99 स्टोर बिजनेस कैसे शुरू करें?

99 स्टोर बिजनेस कैसे शुरू करें?: आजकल लोगों में 99 स्टोर पर खरीददारी का बहुत प्रचलन बढ़ गया है और इसकी खास बात यह होती है कि यहां पर आपको सभी सामान 99 में ही मिलता है। तो भारत देश में जहां अधिकतर लोगों की आमदनी बहुत कम है वो इसलिए क्योंकि यहां पर सस्ते दामों पर बत्तियों की खरीददारी वालों की कोई कमी नहीं है। यही कारण है कि 99 स्टोर में हर समय ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है। तो अगर आप भी समय बहुत कम लागत और बहुत अधिक मुनाफे वाले बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको एटूजेड पूरी जानकारी देने वाले हैं।

आज हम आपके लिए 99 स्टोर बिजनेस प्लान लेकर आए हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि खोलने का क्या स्कोप है, क्या डिमांड है, कितने तरीके से आप 99 स्टोर खोल सकते हैं। 99 स्टोर खोलने के लिए जरूरी इंतजाम कर सकेंगे। 99 स्टोर खोलने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट होगा? कितना प्रॉफिट मार्जिन होगा? तो इस तरह से आपको इस लेख हम 99 स्टोर खोलने की पूरी जानकारी दे रहे हैं। 

99 स्टोर खोलने का बिजनेस क्या है? 

दोस्तो, 99 स्टोर बिजनेस में आपको एक शॉप खोलना होता है जिसमें आपको एक ऐसे प्रोडक्ट रखने होते हैं जो कि कस्टमर ₹99 में खरीद सके और नाइट एंड स्टोर की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि इसमें आप को आप के किराने के सामान से लेकर हेल्थ हुआ, ब्यूटी हुआ, किचन हुआ सामान आदि ₹99 में मिल जाते हैं। इसलिए ग्राहक भी ऐसे स्टोर पर जाना पसंद करते हैं तो इन प्रोडक्ट पर मुनाफा भी अच्छा होता है। जिसे आज कई लोग फुल टाइम भी कर रहे हैं। 

99 स्टोर बिजनेस का स्कोप और डिमांड कितना है?

दोस्तों अगर आप को सामान ऑनलाइन खरीदते हैं तो सबसे पहले आप क्या देखते हैं उस सामान की कीमत, प्राइज कॉस्ट और आप कहीं से भी खरीदारी करते हैं तो सबसे पहले आप उसकी प्राइस कॉस्ट कीमती देखते हैं। इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि जब आप 99 स्टोर खोलते हैं तब कस्टमर ₹99 का सामान खरीदे क्यों नहीं आएगा। और पूरे इंडिया में 99 स्टोर का कॉन्सेप्ट बहुत धूमधाम के साथ चल रहा है। आप भी इस बिजनेस को अपने शहर या गांव में स्टार्ट कर सकते हैं। 

99 स्टोर बिजनेस खोलने के तरीके।

तो 99 स्टोर खोलने के आपके पास दो ही तरीके हैं। या तो आप खुद का 99 स्टोर खोल सकते हैं जिसे आप टॉप 99 स्टोर नाइट नाम दे सकते हैं या फिर आप 99 स्टोर की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं। अगर आपने खुद का नाइट स्टोर खोलते हैं तब आपको 99 स्टोर के प्रोडक्ट की लिस्ट आपको खुद बनानी होगी और अगर आप 99 स्टोर की फ्रेंचाइजी लेकर शुरू करते हैं तब आपको प्रोडक्ट के लिए स्टोर फ्रेंचाइजी भी देती है।

वह आपको प्रोवाइड कर देगी। अगर कॉस्ट प्राइस अगर देखें दोनों में डिफरेंस क्या है तो खुद का 99 स्टोर आप कम इन्वेस्टमेंट में भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी की फ्रेंचाइजी लेते हैं 99 स्टोर की तब आप उनके मॉडल के हिसाब से आपको इन्वेस्टमेंट करना होगा जो कि कम भी हो सकता है, ज्यादा भी हो सकता है। 

99 स्टोर बिजनेस खोलने के लिए जरूरी इंतजाम। 

सबसे पहला इंतजाम तो शॉप दुकान आपको खरीदनी होगी। जगह का सेलेक्शन इस तरीके से करना होगा जहां पर भीड़भाड़ वाला इलाका हो। क्योंकि अगर जगह अच्छी रहेगी तो बहुत ज्यादा कस्टमर आपकी दुकान पर आएंगे। इसके अलावा दूसरा जो महत्वपूर्ण पॉइंट है जिसकी आपको इंतजाम करना होगा वो है स्टाफ, कर्मचारी का सिलेक्शन। एक काउंटर पर आपको बिठाना होगा। कस्टमर को सामान देखने के लिए, दिखाने के लिए, हेल्प करने के लिए और कुछ आपको साफ सफाई के लिए कर्मचारी या हेल्पर भी लगेंगे तो इस तरीके से आपको स्टाफ कर्मचारी रखने होंगे।

तीसरे नंबर पर आपको जरूरत पड़ेगी प्रोडक्ट लिस्ट। प्रोडक्ट लिस्ट बहुत महत्वपूर्ण है कि आप कौन से प्रोडक्ट रख रहे हैं। आपके मार्केट में कौन से प्रोडक्ट की ज्यादा डिमांड है। 99 में बहुत सारे प्रोडक्ट हैं तो आप अगर छोटे लेवल पर स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको ऐसे प्रोडक्ट सेलेक्ट करना होगा जिनकी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड हो। चौथे नंबर पर आपको बिजली कनेक्शन देना होगा। बहुत अच्छे से डेकोरेशन सामने से करना होगा। अंदर भी करना होगा जिसमें बिजली का कनेक्शन तो करना ही होगा।

99 स्टोर बिजनेस कैसे शुरू करें?

