गारमेंट बिजनेस कि कैसे शुरुआत करें?
आप बड़े अस्तर पर गारमेंट बिजनेस खोलना चाहते हैं तो 300000 से 400000 की जरूरत पड़ सकती है।
गारमेंट बिजनेस खोल कर महीने के 50000 से 60000 आराम से कमा सकते हैं।
गारमेंट बिजनेस में कपड़ा आप होलसेल मार्केट से ले सकते हैं।
गारमेंट बिजनेस खोलने के लिए सबसे जरूरी होता है एक ट्रेड लाइसेंस।
मार्केट रिसर्च के बाद अच्छे सप्लायर को ढूंढना होगा।
आप अपनी शॉप की लोकेशन किसी ऐसी जगह पर लीजिए, जहां आते जाते लोगों की नजर आपकी दुकान पर पड़ेगी।
गारमेंट बिजनेस कि कैसे शुरुआत करें जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।