IDFC First Bank Q1 Result : बैंक का जून तिमाही महीना रहा शानदार, 61 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ मुनाफा पहुंचा 765 करोड़ रुपये, ऐसेट क्वालिटी में भी सुधार।

IDFC First Bank Q1 Result : बैंक का जून तिमाही महीना रहा शानदार, 61 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ मुनाफा पहुंचा 765 करोड़ रुपये, ऐसेट क्वालिटी में भी सुधार।

IDFC First Bank Q1 Result : IDFC First Bank भारत की प्रमुख बैंकिंग कंपनी में से एक है, जिसने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले तिमाही महीने के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार बैंक को इस जून तिमाही महीने में करीबन 61.3 फ़ीसदी का बड़ा मुनाफा हुआ है। जिसके साथ ही बैंक का यह प्रॉफिट 475 करोड रुपए से बढ़कर 765 करोड रुपए पर पहुंच गया है।

इसके साथ ही बैंक के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी भारी उछाल देखने को मिला है, जो कि 45 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1427 करोड रुपए रहा है। इसके साथ ही बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम की बात करें, तो यह करीबन 36 फ़ीसदी की उछाल के साथ 3745 करोड़ रुपए है।

इसे भी पढ़ें।

कैसा रहा तिमाही नतीजा?

बैंक द्वारा जून तिमाही महीने के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बैंक का नेट मार्जिन 5.77 फ़ीसदी की उछाल के साथ 6.33 फ़ीसदी रहा है। इसी के साथ जून तिमाही महीने में बैंक का प्रोविजनिंग और कंटीजेंसी सालाना आधार पर 55 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ 476 करोड़ रुपए दर्ज किया है, जबकि यह एक साल पहले करीबन 308 करोड रुपए ही था।

ऐसेट क्वालिटी में सुधार-

बैंक के ऐसेट क्वालिटी में भी भारी सुधार देखने को मिला है, जिसके साथ ही बैंक का रिटर्न ऑन असेट (ROA) सालाना आधार पर 0.97 फीसदी से बढ़कर 1.26 फीसदी हुआ और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) भी 8.96 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11.78 फीसदी रहा है। वही बैंक के ग्रॉस एनपीए पर नजर डाले तो वह 2.17 फीसदी रहा है, जबकि यह एक साल पहले के इसी तिमाही महीने में 3.36 फीसदी था। इसी के साथ बैंक का नेट एनपीए रेश्यो भी 0.70 फीसदी रहा है।

इसे भी पढ़ें।

Leave a comment

शेयर मार्केट से एक महीना में कितना परसेंट का रिटर्न मिलता है? सबसे बढ़िया स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं, और इससे कैसे पैसे कमाते हैं? SBFC Finance IPO: SBFC Finance का IPO जारी, निवेशक लगा रहे हैं जमकर बोली कंपनी का शुद्ध मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 455.45 करोड़ रुपए। कंपनी के खर्च में आई 343.89 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी, जानिये क्या है नाम? Mutual Fund से कैसे पैसे कमाते है बड़ी – बड़ी कंपनियां, जानकार हो जाएंगे हैरान? जानिये Coal India के Share में पैसा लगाना सही या नहीं? Mutual Funds ने दर्ज किया पिछले 4 सालों का सबसे अधिक आंकड़ा, निवेशक लगा रहे हैं जमकर पैसे? ट्रेवल एजेंसी के द्वारा अपने करेंसी को एक्सचेंज करवाए।