इसके अलावा पांचवा आपको इंतजाम करना पड़ेगा वो भी इंटीरियर डिजाइन और बाहर का इंटीरियर आपको अच्छा करना पड़ेगा। अंदर का भी डिजाइन अच्छा करना पड़ेगा। जब ये दोनों आप अच्छे से कर लेंगे तब आप को ग्राम दुकान देखकर आएंगे और छठवां नंबर सप्लायर का चुनाव, जो प्रोडक्ट आप 99 के रख रहे हैं उनको सप्लाय कहां से किया जा रहा है तो वो आपको ढूंढना होगा। जिससे कि जब भी जिस प्रोडक्ट की ज्यादा डिमांड हो आप उस प्रोडक्ट को रख पाए। तो ये तो हुआ जरूरी इंतजाम। 

99 स्टोर बिजनेस में प्रोडक्ट कहां से खरीदें। 

दोस्तों जैसा कि मैंने अभी बताया आपको सप्लायर का आपको चुनाव करना होगा तो आपके लोकल मार्केट से ऐसे प्रोडक्ट का सिलेक्शन करना होगा जिन्हें आप आसानी से ₹99 में कुछ कमीशन के लेकर बेच पाएं। जैसे कि 75 और 80 में मिल रहा है उसको आप 99 में बेच पाएं या फिर आप दिल्ली का जो होलसेल मार्केट है वहां से बहुत सस्ते सामान खरीदकर भी ला सकते हैं। तो इस तरीके से हम प्रोडक्ट ला सकते हैं। 

99 स्टोर बिजनेस में टोटल इन्वेस्टमेंट । 

दोस्तों 99 स्टोर बिजनेस की खासियत यह है कि इसे आप छोटे लेवल पर भी ओपन कर सकते हैं या फिर बड़े लेवल पर भी इन्वेस्टमेंट करके आप इसको ओपन कर सकते हैं। 2 से 10 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट आपकी दुकान आसानी के साथ खोल सकते हैं। इसमें अगर हम देखा जाए तो प्रोडक्ट की अकेली कॉस्ट है इसमें आपको आपका कॉस्ट बताना है। आपके कर्मचारियों का, बिजली का, शॉप का यह आपको अलग से जोड़ना होगा क्योंकि आपको हर महीने लगने वाला है तो 2 से 10 लाख रुपए का सामान आसानी के साथ रख सकते हैं।

यह डिपेंड करता है आप किस लेवल पर इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, किस लेवल पर इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं। यह जो भी इन्वेस्टमेंट मैंने आपको बताए हैं। इनमें स्टाफ हुआ, बिजली हुआ, शॉप किराया हुआ। यह सब आपके बिजनेस प्लान या प्रोजेक्ट रिपोर्ट में आना चाहिए। जिससे कि आपको पूरी जानकारी हो कि कहां पर इन्वेस्टमेंट हो रहा है और कहां से पैसा प्रॉफिट में चल रहा है। 

99 स्टोर बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन। 

जहां तक कमाई का सवाल है दोस्तों अधिकतर अगर व्यापारी इस बिजनेस में 25% तक का मार्जिन आसानी के साथ कमा लेते हैं। अगर आपको अच्छा प्रोडक्ट 70 से 75 रुपए में भी लाते हैं तब आप उसे आसानी के साथ 99 में बेच सकते हैं और अगर ओवरऑल देखें अगर मान कर चलें कि एक महीने में ₹5 लाख का सामान बेचते हैं तो महीने का लगभग ₹1 लाख तक की आप कमाई कर सकते हैं। यही आगे 10 से 12 लाख रुपए का अगर आप माल बेचते हैं एक महीने में तो यह कमाई आपके दुगनी हो जाएगी। मतलब 2 लाख से 3 लाख रुपए में आप आसानी के साथ स्टोर बिजनेस में प्रॉफिट कमा सकते हैं।

FAQ:

99 स्टोर बिजनेस में कुल कितना इन्वेस्टमेंट होता है?

99 स्टोर बिजनेस में आपको कुल 5 लाख से 10 लाख तक का इन्वेस्टमेंट होता है।

99 स्टोर बिजनेस में कितना प्रॉफिट मार्जिन मिलता है?

99 स्टोर बिजनेस में आपको 25% तक प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।

99 स्टोर की खासियत क्या है?

99 स्टोर की खासियत यह है कि इस स्टोर की सारी समाने ₹99 में मिलता है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तो इस तरीके से हमने आपको बताया कि 99 स्टोर बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों यह एक बहुत ही यूनीक बिजनेस आइडिया है जिसका प्रचलन भारत में कुछ समय से हो रहा है। दोस्तों इस बिजनेस को आप आसानी से शुरू कर सकते हैं और इसमें बहुत अच्छा प्रॉफिट मार्जिन के साथ मुनाफा भी कमा सकते हैं। दोस्तों आशा करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a comment