कम पैसों में शुरू करने वाले पांच सबसे बेहतर बिजनेस आइडिया

डेरी का बिजनेस - डेयरी का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा नहीं 50000 से 80000 रुपए की नीड होती है।

फैंसी चूडिय़ों का बिजनेस - इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आप पर मंथ 25000 से 30000 तक कमा सकते हो।

पापड़ बनाने का बिजनेस - इस बिजनेस में आपको 30 से 40% तक का डायरेक्ट प्रॉफिट होता है।

मूर्ति बनाने का बिजनेस - आप दिन में 20 मूर्तियां बनाते हो और एक मूर्ति में आप ₹100 भी बचा रहे हो तो आपकी डेली इनकम ₹2,000 होती है।

टिफिन सर्विस का बिजनेस - इसके लिए आपको 20000 से 25000 रुपये इन्वेस्टमेंट करने होंगे।

ये कुछ ऐसे 5 बिजनेस आइडिया है जिसे आप कम पैसों में शुरू कर सकते हैं।