8 अगस्त तक के लिए खुलेगा Concord Biotech का IPO
कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड (सीबीएल) भारत की एक जैव प्रौद्योगिकी कंपनी है।
कॉनकॉर्ड बायोटेक कंपनी द्वारा यह ऐलान किया कि कंपनी का (IPO) अगले हफ्ते के 4 तारीख से ओपन किया जाएगा और 8 अगस्त तक लगाई जाएगी।
यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित रहेगा।
इस आईपीओ के अंतर्गत कंपनी अपने 2.09 करोड़ इक्विटी शेयर को ऑफर फॉर सेल के लिए रखेगी।
कंपनी ने अपने आईपीओ में से 10, 000 शेयरों को अपने कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखी है।
इसके अलावा कंपनी ने अपने आईपीओ का 50 फ़ीसदी हिस्सा QIB के लिए आरक्षित रखी है।
Concord Biotech के IPO के बारे मैं और जानने के लिए View more पर क्लिक करे।
View more