साल 2020 में 58,000₹ का यह शेयर, केवल तीन साल में पहुंचा 01 लाख रुपये, जानिए क्या हैँ नाम?

MRF Ltd. (Madras Rubber Factory Limited) भारत में टायर की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है। 

जिसका भारत में टायर इंडस्ट्री का मार्केट करीबन 60,000 करोड रुपए का है।

1993 में एमआरएफ टायर लिमिटेड कंपनी के एक शेयर की कीमत करीब 11 रुपये थी। 

हाल ही में एमआरएफ टायर कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष के तिमाही महीने के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। 

एमआरएफ लिमिटेड कंपनी की बिक्री पिछले 10 वर्षों में लगभग दोगुनी हो गई है, जो 6.5% सीएजीआर है।

पिछले साल के इसी तिमाही महीने में कंपनी की बिक्री करीबन 5370.83 करोड़ रुपए थी।

MRF कंपनी के स्टॉक के बारे मैं और जानने के लिए View more पर क्लिक करे।