Canara Bank Q1 results: जून तिमाही महीने के नतीजे जारी, नेट प्रॉफिट में 74.8% बढ़ोतरी के साथ ऐसेट क्वालिटी में सुधार।

Canara Bank भारत की एक प्रमुख वाणिज्यिक बैंक मे से एक है। 

Canara bank स्वदेशी और भारत का तीसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भी है।

पिछले 1 सालों में केनरा बैंक के शेयर में 58 फ़ीसदी से अधिक रिटर्न्स देखने को मिला है।

हाल ही में जारी किए गए नतीजों के अनुसार 74.8 फ़ीसदी बढ़ोतरी के साथ बैंक का सालाना मुनाफा 3534.8 करोड रुपए पर पहुंचा। 

केनरा बैंक के 30 जून 2023 को खत्म हुई पहली तिमाही महीने में 3256.2 करोड़ रुपए के मुनाफा का अनुमान लगाया गया था। 

इसके साथ ही केनरा बैंक के ब्याज से होने वाली कमाई में भी सालाना आधार पर काफी तेजी आई।

Canara Bank Q1 results: जून तिमाही महीने के नतीजे के बारे मैं और जानने के लिए View more पर क्लिक करे।