Share Market एक ऐसी जगह है जहाँ लोग अपने पैसे निवेश कर के उस पैसे के Return से मुनाफा कमाते हैं।

हालाँकि Share Market एक बहुत ही Risk तरीका है पैसे से पैसे कमाने का।

अगर इंसान सही तरीके से अपने पैसो को अच्छे कंपनियों में निवेश ना करें, तो ऐसे में उनके पैसो का नुकशान भी हो सकता है।

इसी Risk को कम करता है Mutual Fund. यानी Mutual Fund एक ऐसा तरीका है

जहाँ आप अपने पैसे एक Brokerage Company को देते हैं।

और उस Brokerage Company में काम करने वाले Stock Broker आपके पैसो को अलग – अगल Company में निवेश करते हैं।

जिससे की आपका Risk कम होता है और Return की सम्भावना बढ़ जाती है।

परतु Market में कई सारे Mutual Fund Compani है।

और कभी भी हमे अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से यह समझ लेना है की हमे कितने वक़्त में कितना पैसा उस निवेश किये गए हुए Capital से चाहिए।

और इसी चीज़ का समाधान करने के लिए आपको अपने पैसे जब भी किसी Mutual Fund में निवेश करें तो आप Mutual Fund Calculator से Calculate कर लें।

जिससे की आप यह जान जाइएगा की आप Share Market से कितना Return कमा सकते हैं। और वो Return आने में कितना समय लगेगा।