आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के बाद M&M कंपनी के शेयर्स में देखने को मिली 7% की गिरावट।
m&m कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया कि वे ओपन मार्केट के जरिए भारत के निजी क्षेत्र के बैंक आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी खरीदेंगे।
M&M ग्रुप ऑफ कंपनी ने 417 करोड रुपए लगाकर आरबीएल बैंक की 3.53 फ़ीसदी हिस्सेदारी को अपने नाम कर ली।
इस फैसले से आरबीएल बैंक के शेयर में करीब 7 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।
M&M कंपनी के शेयर में एक दिन में 7% की गिरावट के साथ आज बीएसई बाजार पर 1438 रुपए पर आ गया।
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के शेयर बीएसई बाजार पर 5.89 फीसदी गिर कर 1454.60 पर पहुच गया है।
आरबीएल बैंक के शेयर 3.78 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ 238.80 रुपये पर पहुंच गया है।
M&M कंपनी के शेयर्स मैं गिरावट का कारन जानने के लिए View more पर क्लिक करे।
View more