Stock Market News: भारत के प्रमुख उद्योग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ऑफ कंपनी ने हाल ही में 26 जुलाई 2023 को यह ऐलान किया था, कि वे ओपन मार्केट के जरिए भारत के निजी क्षेत्र के बैंक आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी खरीदेंगे। जिसके साथ ही M&M ग्रुप ऑफ कंपनी ने 417 करोड रुपए लगाकर आरबीएल बैंक की 3.53 फ़ीसदी हिस्सेदारी को अपने नाम कर ली।
इसे भी पढ़ें।
इस फैसले से आरबीएल बैंक के शेयर में करीब 7 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली, जो कि बैंक के शेयर में केवल 52 हफ्तों में ही 242.20 रुपए के पार पहुंचा। M&M ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा आरबीएल बैंक में शेयर खरीदने से आरबीएल बैंक के शेयर में काफी उछाल देखने को मिला।
इसे भी पढ़ें।
- Stock Market: Dixon Tech के मुनाफे में देखने मिली 50% की बढ़ोतरी, हालांकि शेयर्स में 0.19 फ़ीसदी की गिरावट।
- Stock Market : Pharma-MedTech के लिए 5000 करोड़ रुपए की R&D योजना जारी।
लेकिन हाल ही में जारी किए गए नतीजों के अनुसार आरबीएल बैंक में शेयर खरीदने के बाद M&M कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है। M&M कंपनी के शेयर में एक दिन में 7% की गिरावट के साथ आज बीएसई बाजार पर 1438 रुपए पर आ गया।
आरबीएल बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के बाद आज पैसेंजर कारें और यूटिलिटी वेईकल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी एमएंडएम (M&M) के शेयरों में 2022 के बाद से आज एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि अभी महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के शेयर बीएसई बाजार पर 5.89 फीसदी गिर कर 1454.60 पर पहुच गया है।
जबकि वही आरबीएल बैंक के शेयर में भारी मजबूती देखने को मिल रहा है। आरबीएल बैंक के शेयर 3.78 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ 238.80 रुपये पर पहुंच गया है। बैंकिंग एम एंड एम कंपनी का कोर बिजनेस नहीं है, इसी कारण कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें।