बैंक का जून तिमाही महीना रहा शानदार, 61 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ मुनाफा पहुंचा 765 करोड़ रुपये, ऐसेट क्वालिटी में भी सुधार।
IDFC First Bank भारत की प्रमुख बैंकिंग कंपनी में से एक है।
हाल ही में वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले तिमाही महीने के नतीजे जारी कर दिए हैं।
बैंक को इस जून तिमाही महीने में करीबन 61.3 फ़ीसदी का बड़ा मुनाफा हुआ है।
साथ ही बैंक का यह प्रॉफिट 475 करोड रुपए से बढ़कर 765 करोड रुपए पर पहुंच गया है।
बैंक द्वारा जून तिमाही महीने के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बैंक का नेट मार्जिन 5.77 फ़ीसदी की उछाल के साथ 6.33 फ़ीसदी रहा है।
बैंक का प्रोविजनिंग और कंटीजेंसी सालाना आधार पर 55 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ 476 करोड़ रुपए दर्ज किया है
IDBI first bank के तिमाही नतीजे जानने के लिए View more पर क्लिक करे।
View more