अगर आप भी अपने रूपये को अन्य देशो के करेंसी में एक्सचेंज करना चाहते हैं तो अपनाये ये तरीके।

दोस्तों बहुत से लोगो को विदेशी मुद्राओ को अपने पर्श में रखने के बहुत ज्यादा शौक होता है।

पर करेंसी एक्सचेंज कैसे की जाती है उसके बारे में जानकारी नहीं होता है।

ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की कैसे आप या कोई भी इंसान महज इन स्टेप्स को फॉलो कर के भारतीय रूपये को अन्य देशो की करेंसी में एक्सचेंज करवा सकते हैं।

बैंक द्वारा कराये अपने करेंसी का एक्सचेंज।

करेंसी एक्सचेंज कराने का सबसे अच्छा तरीका यह है की आप बैंक की मदद से अपने करेंसी को एक्सचेंज करवा सकते हैं।

इसके लिए सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है की आपको कुछ डॉक्यूमेंट जरुरी रूप से जमा करना होगा।

तभी आपको आपके करेंसी को बदल कर अन्य देश की करेंसी यानी मुद्रा को दिया जायेगा।

करेंसी एक्सचेंज करवाने के लिए जरूर दस्तावेज।

– पासपोर्ट साइज फोटो। – उस देश की वीजा। – रिटर्निंग प्लैन टिकट। – आवेदन फॉर्म।

करेंसी एक्सचेंज करनवाने के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करें, या फिर लिंक पर क्लिक करें। 

+918207574090